2023 में Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye (पूरी जानकारी)

5/5 - (1 vote)

Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye आज हम बात करने वाले है की दोस्तो आपने पेटीएम का नाम तो जरूर सुना होगा और इसको इस्तेमाल भी किया होगा आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Paytm से जुड़े सभी फैक्ट्स और टेक्निक के बारे में जानकारी देंगे।

हम आपको इसमें बताएंगे की Paytm App Kya Hai, Paytm App Kaise Chalaye, Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye, Paytm Ka Ifsc Code Kya Hai, Paytm Kyc Kaise Karenइत्यादि चीजों के बारे में।

दोस्तो अगर आप भी पेटीएम से जुड़ी इन सब बातो के बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में ये सभी जानकारी मिल जायेगी इसके अलावा अगर आपको जानना है की Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर ये जान सकते है।

Paytm App Kya Hai | Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye

दोस्तो पेटीएम ऐप एक इंडियन पेमेंट ऐप है। जिसके मदद से ऑनलाइन पैसों को Send या Receive किया जा सकता है।

इसके अलावा Paytm App की मदद से आप मोबाइल रिचार्ज, उपयोगी बिल का भुगतान, इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट, ऑनलाइन शापिंग, आदि का पेमेंट,टिकेट बुकिंग कर सकते है।

इसके अलावा आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, आदि उपयोगी बिल का भुगतान भी कर सकते है। इससे आप Mutual Fund, NPS, Stock Market इत्यादि में निवेश कर सकते है।

अपने कार, बाइक, हेल्थ, आदि का इंश्योरेंस भी आप पेटीएम ऐप से कर सकते है आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को Paytm के माध्यम से चेक कर सकते है दोस्तो ये सभी पेटीएम के कुछ मुख्य सर्विसेज थी जो की Paytm अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है।

अगर बात करे पेटीएम ऐप के बारे में तो प्रेजेंट के पेटीएम ऐप के सीईओ विजय शेखर वर्मा है और पेटीएम का हेडक्वार्टर नोएडा, इंडिया में स्थित है अगर आप पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ये कर सकते है।

पेटीएम ऐप को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 4.5/5 की ग्लोबल रेटिंग मिल चुकी है इसको 16 मिलियन से अधिक लोगो ने रिव्यू भी किया है अगर बात करे पेटीएम ऐप के फीचर्स की तो आप इसको इंडिया के 11 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते है।

इसमें आपको 24/7 भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है Paytm App एक UPI आधारित पेमेंट सिस्टम है जो की 100% सुरक्षित है यह 40 से अधिक UPI बैंको को सपोर्ट करता है पेटीएम का ऑफिशियल ऐप ही Paytm Ka Atm App भी है।

Paytm App Account Kaise Banaye

दोस्तो आप में से बहुत से लोगो ने Paytm ऐप के बारे में सुना होगा अगर आप यह जानना है की Paytm Kaise Chalu Karen और Paytm Kaise Banate Hain तो इन सभी चीजों के बारे में यह पर हम बताएंगे।

  • पेटीएम ऐप को चालू करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको पेटीएम ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है।
  • जब आपका नंबर रजिस्टर हो जायेगा तब आपको अपने पेटीएम ऐप को कुछ परमिशन देने की जरूरत पड़ेगी।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा ध्यान रहे आपको अपना वही नंबर पेटीएम में रजिस्टर करना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
  • इसके बाद पेटीएम आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उनको देने के बाद आपको अपने पेटीएम के लिए एक पासवर्ड को सेट कर लेना है और वापस से लॉगिन करना है।
  • अब आपका पेटीएम अकाउंट बन जायेगा इसमें आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस इत्यादि की डिटेल भी ऑटोमैटिक आ जायेगी।
  • आप अपने प्रोफाइल के अंदर जाकर अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, और जेंडर को बदल भी सकते है। 
  • इसके साथ ही आप अपने प्रोफाइल में ही जाकर अपने ईमेल आईडी और फोटो को भी अपडेट कर सकते है।
  • अब आपका पेटीएम अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है 

यहां पर हमने आपको Paytm Kaise Banta Hai की सारी जानकारी आपको दे दी है अगर आपको यह जानना है की पेटीएम ऐप को कैसे चलाए तो आप हमारे आगे के लेख को पढ़ सकते है।

Paytm App Kaise Chalaye

दोस्तो अगर आप जानना चाहते है की Paytm Kaise Chalate Hain तो हम आपको यहां पर इसकी पूरी जानकारी देंगे पेटीएम के इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसका अकाउंट बनाने की जरुरत है।

इसके बाद बैंक अकाउंट की तरह पेटीएम वॉलेट में भी आपको पैसे को सबसे पहले जमा करना होगा जब आपके पेटीएम वॉलेट में पैसे आ जायेगे तो आप इसका इस्तेमाल इंस्टेंट पेमेंट की तरह कर सकते है। 

Credit और Debit Card से पेटीएम में पैसे कैसे Add करें।

  • आपको सबसे पहले अपना पेटीएम ऐप को खोल लेना है। 
  • इसके बाद आपको एक Add Money का ऑप्शन मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पैसे Add करने का ऑप्शन आएगा आपको जितना भी पैसा Add करना है आप उसको एड कर सकते है। 
  • इसके बाद आपको पैसे Add करने के लिए Debit या Credit कार्ड का इस्तेमाल करना है।
  • आप जो भी ऑप्शन क्लिक करेंगे उसके बाद आपसे आपके कार्ड की डिटेल जैसे Card Number, Card Expiry Date, CVV code इत्यादि के बारे में पूछेगा और इसके साथ ही आपको अपने पैसे की डिटेल को भी एड करना होगा।

Paytm App Se Payment Kaise Kare

दोस्तो अगर आपको Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye के साथ साथ ये भी जानना है की Paytm Kaise Karte Hain तो हम यहां पर इसकी जानकारी देंगे।

दोस्तो पेटीएम से पेमेंट करने के लिए आपको मोबाइल नंबर या QR Code का इस्तेमाल करना पड़ता है आपको अगर पेटीएम से पेमेंट करना है तो आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • आपको सबसे पहले अपने पेटीएम ऐप को खोल लेना है। 
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ही पेमेंट का बटन मिल जायेगा। 
  • उसपर क्लिक करते ही आपके सामने QR कोड को स्कैन करने का ऑप्शन आ जायेगा और उसके साथ ही मोबाइल नंबर से पेमेंट का ऑप्शन आ जायेगा। 
  • अब आपको Paytm के QR कोड को स्कैन करना है। 
  • इसके बाद आपको अपना पेमेंट अमाउंट को डालना है। और पेमेंट बटन पर क्लिक करना है। 

अगर आपको जानना है की Paytm Wallet Se Paise Kaise Nikale तो हम यहां पर आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • आप को अपने पेटीएम वॉलेट से पैसे निकालने के लिए आपको Send Money to bank वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको जितना भी पैसा निकालना है उसको अपने अमाउंट में डाल देना है। 
  • अब आपको Proveed पर क्लिक कर देना है आपका पैसा आपके पेटीएम वॉलेट से निकल जायेगा।

Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye

आप में से बहुत से लोगो ने Paytm App का इस्तेमाल जरूर किया होगा और शायद आपको ये बात भी पता होगी की आप बिना Atm कार्ड के अपना Paytm Account नही बना सकते है।

बिना Atm Ka Paytm नही बनने की वजह से कई सारे लोगो को Paytm App को इस्तेमाल करने में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है आपको हम यहां पर बता दे की कुछ तरीके है जिनकी मदद से आप बिना एटीएम के पेटीएम में Upi Id बना सकते है।

इसलिए अगर आप भी Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye या फिर Paytm Kaise Chalu Kare In Hindi के बारे में जानकारी चाहते है तो उसके बारे में हम यहा पर कुछ आवश्यक बिंदुओ के बारे में बताएंगे।

  • आप अगर अपना UPI पिन बिना एटीएम कार्ड के बना रहे है तो आपकी उम्र लगभग 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास आपका अपडेटेड आधार कार्ड होना चाहिए। 
  • बिना एटीएम के UPI पिन बनाने के लिए आपके पास भारतीय नागरिकता का होना आवश्यक है।
  • आपके पास पैन कार्ड का होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा आपको अपने बिना एटीएम के UPI पिन को बनाने के लिए एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर चाहिए होगा वो भी इंटरनेट कनेक्शन के साथ में।
  • आप अगर अपना UPI पिन पहली बार बना रहे है तो आप के उस सिम में रिचार्ज का होना आवश्यक है जिसका इस्तेमाल आप रजिस्ट्रेशन के लिए करेंगे।

Paytm KYC कैसे करें 2023

दोस्तो अगर आपको Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye के साथ ये भी जानना है की पेटीएम KYC क्या होता है और Paytm में KYC कैसे करते है तो हम यहां पर इसकी जानकारी देंगे।

KYC का मतलब Know Your Customer होता है। और इसकी मांग किसी बैंक के द्वारा तब की जाती है जब उन्हे अपने ग्राहक की पहचान या उनके एड्रेस के वेरिफाई करना होता है। 

आपको केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।

Paytm केवाईसी  करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।

  • आपको सबसे पहले अपने पेटीएम ऐप में लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल के अंदर चले जाना है उस जगह पर आपको कंप्लीट योर मिनिमम केवाईसी और एक्टिव वॉलेट का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आपके सामने चार इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट मिलेगी जिसमे से आपके पास एक का होना आवश्यक है।
  • आपके पास अगर पैन कार्ड है तो आप पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। 
  • अगर आप पैन कार्ड को चुनते है तो आपको पैन कार्ड का नंबर, और उसमें लिखा यूजर नेम को लिखना है ध्यान रहे आप वही नाम लिखे जो पैन कार्ड में लिखा हो।
  • इतना सब करने के बाद आपको I Agree पर क्लिक कर सबमिट कर देना है इतना करते ही आपका Payment Minimum KYC पूरा हो जायेगा।

अगर आपको फुल केवाईसी कराना है तो आप Nearby Kyc Point पर क्लिक कर सकते है आपको यहां पर कई सारे की सारे पेटीएम स्टोर या पेटीएम एजेंट्स के एड्रेस मिल जायेगे।

आप उनके पास जाकर अपना Aadhar Card, Driving Licence, Voter Id Card, Passport इत्यादि को देकर अपना Full Kyc करवा सकते है। 

इसके अलावा हाल ही में आए केवाईसी वेरिफाई के लिए अपडेट में आप अपने फोन से ही अपना केवाईसी कर सकते है इसके लिए आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को लेकर एक लाइट वाले एरिया में खड़े हो जाना है और अपनी Video Chat को चालू कर देना है।

इसके बाद आपसे एक एजेंट बात करेगा और आपकी बेसिक डिटेल पूछेगा और आपके डॉक्यूमेंट्स को और आपको वेरिफाई करेगा और कुछ समय में वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका फुल केवाईसी हो जायेगा।

Bina Bank Account Ke Paytm Kaise Chalaye

दोस्तो अगर आपको Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye के साथ साथ ये भी जानना है की Bina Bank Account Ke Paytm Kaise Use Kare तो उसके बारे में हम यहां पर आपको बताएंगे।

लेकिन दोस्तो इसके साथ आप ये भी जान ले की अगर आप अपने लिए बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम अकाउंट बना लेते है तो उससे आप अपने पैसे का लेन देन नही कर पाएंगे उसके लिए आपको एक बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ेगी।

दोस्तो अगर आपको एक अर्जेंट में पेटीएम अकाउंट की जरूरत है पर आपके पास एक बैंक अकाउंट नही है तो आप पेटीएम से आप एक अकाउंट खोल सकते है और उसे यूज कर सकते है ये बिलकुल नॉर्मल बैंक अकाउंट की ही तरह रहेगा और इसमें भी आपको सही बैंक वाली सुविधा देखने को मिल जायेगी।

अगर आप को यह जानना है की Paytm Kaise Chalu Kare तो उसके बारे में हम ने नीचे जानकारी दी है।

ATM Card Kaise Banta Hai

दोस्तो अगर आपको जानना है की Atm Kaise Banta Hai तो हम आपको बता दे की आप अपने मोबाइल फोन से ही अपने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है आपको अपने एटीएम कार्ड के आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया को करने की जरूरत है।

  • आपको सबसे अपने मोबाइल से अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट में चले जाना है।
  • उदाहरण के लिए आप State Bank Of India के Website पर चले जाना है। 
  • अब आप उसके अंदर लॉगिन कर लेना है। 
  • जैसे ही आप लॉगिन कर ले उसमे आपको Debit Card या Atm Card के ऑप्शन को क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको रिक्वेस्ट न्यू कार्ड पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको अपना अकाउंट नंबर को डालना है जिसके लिए आपको अपना Atm Card चाहिए।
  • अब आपको कुछ अन्य जानकारी को भर लेना है और उसमे आपको अपने Atm Card के टाइप को सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको आपको ओटीपी के जगह पर भर देना है। 
  • आपका Atm Card के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा।

अगर आपको अपने Atm Me Paise Kaise Dale ये जानकारी चाहिए तो हम बता दे की आप जो पैसे अपने बैंक अकाउंट में डालते है वही आपके Atm Card में जमा हो जाता है।

Paytm Ifsc Code Kya Hai

दोस्तो अगर आपने गूगल पर Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye इसको सर्च किया है तो आपने Paytm Ifsc Code को भी जरूर सर्च किया होगा हम आपको बता दे की पूरे इंडिया के अंदर पेटीएम ऐप का केवल एक ही Ifsc Code है।

और इसको ही आप अपने Ifsc Code की तरह इस्तेमाल कर सकते है Paytm App का Ifsc Code Paytm 0123456 है अगर आपको कही भी Ifsc Code की जरूरत पड़ी तो आप PAYTM 0123456 का इस्तेमाल कर सकते है।

Paytm Se Paise Kaise Withdrawal Kare

दोस्तो अगर आप Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye और पेटीएम से पैसे विड्रावल कैसे करे तो हमने इसके लिए आपको कुछ तरीको का सुझाव दिया है।

दोस्तो पेटीएम एक सिक्योर Online Payment ऐप है जिसके मदद से आप बिना किसी भी तरह के परेशानी के पैसे निकाल सकते है पेटीएम ऐप का इस्तेमाल आज के समय में 10 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे है और ये आज के समय में इंडिया का एक लीडिंग पेमेंट ऐप है।

दोस्तो अगर आप अपने पैसे को पेटीएम ऐप से विड्रॉल करना चाहते है तो हमने आपको यहां पर कुछ तरीके बताए है जिनके मदद से आप पैसे निकाल सकते है।

  • दोस्तो पेटीएम से पैसे निकालने के लिए आप किसी और के अकाउंट में पैसे भेज कर कैश ले सकते है। 
  • इसके अलावा आप आधार सेंटर पर आप जाकर भी पैसे निकाल सकते है। 
  • दोस्तो आप Paytm Ka Atm के जरिए भी पैसे निकाल सकते हैं। 

Jio Phone Me Paytm Kaise Chalaye

दोस्तो आपने अगर Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye को सर्च किया है तो आपने जियो फोन में Paytm Kaise Banate Hain इसके बारे में जरूर सर्च किया होगा।

हम आपको बता दे कि जियो फोन में पेटीएम ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है जियो फोन में पेटीएम ऐप को चलाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्न तरीको का इस्तेमाल करना होगा।

  • सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर वहा पर पेटीएम को सर्च कर लेना है।
  • इसके बाद वहा से आप पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अगर आपके पास पेटीएम की अकाउंट है तो आप लॉगिन कर सकते है अगर नही है तो आप अपना एक पेटीएम अकाउंट भी बना सकते है।
  • पेटीएम अकाउंट किसे बनाए इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है।
  • जब आप जियो फोन से पेटीएम ऐप के वेबसाइट के अंदर चले जायेंगे तब आप आसानी से पेटीएम ऐप को चला सकते है।

Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye से जुड़ी FAQ

क्या बिना एटीएम के पेटीएम चला सकते हैं?

दोस्तो अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है और आप बिना एटीएम के पेटीएम चलाना चाहते है तो आप पेटीएम अकाउंट तो बना सकते है लेकिन अपने बैंक अकाउंट को तभी लिंक कर पाओगे जब आपके पास एटीएम कार्ड रहेगा

बिना एटीएम कार्ड के पेटीएम कैसे चालू करें?

दोस्तो आपको बिना एटीएम कार्ड के पेटीएम चालू करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम ऐप ओपन कर लेना है फिर सेटिंग में जाना है वहा पे एड बैंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है पेटीएम पेमेंट बैंक ऐड कर लेना है फिर उसके बाद सेट यूपीआई पर क्लिक करके यूपीआई सेट कर लेना है

मैं पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पैसे कैसे निकाल सकता हूं?

दोस्तो अगर आप अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पैसे कैश में निकालना चाहते है तो आप पेटीएम का नजदीकी स्टोर में जाए वहा पे आपको बहोत आसानी से पेटीएम पेमेंट्स बैंक से कैश पैसा निकल जायेगा

क्या एटीएम कार्ड के बिना पेटीएम खता बना सकता हु?

दोस्तो ये लेख में जैसा मैंने बताया है वैसे करके आप आसानी से एटीएम कार्ड के बिना पेटीएम खता बना सकते है और UPI Id भी बस आपको ये लेख को पूरा सही से पढ़ना है

क्या अलग अलग Bank Account से PAYTM Wallet में पैसे Add कर सकते हैं?

दोस्तो अगर आप अलग अलग Bank Account से PAYTM Wallet में पैसे Add करना चाहते है तो आपको बता दे की आप बहोत आसानी से Add कर सकते है

निष्कर्ष

अपलोग Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye के बाड़े में ये लेख के माध्यम से पूरी जानकारियां अच्छा से समझ में आ गया होगा और ये जानकारी आपके लिए Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye को जानने में बहोत मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इसी तरह और भी बहोत सारी जानकारियां जानना चाहते है

तो हमारी ये ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारियां जान सकते हैं और ये Bina Atm Ke Paytm Kaise Chalaye लेख के द्वारा आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट में जरूर पूछिए ताकि हम आपकी सहायता कर सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment