अब इंडिया के अंदर सभी लोग डायरेक्ट फोन के द्वारा पेमेंट भेज रहे है और रिसीव कर रहे है हमारे देश के अंदर भारत सरकार ने जब से यूपीआई सेवा जारी की है तब से इंडिया के मार्केट में बहुत से ऐसे ऐप्स आ गए है जो डायरेक्ट फोन से ही मनी ट्रांसफर, लोन, इंश्योरेंस, मनी विड्रॉ जैसे कामो को फोन से ही कर देते है।
दोस्तो Airtel Payment Bank भी एक डिजिटल पेमेंट बैंक है दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको Airtel Payment Bank से जुड़ी सारी जानकारी देंगे अगर आपको जानना है, की Airtel Payment Bank Kya Hai; How To Check Airtel Payment Bank Balance; Airtel Payment Bank Ifsc Code Kya Hai; और Airtel Payment Bank Kaise Khole तो आप ये आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना
Airtel Payment Bank Kya Hai और Airtel Payment Bank Kaise Khole
भारती एयरटेल, एक इंडियन टेलीकॉम कंपनी है। Airtel Payment Bank भारती एयरटेल की ही एक सब कंपनी है दोस्तो Bharti Airtel कंपनी फिक्स्ड लाइन सेवा और ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करती है दोस्तो एयरटेल कंपनी के मालिक सुनील भारती मित्तल है।
इन्होंने भारती एयरटेल कंपनी की शुरुआत दिल्ली से की थी भारत में कुछ ही समय के अंदर भारती एयरटेल कंपनी ने अपने अच्छे नेटवर्क और हार्डवर्क की मदद से 20 लाख कस्टमर्स तक अपनी पहुंच बना ली।
और ऐसा करने वाली यह भारत की पहली कंपनी बनी Bharti Airtel आज के समय में ब्रॉडबैंड सेवा, टेलीविजन सेवा, मोबाइल सेवा इत्यादि बहुत से सर्विसेज देश भर में दे रही है।
दोस्तो Airtel Payment Bank की शुरुआत भारत में 2017 में हुई थी यह भारत का ऐसा पहला पेमेंट बैंक था जिसको इंडिया के RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के द्वारा सबसे पहले पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला था।
दोस्तो Airtel Payment Bank एक ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्रदान करने वाला प्लेटफार्म है Airtel Payment Bank के मालिक सुनील मित्तल है और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
Airtel Ka Ceo Kaun Hai
दोस्तो आज के समय में सुनील भारती मित्तल ही एयरटेल टेलीकॉम कंपनी के CEO और मालिक है इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत सन 1995 में दिल्ली के अंदर की थी उनकी हार्डवर्क ले बदौलत ही यह कंपनी आज के समय इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है
इसके अलावा आज Bharti Airtel इंडिया के अलावा अफ्रीका सहित कई और देशों में अपना बिजनेस कर रही है।
Airtel Payment Bank Me Account Kaise Khole
दोस्तो अगर आप को जानना है कि Airtel Payment Bank Account Kaise Khole तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा यहां पर हम आपको बताएंगे की आप को कैसे एयरटेल पेमेंट बैंक में Khata Kholna है
दोस्तो Airtel Payment Bank Account Kaise Khole को खोलने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- दोस्तो आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- दोस्तो इसके बाद आपको ऐप को खोल लेना है और उसके अंदर अपना मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना होगा।
- दोस्तो वेरिफाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को डालना होगा इसके बाद उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और आपका नंबर ऑटोमैटिक रजिस्टर हो जायेगा।
- इसके बाद आपको अपना असली नाम जो आधार कार्ड, या पैन कार्ड पर लिखा हो उसको भरना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद दोस्तो आपको डिवाइस परमिशन को Allow कर देना है।
- दोस्तो अब आपको एयरटेल पेमेंट बैंक पर अकाउंट को ऑनलाइन करवाने के लिए Get wallet पर क्लिक करके डिटेल को भर देना है।
- इसके अंदर आपको Account Open Karne Ke Liye Application मिलेगा।
- इस एप्लीकेशन के अंदर आपको डिटेल्स में निम्न चीजों को भरना है।
- First name – अपना पहला नाम
- Surname – अपना अंतिम नाम
- Date of Birth – अपना जन्म तारीख
- Email id – ईमेल आईडी को भरना है।
- Pin Code – आपको अपने परमानेंट एड्रेस का पिन कोड को भरना है।
- Identity Proof – आपको अपना एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस को अपलोड करना है।
- इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन को पढ़ कर उसको क्लिक कर देना है यहां पर आपका नंबर जिसे आपने रजिस्टर करते हुए भरा था वही पहले से ही भरा होगा।
- इसके बाद नीचे Continue पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Airtel Payment Bank पर Airtel Wallet से ट्रांजेक्शन करने के लिए चार अंको का पिन सेट करना होगा।
- आपको अपने मोबाइल रिचार्ज, और वॉलेट बैलेंस को यूज करने के लिए चार अंको का भी पिन बनाना होगा।
- फिर आपको Done के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको ओटीपी की जगह पर डाल कर कन्फर्म कर देना है।
- अब आपका Airtel Wallet चालू हो जायेगा।
- अब आपको Back बटन दबा कर वापस Home पर चले जाना है।
- एयरटेल पेमेंट बैंक पर आपको Home पर आने के बाद आपको Wallet बटन पर क्लिक करना है।
- वॉलेट पर जाने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है यहां पर आपको Saving Account का बटन मिलेगा आपको उसे क्लिक करना है।
- दोस्तो Airtel Payment Bank में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट को खोलने के लिए आपको Get Started पर क्लिक करना है।
- अब आपको Airtel Payment Bank में अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को डालना होगा फिर चेक बॉक्स पर टिक करके Next बटन पर क्लिक करना है।
- आधार कार्ड नंबर को डालने के बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंको का एक ओटीपी आएगा।
- फिर वो OTP डालने के बाद आपको Next के बटन पर Click करना देना है।
- इतना करने के बाद आपका Airtel Payment Bank में Saving Account खुल जायेगा।
दोस्तो यहां पर हमने Airtel Payment Bank Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी दे दी है आपको यहां पर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करते हुए चले जाना है और आपका Airtel Payment Bank Account खुल जायेगा।
Bank Account Kholne Ke Liye Kya Kya Documents Chahiye
दोस्तो अगर आपको Airtel Payment Bank Kaise Khole इसके बारे में जानना है और Airtel Payment Bank में Bank Account Kholne Ke Liye Kya Kya Documents Chahiye तो उसको आप यहां से पता कर सकते है यहां पर हमने Bank Account Open Karne Ke Liye Document को बताया है।
- Pan Card
- Aadhar Card
- Mobile Number
- Email Id
Airtel Payment Bank Balance Check Number
दोस्तो अगर आप Airtel Payment Bank Kaise Khole यह खोज रहे है तो आपने यह जरूर खोजा होगा की Airtel Ka Balance Check Karne Ka Number कैसे पता करे उनके लिए यहां हम बता दे की आप Airtel Thanks App की मदद से ही अपना बैंक बैलेंस देख सकते है यहां से आप सीधे Check Balance पर जा कर बैलेंस जान सकते है।
दोस्तो इसके अलावा आप USSD नंबर के जरिए भी Airtel Payment Bank का बैंक बैलेंस देख सकते है इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *400# को डायल करना है इसके अलावा आप Airtel Payment Bank Balance Enquiry Number: 8800688006 से भी सीधे बात कर के अपना बैंक बैलेंस जान सकते है।
Airtel Payment Bank Referral Code
दोस्तो अगर आप Airtel Payment Bank Kaise Khole यह खोज रहे है तो आप Airtel Payment Bank Referral Code के बारे में भी जरूर सर्च कर रहे होगे यहां हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Airtel Payment Bank में भी रेफरल कोड होता है
यहां पर आप दूसरे व्यक्तियों के पास एयरटेल पेमेंट बैंक को रेफर कर सकते है यह ऑफर केवल भारत के व्यक्तियों के लिए है यहा से एक एयरटेल थैंक ऐप यूजर दूसरे व्यक्तियों को प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करने का लिंक भेज सकता है
अगर व्यक्ति दिए हुए लिंक से ऐप को डाउनलोड कर लेता है तो भेजने वाले व्यक्ति को कई सारे गिफ्ट वाउचर भी इनाम के रूप में मिलते है इन गिफ्ट वाउचर के साथ ही रिचार्ज और बहुत से और चीजों पर भी आपको ऑफर मिलता है।
Airtel Payment Bank Account Number and Ifsc Code
दोस्तो अगर आप Airtel Payment Bank Kaise Khole के बारे में सर्च कर रहे है तो आप Ifsc Code For Airtel Payment Bank एयरटेल बैंक के आईएफएससी कोड को भी जरूर सर्च किया होगा।
दोस्तो यहां पर हम आपको Airtel IFSC कोड देखने के तीन तरीको को बताएंगे। इन तीन तरीको से आप आसानी से एयरटेल IFSC कोड को पता कर सकते है।
- दोस्तो आप अपने संबंधित बैंक के चेक लीफ और बैंक पासबुक की जांच कर के पता कर सकते है।
- आप आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर और संबंधित बैंको के IFSC कोड की लिस्ट के अंदर खोज सकते है।
- आप एयरटेल बैंक की वेबसाइट पर ही जाकर आईएफएससी कोड को पता कर सकते है।
दोस्तो यहां पर हमने Airtel Payment Bank Ka Ifsc Code के बारे में पूरी जानकारी दे दी है इसके अलावा हम आपको Account Number Kitne Digit Ka Hota Hai यह भी बता दिया है दोस्तो Airtel Payment Bank का Account Number 10 अंको का होता है
और यह वही नंबर होता है जिसको आपने एयरटेल थैंक्स ऐप के रजिस्टर के वक्त इस्तेमाल किया था इसके साथ ही हमने यहा पर Airtel Payment Bank Ifsc Code Kya Hai के बारे में भी पूरी जानकारी दे दी है।
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
दोस्तो बहुत से लोग जिनको यह पता करना होता है की Airtel Payment Bank Kaise Khole उन्हे यह भी जानना होता है की Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le यहां हम आपको बताएंगे की आप एयरटेल पेमेंट बैंक से कितना और कैसे लोन ले सकते है
दोस्तो एयरटेल कंपनी ने हाल में ही अपने ग्राहकों के लिए Payment Bank की सेवा जारी की है यहां पर आप अपना अकाउंट खुलवा सकते है और ऑनलाइन डिजिटल बैंकिंग का फायदा उठा सकते है इसके अलावा भी बहुत से एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे है।
आप को एयरटेल पेमेंट बैंक के अंदर Loan की सुविधा भी मिलती है आपको यहां Airtel Payment Bank में 3 हजार रूपए से लेकर 8 लाख रुपए तक का लोन आसान किस्तों में आसानी से मिल सकता है।
इसके अलावा आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय भी मिलता है आप को Airtel Payment Bank से लोन लेने के लिए निम्न योग्यता का होना जरूरी है।
- लोन लेने वाला व्यक्ति एक भारतीय हो।
- आवेदक कर्ता की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक कर्ता का Airtel Payment Bank में खाता होना चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 के उपर होना आवश्यक है।
- आवेदक के पास आय का सोर्स होना आवश्यक है।
- आवेदक को सेल्फ इंप्लायड होना आवश्यक है।
- आवेदक को 1 लाख से ऊपर का loan लेने के लिए ITR और GST बिल देने की जरूरत पड़ेगी।
Atal Pension Yojana Airtel Payment Bank
दोस्तो अगर आपने Airtel Payment Bank Kaise खोले के बारे में सर्च किया है तो आपने एयरटेल के अंदर कई और सुविधाओ के बारे में भी सर्च किया होगा दोस्तो अगर हम आपको केंद्रीय सरकार की एक योजना के बारे में बताए तो आप Atal Pension Yojna को देख सकते है।
दोस्तो अगर आप Airtel Payment Bank का इस्तेमाल करते है और आपका एयरटेल बैंक में एक सेविंग अकाउंट है तो अब आप आसानी से अपने Airtel Payment Bank के जरिए ही Atal Pension Yojana के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है। यह बैंक भारत का पहला बैंक है जिसने इस योजना को ऑनलाइन लॉन्च किया है।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Atal Pension Yojana भारत में केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई एक पेंशन योजना है जिसके जरिए देश के अंदर असंगठित क्षेत्रो और समूहों को योजना का लाभ देना है और सामाजिक सुरक्षा को प्रदान करना है
इस योजना का लाभ 18 से लेकर 40 वर्ष के लोग ही उठा सकते है इसके अंदर उन्हें 1 हजार से लेकर 5 हजार रूपए तक का मासिक धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान करती है।
Account No Kaise Pata Kare
दोस्तो अक्सर जो लोग Airtel Payment Bank Kaise Khole यह सर्च करते है वो यह भी खोजते है की एयरटेल Payment बैंक का Account नंबर कैसे पता करे।
यह पर हम उनके लिए बता दे की उनका एयरटेल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही उनका अकाउंट नंबर होता है आप जब सबसे पहले Airtel Thanks App में रजिस्टर करते हुए नंबर डालते है जिसपर 4 अंको का ओटीपी आता है वही नंबर आपका अकाउंट नंबर होता है।
Account Number Kitne Ank Ka Hota Hai
दोस्तो जो लोग Airtel Payment Bank Kaise Khole यह सर्च करते है उन लोगो का अक्सर ये सवाल होता है की एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर कितने अंक का और क्या होता है
यहां पर हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Airtel Payment Bank का अकाउंट नंबर 10 अंको का होता है आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही आपका Account Number होता है यह मोबाइल नंबर वही होता है जिसपर आप शुरुआत में ओटीपी के द्वारा रजिस्टर्ड करते है।
Paytm Account Open Kaise Kare
दोस्तो अगर आपने Airtel Payment Bank Kaise Khole के बारे में सर्च किया है तो आपने पेटीएम अकाउंट कैसे खोले के बारे में में भी जरूर सर्च किया होगा दोस्तो अगर आप पेटीएम अकाउंट को कैसे बनाए और Paytm Kaise Kholte Hain के बारे में जानना है तो आप यहां से आप ये जान सकते है।
- आपको सबसे पहले पेटीएम ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
- फिर आपको Login पे Click कर देना है।
- इसके बाद आपको Create New Account पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और रजिस्टर कर लेना है।
- अब एक ओटीपी आएगा उसको भरना है।
- अब आपको अपना First Name, Last Name, Date of Birth इत्यादि जानकारी को भर देना है।
अब कन्फर्म पर क्लिक कर देना है आपका Paytm अकाउंट बन जायेगा।
Airtel Payment Bank Kaise Khole से जुड़ी FAQ
एयरटेल पेमेंट बैंक में कितना कमीशन मिलता है?
दोस्तो कोई भी एयरटेल पेमेंट बैंक के यूजर 1 लाख या इससे कम एयरटेल बैंक में पैसा रखती है तब 0.015% कमीशन मिलता है और अगर कोई यूजर 1 लाख या इससे जायदा एयरटेल बैंक में पैसा रखता है तो 0.10% कमीशन मिलता है
एयरटेल पेमेंट बैंक की आईडी कैसे ले?
आपको एयरटेल पेमेंट बैंक रिटेलर लेने के लिए आपके अपने नजदीकी एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर से कांटेकक्ट करना पायेगा क्युकी जो एयरटेल के साथ में काम करता है वही को एयरटेल पेमेंट बैंक का CSP मिलती है आपको एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए लापू नंबर पे एयरटेल पेमेंट बैंक का Service मिलेगा
एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कौन खोल सकता है?
आपको Biometric Authentication के जरिए एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जरूरत परती है आप किसी भी बैंक के सखा में जाकर फॉर्म भर के अकाउंट ओपन कर सकते है
क्या मैं नाबालिग का एयरटेल पेमेंट बैंक खोल सकता हूं?
दोस्तो Airtel Payment Bank खाता खुलाने के लिए कम से कम आपका उमर 18 वर्ष से जायदा होनी चाहिए और नाबालिक हो तो नाबालिक के माता पिता Legal Guardian के मुताबिक नाबालिक के नाम पे खाता खोल सकता है
क्या एयरटेल पेमेंट बैंक फ्री है?
दोस्तो यह बैंक 1 ईयर का विमान भी देती है किसी भी तरह का दुर्घटना होने पर 1 लाख का बीमा फ्री में मिलता है और यह बैंक में एकाउंट ओपन का कोई भी चार्ज नहीं है जीरो बैलेंस में खाता खुल जाता है
एयरटेल बैंक से क्या लाभ है?
दोस्तो कोई भी बैंक के खाताधारक माइक्रो ATM को अपने अगल बगल के बैंकिंग पॉइंट्स का यूज करके एयरटेल पेमेंट बैंक का पैसे निकाल सकते है और कोई भी बैंक का डेबिट कार्ड यूज करके खाते का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
निष्कर्ष
अपलोग Airtel Payment Bank Kaise Khole के बाड़े में ये लेख के माध्यम से पूरी जानकारियां अच्छा से समझ में आ गया होगा और ये जानकारी आपके लिए Airtel Payment Bank Kaise Khole को जानने में बहोत मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इसी तरह और भी बहोत सारी जानकारियां जानना चाहते है
और पैसा कमाना चाहते है तो हमारी ये ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारियां जान सकते हैं और इस लेख के द्वारा आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट में जरूर पूछिए ताकि हम आपकी सहायता कर सके।