12th Commerce Ke Baad Govt Job सबको अभी मिलेगा

Rate this post

12th commerce ke baad govt job नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है 12th commerce ke baad govt job के बारे में। एक विद्यार्थी जैसे ही अपनी 12वी की पढ़ाई पूरी कर लेता है तब उसको अपने आने वाले भविष्य और कौन से गवर्नमेंट जॉब करना है इसकी चिंता सताने लगती है कॉमर्स स्टूडेंट्स की इसी चिंता को दूर करने के लिए

आज के इस लेख में हम आपको कॉमर्स स्ट्रीम से 12वी पूरी करने के बाद कौन सी गवर्नमेंट सेक्टर्स में नौकरी मिल सकती है इसके बारे में जानकारी देंगे। यहां पर हम आपको यह भी बताएंगे की उन गवर्नमेंट जॉब में आपको कितने सैलरी मिलेगी, किस पद पर तैनाती होंगी और उसके साथ अलग से क्या क्या एडवांटेज मिलेंगे इसके बारे में बताएंगे। 

दोस्तो इंडिया के अंदर हर साल लाखों बच्चे इंटरमीडिएट की परीक्षा देते है उनमे से एक बहुत बड़ी संख्या उन छात्रों की होती है जो कॉमर्स स्ट्रीम लेकर अपनी 12th की पढ़ाई करते है। बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी के कारण ज्यादातर छात्र जल्द से जल्द नौकरी पाने की चाह रखते है।

और इसलिए जैसे ही वह नौकरी के लिए एलिजिबल हो जाते है वह जॉब के लिए एग्जाम और इंटरव्यू में शामिल होना शुरू कर देते है। जॉब के लिए ज्यादातर स्टूडेंट्स गवर्नमेंट जॉब की तरफ ही अपना रुख करते है इसका प्रमुख कारण गवर्नमेंट जॉब में मिलने वाली जॉब सिक्योरिटी, स्टेट्स, बेवरेज और लगातार मिलने वाला प्रमोशन है। 

दोस्तो भारतीय सरकार के द्वारा हर साल कई सारे अलग अलग सेक्टर्स में अलग अलग पदों के लिए जॉब को जारी किया जाता है फिर भी देश में इतनी बेरोजगारी होने के बावजूद कई सारे गवर्नमेंट जॉब्स के पद खाली रह जाते है।

इसका कारण है छात्रों को उस जॉब के लिए जरूरी रिक्वायरमेंट्स को पूरा न कर पाना। दोस्तो गवर्नमेंट जॉब में ज्यादातर कॉमर्स स्ट्रीम से जुड़ी हुई जॉब के पद ही खाली रह जाते है।

इसलिए आज हम कॉमर्स स्ट्रीम से 12th पास स्टूडेंट्स को यहां पर कुछ 12th commerce ke baad govt job के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से वह एक सिक्योर और अच्छी गवर्नमेंट जॉब प्राप्त कर सके 

Govt Job For 12th Pass Commerce Students

दोस्तो कॉमर्स स्ट्रीम से 12th पास करने वाले छात्रों के लिए गवर्नमेंट सेक्टर में बहुत सारी जॉब्स मौजूद होती है अगर छात्र उस नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा को पास कर मेरिट में आने में सफल हो जाता है तो वह उसको हासिल करने में सफल हो जाता है।

दोस्तो कॉमर्स के स्टूडेंट के लिए गवर्नमेंट जॉब में बहुत सारी अच्छी अच्छी पोस्ट पर नौकरी मौजूद है। स्टूडेंट अगर उनकी तैयारी कर लेते है तो उनको वह gov job मिल जायेगा यहां हम आपको कुछ सरकारी जॉब्स की लिस्ट बता रहे है जिनमे से आप अपने पसंद के जॉब की जानकारी ले कर उसकी तैयारी कर सकते है।

इसे भी पढ़े

12th Commerce Ke Baad Govt Job List

  • ssc stenographer grade c
  • ssc stenographer grade d
  • lower division clerk (ldc)
  • upper division clerk (udc)
  • indian air force jobs
  • indian army jobs
  • indian navy jobs
  • company secretary jobs
  • indian police constable jobs
  • indian coast guard jobs
  • data entry operator jobs
  • accounts assistant jobs
  • forest guard jobs 
  • railway group c jobs
  • railway group d jobs
  • ssc gd constable jobs
  • ssc mts
  • ssc chsl
  • postal assistant jobs
  • sorting assistant jobs
  • bank jobs
  • chartered accountant jobs

12th Commerce Ke Baad Govt Job Details

हमने आपको अभी क्लास 12 के बाद कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए गवर्नमेंट जॉब की लिस्ट को बताया है यहां पर हम ने आपको कुछ फेमस गवर्नमेंट जॉब के बारे में डिटेल से बताया है। आप इन जॉब्स के डिटेल्स के बारे में पढ़कर आप इनकी तैयारी कर सकते है।

Lower Division Clerk (LDC)

अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम से 12th पास है। तब आप के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) एक बहुत ही अच्छी गवर्नमेंट जॉब हो सकती है इस जॉब के एग्जाम को SSC के द्वारा संचालित किया जाती है। इस पोस्ट के लिए SSC के द्वारा CHSL लेवल एग्जाम को देना पड़ता है। 

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा हर साल 12th पास स्टूडेंट्स के लिए इस नौकरी को निकालने जाता है इस नौकरी के लिए स्टूडेंट्स को कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल CHSL की परीक्षा को देना पड़ता है इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके साथ ही उम्मीदवार को 12वी पास होना आवश्यक है इस परीक्षा को पास करने पर उम्मीदवार LDC के पद पर तैनात होते है उनकी मासिक सैलरी 19,000 रूपय होती है और हर 1 साल पर वह बढ़ती जाती है।

Upper division clerk (UDC)

लोअर डिवीजन क्लर्क की तरह यह भी एक बेहतरीन गवर्नमेंट जॉब है जिसको कॉमर्स स्टूडेंट्स 12th पास करने के बाद कर सकते है इसके लिए भी स्टूडेंट्स को SSC CHSL का एग्जाम देना पड़ता है। इस परीक्षा को पास करने पर उन्हे एक बेहतरीन गवर्नमेंट जॉब मिल सकता है।

अगर आप एक 12th पास स्टूडेंट्स है और एक गवर्नमेंट जॉब को खोज रहे है जिसकी सैलरी भी ज्यादा हो तो आप CHSL की परीक्षा को देकर इस नौकरी को पा सकते है। इसमें शुरुआती सैलरी 20 हजार से 25 हजार प्रति माह मिलता है। 

Postal/Sorting Assistant

Commerce 12th pass स्टूडेंट्स के लिए postal assistant और sorting assistant एक बहुत अच्छी गवर्नमेंट जॉब है postal assistant और Sorting assistant दोनो ही जॉब लगभग एक समान ही है। अगर आप किसी एक की भी जानकारी ले लेते है तो आप दोनो गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

पोस्टल असिस्टेंट या सोर्टिंग असिस्टेंट के अंदर व्यक्ति को एडमिनिस्ट्रेटिव काम करने पड़ते है उसको अपने विभाग के जरूरी डॉक्यूमेंट्स का रखखाव, डेटाबेस एंट्री करना, डाक और मेल को छाटना इत्यादि कार्य करने पड़ते है।

इस गवर्नमेंट जॉब के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना चाहिए और उसकी आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इस गवर्नमेंट जॉब की सैलरी 25 हजार रूपय प्रति माह है।

इसे भी पढ़े

Data Entry Operator

अगर आपने अपनी 12वी कॉमर्स विषय से की है और आप एक गवर्नमेंट जॉब को खोज रहे है तो आप Data entry operator की जॉब कर सकते है इस पोस्ट के लिए कई सारी पोस्ट हर साल जारी की जाती है।

इस जॉब के लिए उम्मीदवार को 12th पास होना आवश्यक है और उसकी उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी आवश्यक है। इस गवर्नमेंट जॉब के अंदर व्यक्ति को 15 हजार से 20 हजार रुपए प्रति माह मिलता है।

Accounts Assistant in Public Sector

अगर आप कॉमर्स सब्जेक्ट से 12th पास है और गवर्नमेंट जॉब को खोज रहे हैं तो आपको account assistant की जॉब को करना चाहिए। यह एक ऐसी गवर्नमेंट जॉब है जिसके अंदर आपके कॉमर्स की नॉलेज आपके बहुत काम आयेगी।

इस सरकारी नौकरी के अंदर आपको अपने संबंधित विभाग के रेगुलर फाइनेंशियल रिपोर्ट, बिल बनाना और फाइनेंस मैनेजमेंट से जुड़े कामों को करना होता है। 

Account assistant की जॉब हर एक सरकारी विभाग के द्वारा समय समय पर जारी किया जाता है। इस पोस्ट के लिए आवेदक करने के लिए आप मिनिस्ट्री और होम अफेयर्स के मेन वेबसाइट पर जाना होगा और वहा से इस जॉब के लिए आवेदन करना होगा। 

Account assistant की जॉब के लिए आपको इसके एग्जाम को पास करना होगा इसके साथ आपकी उम्र इस जॉब के लिए 18 साल से 27 साल के बीच में होनी आवश्यक है और कंप्यूटर की जानकारी होनी भी आवश्यक है। अकाउंट असिस्टेंट के नौकरी में 25 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक महीना तनख्वाह मिलती है। 

Indian Navy jobs

अगर आप कॉमर्स 12th पास है और एक सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप indian Navy में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

भारतीय नेवी में हर साल किसी भी स्ट्रीम से 12 पास स्टूडेंट्स के लिए Senior Secondary Recruitment (SSR), Matric Recruitment (MR) जैसे जॉब्स को कंडक्ट करवाती है। 

Indian Navy के द्वारा साल में दो बार इन पोस्ट के लिए आवेदन पत्र जारी किए जाते है इस गर्वनमेंट जॉब को पाने के लिए उम्मीदवार को इसकी लिखित परीक्षा को पास करना आवश्यक है इसके साथ ही उनका शारीरिक रूप से स्वस्थ और नौकरी के लिए आवश्यक शारीरिक योग्यता का होना अनिवार्य है।

इस सरकारी नौकरी के परीक्षा को national defence academy NDA के द्वारा संचालित किया जाता है। अगर उम्मीदवार जॉब पाने में सफल हो जाता है तो उसको 25 हजार से 30 हजार रुपए प्रति माह मिलता है इसके लिए आवश्यक उम्र सीमा 18 वर्ष से 21 वर्ष होना आवश्यक है।

Ssc Stenographer Job

12वी पास स्टूडेंट्स के लिए  SSC के द्वारा हर साल स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती निकाली जाती है। इसमें दो तरह के पद पर भर्ती निकाली जाती है पहली Grade C और दूसरी Grade D दोनो ही पदों के लिए एक समान परीक्षा से गुजरना पड़ता है। 

12th पास कामर्स स्टूडेंट्स के लिए स्टेनोग्राफर की जॉब करने के लिए सबसे पहले SSC के द्वारा आयोजित stenographer की परीक्षा को पास करना आवश्यक है। इसके बाद उसे शॉर्ट हैंड की परीक्षा को भी पास करना आवश्यक है।

शॉर्ट हैंड एक संकेत लिपि है, जिसका इस्तेमाल कोर्ट, सचिवालय और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के द्वारा उनके दिए गए निर्देशों और जवाबो को लिखने के लिए किया जाता है। 

SSC stenographer की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। इसके साथ ही उसको शॉर्ट हैंड राइटिंग का अच्छा ज्ञान भी होना चाहिए।

इस जॉब में अगर उम्मीदवार को ग्रेड D की जॉब मिलती है तो 25 हजार से 30 हजार रुपए और अगर ग्रेड C की जॉब मिलती है तब 30 हजार से 35 हजार रुपए महीना सैलरी मिलती है।

Indian Defence Forces

12th पास कामर्स स्टूडेंट्स के लिए इंडियन डिफेन्स फोर्स में जॉब से बेहतरण कोई और ऑप्शन नहीं हो सकता है अगर आप ने अपनी 12वी commerce से की है तब भी आप इंडियन डिफेन्स फोर्सेज में जॉब करने के लिए योग्य है। भारतीय रक्षा बलों में 12वी पास स्टूडेंट्स के लिए गैर तकनीकी ट्रेड की जॉब हर साल निकाली जाती है। 

Indian defence forces में काम करने के लिए उम्मीदवार का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है इसके साथ ही उसके पास इंडियन डिफेन्स फोर्सेज में मांगी गई शारीरिक योग्यता का होना भी अनिवार्य है।

इंडियन डिफेन्स फोर्सेज हर 2 साल में अपनी वैकेंसी निकालती है इसके लिए नेशनल डिफेंस अकादमी NDA के द्वारा एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है। 

इंडियन डिफेन्स फोर्सेज में जॉब करने के लिए आपको NDA की परीक्षा पास करनी होगी और फिजिकल फिटनेस टेस्ट को पास करना होगा।

इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होना भी आवश्यक है। इंडियन डिफेन्स फोर्सेज में जॉब लग जाने पर शुरुआती मासिक सैलरी 30 हजार से 35 हजार रुपए होती है।

इंडियन पुलिस कांस्टेबल (indian Police Constable)

12th पास करने वाले कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए पुलिस विभाग  में भी जॉब करने का विकल्प मौजूद है अगर आप को पुलिस की जॉब अच्छी लगती है पर कॉमर्स से 12th pass होने के कारण आप सोचते है की वह पुलिस की नौकरी नहीं कर सकते तो ऐसा नही है वह भी इस नौकरी को कर सकते है।

पुलिस विभाग में 12th पास स्टूडेंट्स के लिए कांस्टेबल के पदों पर हर साल कई हजार भर्तियां निकलती है। पुलिस कांस्टेबल की नौकरी करने के लिए सबसे पहले आपको उसके लिए एक लिखित परीक्षा को पास करना होगा।

उसके बाद आपकी फिजिकल फिटनेस का टेस्ट होगा अगर आप उसमे भी पास हो जाते है तब आपका मेडिकल टेस्ट होगा और उसके बाद आप पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पा सकते है।

12th पास कामर्स स्टूडेंट्स के लिए पुलिस कांस्टेबल की नौकरी करने के लिए उसकी उम्र 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इस गवर्नमेंट जॉब में 25 हजार रुपए प्रति माह से वेतन दिया जाता है। जो हर एक दो सालो में बढ़ता रहता है। 

12th Commerce Ke Baad Govt Job से जुड़ी FAQ

12th पास स्टूडेंट्स के लिए गवर्नमेंट जॉब 

12th पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए गवर्नमेंट सेक्टर में बहुत सारी अच्छी अच्छी पोस्ट पर नौकरियां होती है जैसे – इंडियन डिफेन्स फोर्स, इंडियन पुलिस, LDC और UDC के जॉब्स और SSC के द्वारा जारी किए गए जॉब्स इत्यादि

12th पास करने के बाद कॉमर्स स्टूडेंट्स कौन सा करियर चुने?

12th पास करके कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए उनके करियर में बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है। जैसे – B.COM ; BBS; BMS ; CA; MBA इत्यादि

12th पास कामर्स स्टूडेंट्स के लिए सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब कौन सी है?

12वी पास कामर्स स्टूडेंट्स के लिए सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब निम्न है –

ssc stenographer grade c, account assistant, forest guard, railway job इत्यादि।

12th पास के बाद कॉमर्स स्टूडेंट्स बैंक में कौन सी जॉब कर सकते है?

12th पास कामर्स स्टूडेंट्स को बैंक में clerk, peon, office staff और data entry operator की जॉब कर सकता है।

12th के बाद कॉमर्स स्टूडेंट्स कौन कौन सी सरकारी नौकरी कर सकते है?

12th पास कामर्स स्टूडेंट्स निम्न सरकारी नौकरी में भाग ले सकते है और उन्हें कर सकते है।

SSC stenographer grade C & grade D; LDC, UDC;  Indian defense forces; Company Secretary jobs; Indian Police jobs; Indian Coast Guard jobs;  Data Entry Operator jobs; Accounts Assistant jobs; Forest Guard jobs;  Railway group C & D jobs; SSC MTS, CHSL, Postal assistant, Sorting assistant jobs; Bank jobs; Chartered accountant jobs इत्यादि

निष्कर्ष

अपलोग ये लेख के माध्यम से पूरी जानकारियां अच्छा से समझ में आ गया होगा और ये जानकारी आपके लिए बहोत मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इसी तरह और भी बहोत सारी जानकारियां जानना चाहते है तो हमारी ये ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारियां जान सकते हैं

और ये 12th Commerce Ke Baad Govt Job लेख के द्वारा आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट में जरूर पूछिए ताकि हम आपकी सहायता कर सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment