2023 में Business Kaise Kare | अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें | ये है बहोत सही तरीका

Rate this post

business kaise kare नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है 2023 में Business Kaise Kare दोस्तो आप में से बहुत लोगो ने कभी न कभी अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में जरूर सोचा होगा। आज के समय में इंडिया में Startup Culture भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लोग आज के समय में नौकरी को छोड़ कर अपना खुद का बिजनेस करना चाह रहे है। लोगो के मन में आज के समय किसी दूसरे के अंदर काम करने वाली प्रवृत्ति नही रह गई है।

Table of Contents

Business Kaise Kare | अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें 2023

दोस्तो बिजनेस करने का सपना जितने लोग देखते है उसके केवल कुछ परसेंट लोग ही अपना खुद का बिजनेस कर पाते है। इसकी सबसे बड़ी वजह बिजनेस  की सही समझ न होना। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बिजनेस से जुड़े सभी तरह के प्रश्नों के उत्तर एकदम विस्तार और सरल रूप में देंगे।

इस पोस्ट में हम बिजनेस के छोटी छोटी बारीकिया, Business Marketing, बिजनेस के लीगल लाइसेंस और टैक्स रजिस्ट्रेशन करवाना, 30 से ज्यादा नए स्टार्टर आइडिया और ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे के बारे में बताएंगे। अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है तो आप को इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। हम आपको इसमें Business Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

बिज़नेस क्या है – Business Kya Hota Hai

बिजनेस की कोई ऐसी परिभाषा नहीं है, लेकिन इसे आप ऐसे समझ सकते है। अगर “आप किसी सामाजिक समस्या का समाधान वस्तु या सेवा के रूप में देते है और इसके बदले में पैसे कमाते है तो इसी को आप बिजनेस कह सकते है।” इसके अलावा आप ये भी कह सकते है कि किसी वस्तु या सेवा को देने के बाद पैसे लेने के आदान प्रदान को बिजनेस कहते है। 

अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहिए

किसी भी बिजनेस को करने के लिए जरूरी होता है की आप उस बिजनेस की शुरुआत कैसे करते है। ज्यादातर लोग किसी बिजनेस आइडिया के बारे में सोच तो लेते है। लेकिन उसको एक Business में नही बदल पाते है। किसी भी आइडिया को आप जब तक एक्जिक्यूट नही करते है तब तक वो सिर्फ एक आइडिया रहता है वो बिजनेस कभी नहीं बन सकता है।

अगर आपके पास भी कोई आइडिया है और आप उसको एक बिजनेस में बदलना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है आप उसकी शुरुआत करे। किसी भी नए व्यक्ति को बिजनेस शुरू करने से पहले बहुत सी चीजे की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। हम आपको यह पर एक नया अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें 2023 में इसके बारे में बताएंगे।

बिजनेस के प्रकार – Business Ke Prakar

दोस्तो Business Kaise Kare इसके बारे में लोगो के बहुत से सवाल होते है इसके साथ ही बिजनेस के कितने प्रकार होते है ये भी एक बहुत बड़ा सवाल है। आज के समय में बिजनेस के कई सारे प्रकार हमारे समाज में मौजूद है। आज के समय में लोग कोई भी एक वस्तु या सेवा को जिसकी एक इंसान को जरूरत है। उसको दूसरे लोगो को उपलब्ध कराते है। और उसके बदले में पैसे लेकर और उस से मुनाफा कमा ले बिजनेस बना ले रहे है।

उदाहरण के लिए आप ड्रिंकिंग वाटर बॉटल के बिजनेस को ले सकते है। पीने का पानी जो की बिलकुल ही मुफ्त है और लोगो को आसानी से कही भी मिल सकता है। उसको किसी व्यक्ति ने एक बॉटल के अंदर पैक किया और फिर उसे मिनरल वॉटर बॉटल के नाम से ऐसी जगह बेचने लगा जहा उसकी जरूरत हो। और आज के समय में लोग ऐसी बॉटल को खरीद भी रहे है। अगर हम बात करे बिजनेस के प्रकार की तो वह निम्न है।

  • Manufacturing Business
  • Service Business
  • Multi Level Marketing Business
  • Retail Business
  • Distribution Business
  • Franchise Business
  • Wholesale Business 
  • Hybrid या Mixed Business
  • Online Business
  • Investment Business

पहले Business के Plan बनाए

किसी भी तरह के बिजनेस को चलाने के लिए जरूरी है एक सही प्लान और उसका एक्जीक्यूशन। किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए एक Business प्लान इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह आपके  बिजनेस को उसके शुरूआती समय में सरवाइव करने में मदद करता है। बिजनेस तो बहुत से लोग शुरू करते है लेकिन 90% से ज्यादा बिजनेसेस अपने शुरुआती दौर में ही दम तोड़ देते है। इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है की उनके पास एक सही बिजनेस प्लान का न होना।

अगर आप कोई भी बिजनेस एक सही प्लान के साथ शुरू करते है और उसको स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते जाते है। तो आपके बिजनेस के सफल होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। और आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी बन सकते है। इसलिए आपको हमेशा एक बिजनेस प्लान के साथ ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहिए। इस ब्लॉग में हम आपको आगे बताएंगे की एक अच्छा बिजनेस प्लान कैसे तैयार किया जाता है। और अपना Business Kaise Shuru Kare अपलोग

बिजनेस के Marketing के बारे में जाने

एक बिजनेस के लिए सबसे जरूरी और मुख्य चीजों में से उसकी बिजनेस मार्केटिंग भी एक है। अगर आप अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की सही मार्केटिंग कर लेते है तब ही लोगो को आपके प्रोडक्ट या सर्विस की सही जानकारी हो पायेगी और तब ही वो उसका इस्तेमाल  करेंगे। लोगो को आज के समय में वही चीजे पसंद आती है जिनपर वो भरोसा कर सके। और आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनिया अपने बिजनेस मार्केटिंग में लाखो रुपए ऐसी ही मार्केटिंग में खर्चती है ताकि उनके बिजनेस की सही मार्केटिंग हो जाए और लोग उनके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदे। 

अगर आप अपने बिजनेस प्लान को बना रहे हो तो आपको उसकी मार्केटिंग पर अच्छा खासा ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। किसी भी तरह के बिजनेस मार्केटिंग स्ट्रेटजी को तैयार करते समय आप को अपने कस्टमर्स, आपके प्रतिद्वंद्वी और अपने मेन मार्केट पर अच्छा खासा रिसर्च करने की जरूरत है। इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी पता होनी चाहिए की आप किस तरह के कस्टमर के लिए मार्केटिंग कर रहे है। और कैसे आप अपने कंपीटीशन से आगे निकल सकते है। 

अपने बिजनेस को एक बूस्ट देने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस की एक विज्ञापन तैयार करने की जरूरत होती है। और इस विज्ञापन को अपने ऐसे कस्टमर को दिखाने की जरूरत है जो इसको खरीदे। अपने विज्ञापन को चलाने के लिए आप कई तरह के उपाय को अपना सकते है। 

आप ऐसे सोशल मीडिया चैनल की शुरुआत कर सकते है। जो आपके कस्टमर या आपके बिजनेस कॉम्पीटीटर इस्तेमाल करते हो। इसके साथ ही ये भी जरूरी है की आपको अपने सभी चैनल की डेमोग्राफी के बारे में भी जानकारी हो। क्युकी आप ऐसे किसी भी चैनल का इस्तेमाल नही करेंगे जिसका आपके कस्टमर इस्तेमाल न करते हो। 

आप अपने द्वारा बनाये मार्केटिंग प्लान को एक लिस्ट बना सकते है। जो ऐसी नजर आ सकती है।

  • Video advertising 
  • Blog 
  • Youtube, Facebook, Instagram इत्यादि पर विज्ञापन
  • Email Newsletter 
  • Digital Advertising
  • Social Media Apps का इस्तेमाल
  • Business की Official Website के द्वारा

आपके बिजनेस प्लान और स्ट्रेटजी के साथ ये लिस्ट बदल भी सकती है। इसके लिए बस आपको अपने Business सभी की प्वाइंट के बारे में पता होना चाहिए। दोस्तो बिजनेस के Marketing के बारे में आपको समझ आ गया होगा और Business Kaise Kare धीरे धीरे आपको समझ में आ रहा होगा

बिजनेस के Target क्या होता है।

बिजनेस का Target वह होता है जिसको किसी भी बिजनेस शुरू करने से पहले तैयार किया जाता है। यह एक ऐसा लक्ष्य होता है जिसको एक बिजनेस कंपनी या एक व्यक्ति के द्वारा निर्धारित समय में प्राप्त करने की कोशिश की जाती है। ये Target दो भागो में विभाजित होते है। 

  1. Short Term Goal 
  2. Long Term Goal

Short Term Goal

अल्पकालीन लक्ष्य ऐसे लक्ष्य को कहते है जिसे कम समय के लिए बनाया जाता है। इस तरह के गोल को आप एक एक्सपेरिमेंट गोल भी कह सकते है। शॉर्ट टर्म गोल कम समय जल्दी पूरे हो जाते है। जिससे लोगो के अंदर अपने बड़े लक्ष्य के लिए हिम्मत आ जाती है। और वो उनको भी पूरा कर लेते है। किसी हुई Business का शॉर्ट टर्म गोल 6 महीने से लेकर 1 साल तक का हो सकता है। 

Long Term Goal

लॉन्ग टर्म गोल यानी की दीर्घकालीन लक्ष्य ऐसे गोल को कहते है है जिसमे आप एक बड़ी लंबी अवधि के प्लान को बनाते है। इसको हमेशा एक ग्रैंड स्ट्रेटजी के साथ ही तैयार करना चाहिए। इस गोल को बनाने में बहुत ज्यादा रिस्क भी होता है क्युकी इसमें आपका बहुत ज्यादा समय, पैसा और मेहनत लगती है। लेकिन इसमें जितना ज्यादा रिस्क होता है प्रॉफिट भी उतना ही ज्यादा होता है। दीर्घकालीन लक्ष्य हमेशा किसी भी बिजनेस का दिशा निर्धारण करते है। बड़े बड़े बिजनेसमैन हमेशा अपने लिए लॉन्ग टर्म गोल बनाते है और यही उनके बिजनेस और उनके व्यक्तिगत जीवन को भी निर्धारित करते है।

किसी भी तरह के गोल को बनाने से पहले आपको निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

  • Planning बिजनेस गोल के लिए जरूरी है की आप अपने साथ एक प्लान को भी तैयार रखे। अगर आपकी प्लानिंग अच्छी रही तो आप आसानी से अपने  गोल को पा लेंगे।
  • ट्रैकिंग आपको अपने गोल की ओर आगे बढ़ते हुए जरूरी है आप अपने गोल के दौरान हर दिन के सफलता और असफलता को भी नोट करते हुए चले। इससे आपको यह पता चलेगा कि आप अपने लक्ष्य के कितने नजदीक पहुंचे है।
  • जानकारी अगर आप कोई भी बिजनेस कर रहे है तो आपको उसकी जानकारी होना आवश्यक है। अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू कर रहे है और आपने उसके लिए अपने गोल भी बना लिए है लेकिन आपके पास उस बिजनेस की कोई अच्छी जानकारी नहीं है तो आपको बिजनेस में लॉस होना तय है।
  • समय का पाबंद होना अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू कर रहे हो और उसके लिए गोल भी बना रहे हो लेकिन अगर आप समय के पाबंद नही है तो आपके गोल कभी भी पूरे नहीं होगे।
  • अपने लॉन्ग टर्म गोल को विभाजित करे। अगर आप लॉन्ग टर्म प्लान बनाते है तो आपको इसे पूरा करने के लिए छोटे छोटे हिस्सो मे बात देना चाहिए जिससे आपको अपने गोल को अचीव करने में आसानी होगी।
  • बैकअप हमेशा अपने बिजनेस गोल के लिए एक बैकअप प्लान तैयार रखे और समय आने पर उसका इस्तेमाल करे। 
  • लॉन्ग टर्म गोल प्रॉफिट देखकर बनाए हमेशा अपने लॉन्ग टर्म गोल को अपने बिजनेस के प्रॉफिट के हिसाब से बनाए और उससे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की कोशिश करे। 

आपको बिजनेस के Target के बड़े में अच्छे से समझ आ गया होगा और अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें लेख समझ आ रहा होगा

Finance के बारे में पहले सोचें

किसी भी नए बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीज होती ही हैं फंडिंग यानी की पैसा। अगर आपके पास अपने Business को फाइनेंस करने के लिए पर्याप्त पैसा है तो आप आसानी से आपका बिजनेस खड़ा कर सकते है। बिजनेस के लिए आज के समय में फंड जुटाना ज्यादा बड़ी समस्या नहीं रह गई है।अगर आपके आइडिया में दम है और लोगो को लगता है की आपके द्वारा बनाया गया ये बिजनेस बहुत आगे जायेगा तो आपको फंड मिलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

इसके अलावा आज के समय में भारत सरकार के द्वारा Make In India और Made In India जैसे कई स्कीम को लॉन्च किया गया है। और भारत में 2030 का दशक एक स्टार्टअप का दशक होने वाला है और यहां पर अरबों रुपए का इन्वेस्टमेंट भी होने वाला है। हम आपको यहां पर कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताएंगे जिनसे आपको आपके बिजनेस के लिए फंडिंग आसानी से मिल जायेगी।

  1. Financing
  2. Angel Investors
  3. Crowdfunding
  4. Small Business Loan
  5. Small Business Grants

दोस्तो फंडिंग के अलावा भी आप अपने बिजनेस को छोटे स्तर से ले जाकर बड़ा बना सकते हैं। बहुत से ऐसे बिजनेस है जो बहुत नीचे के स्तर से उठे है और बाद में जाकर बहुत बड़ा बिजनेस बन गए है। जैसे की – Google, Apple, Microsoft आदि। तो उम्मीद है अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें लेख में Finance के बाड़े में आपको अच्छे से समझ आ गया होगा

बिजनेस करने का पहले विचार करे और आइडिया ले

अगर आप अपना खुद का बिजनेस कर के एक बड़ा बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आप के पास बिजनेस का एक आइडिया होना चाहिए। एक अच्छा बिजनेस हमेशा एक अच्छे आइडिया से ही बनता है। बिजनेस आइडिया होने के अलावा आपके पास उस आइडिया को बिजनेस में बदलने की रुचि भी होनी चाहिए। कई बार लोगो के एक आइडिया से भी बिजनेस नही बन पाता है। इसलिए अगर आपका एक आइडिया फेल होता है तो आपको अपने दूसरे आइडिया को बिजनेस में बदलने की कोशिश करना चाहिए। अगर आप में हिम्मत है तो आपके बिजनेस को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। 

कोई भी बिजनेस आइडिया को शुरू करने से पहले आपको उसकी बिजनेस में बदलने की क्षमता को भी ध्यान कर लेना चाहिए। क्युकी अगर आपके पास एक अच्छा विचार है लेकिन उससे एक बड़ा बिजनेस नही बन सकता है तो ऐसे आइडिया का क्या फायदा। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले नीचे लिखे प्रश्न पर एक बार जरूर विचार कर ले इसके बाद ही आगे के निर्णय ले।

  • आपके बिजनेस का Goal या मुख्य उद्देश्य क्या होगा?
  • आपके बिजनेस की फ्यूचर में क्या डिमांड होने वाली है?
  • आपके द्वारा बनाए जाने वाले बिजनेस की जरूरत किसे है और कितनी ज्यादा हैं?
  • आप जिस बिजनेस को बनाने जा रहे है उसमे आपके प्रतिद्वंद्वी कौन है।
  • आपको अपने बिजनेस के लिए किसकी मदद होगी।
  • आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को किस वर्ग को बेचेंगे और किस तरह से बेचेंगे।
  • आपका बिजनेस किस तरह से लोगो के बीच फैलेगा।
  • आपके द्वारा दिए जाने वाली सर्विस या प्रोडक्ट दूसरे लोगो के सर्विस या प्रोडक्ट से कैसे अलग या बेहतर होगा। 
  • आपको अपने बिजनेस के लिए कहा से फंडिंग मिलेगी और आपको अपने बिजनेस के लिए कितने बजट की आवश्यकता होगी?
  • बिजनेस करने की आपकी स्ट्रेटजी क्या होगी?
  • आपके बिजनेस का स्ट्रक्चर क्या होगा और कंपनी का इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसा होगा।
  • अपने बिजनेस के लिए कितने वर्कर्स की जरूरत होगी। 
  • कंपनी को हैंडल करने के लिए कौन कौन से लोग काम करेगे।

इसके अलावा भी बहुत से सवाल है जो आपको अपने आइडिया से बिजनेस में बदलने में मदद करेंगे। तो आपको Business Kaise Kare लेख में बिजनेस का विचार और आइडिया के बाड़े में समझ आ गया होगा

बिजनेस और बाज़ार – पहले दोनों का विश्लेषण करे

अगर आप बिजनेस कर रहे है और आपको अपने बिजनेस से जुड़े हुए बाजार की कोई जानकारी नहीं है तो आपके Business को बंद होते ज्यादा देर नहीं लगेगी। कोई भी बिजनेस अपने प्रोडक्ट या सर्विस  उसके बाजार में मौजूद डिमांड के अनुसार ही बड़ा बनता है। अगर आप अपने प्रॉडक्ट या सर्विस के बाजार के बारे में जानकारी रखते है तो आप आसानी से अपने कस्टमर से जुड़ सकते है। और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को उनके लिए बेहतर बना सकते है। हर एक बड़ी कंपनी अपने मार्केट को जानने के लिए हमेशा Survey और Market Analysis करवाती रहती है।

आपको भी अपने बिजनेस के पहले अपने बाजार का निरीक्षण एक बार जरूर कर लेना चाहिए। इससे आपको एक नया बिजनेस शुरू करने में बहुत ज्यादा आसानी होगी। तो आपको बिजनेस और बाज़ार के  विश्लेषण के बाड़े में समझ आ गया होगा अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें लेख में

बिजनेस के Strategy करे

किसी भी नई चीज को शुरू करने से पहले आपको हमेशा एक अच्छी स्ट्रेटजी तैयार कर लेनी चाहिए। और बिजनेस जैसे रिस्की चीज में तो एक अच्छी रणनीति की बहुत जरूरत होती है। अगर आपका बिजनेस आइडिया कमजोर है या आपके बिजनेस लाइन में पहले से ही बहुत ज्यादा भीड़ है तब भी आप एक सही बिजनेस स्ट्रेटजी के मदद से एक अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते है।

और स्ट्रेटजी बनाते समय आपको ये बात हमेशा याद होनी चाहिए की आपके बिजनेस का गोल क्या है और आप एक लंबे समय के बाद अपने बिजनेस को कहा लेकर जाना चाहते है। बिजनेस की रणनीति ज्यादा तर उसके गोल पर निर्भर करती है। अगर आप एक शॉर्ट टर्म प्लान बनाकर बिजनेस कर रहे है तो आपकी स्ट्रेटजी उसी तरह को होनी चाहिए। और अगर आप एक लॉन्ग टर्म गोल बना रहे है तो उसकी रणनीति भी उसी की तरह होनी चाहिए। तो उम्मीद है दोस्तो आपको Business Kaise Kare लेख में Strategy के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा

बिजनेस के डिमांड देखें पहले

कोई भी बिजनेस उस चीज की डिमांड से ही शुरू होती है। अगर आपके पास ऐसी कोई चीज है जिसकी बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड है तो आप उससे एक Business कर सकते है। आपको हमेशा अपने बाजार की डिमांड को पहचाना होगा। और अपने प्रोडक्ट या सर्विस ऐसी जगह बेचना होगा। जहा पर इसको लोग खरीद ले। जैसे की एक पेन की डिमांड स्कूल, कॉलेज, कोर्ट ऐसी जगह पर होगी।

और वही उसकी डिमांड भी होंगी। अगर आपने अपने बिजनेस की सही डिमांड को पता कर लिया तो आप आसानी से अपने बिजनेस में सभी को ओवरटेक कर सकते है। तो अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें लेख में बिजनेस का डिमांड के बाड़े में सबकुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा

Top 30 Business Ideas in Hindi

यहां पर हम आपको 30 ऐसे बिजनेस आइडिया को बताने जा रहे है जिनको कोई भी बहुत कम फंडिंग में और आसानी से कही भी शुरू कर सकता है। अगर आप के पास नीचे दिए हुए किसी भी स्किल की नॉलेज है तो आप उसको आसानी से एक सक्सेसफुल बिजनेस में बदल सकता है। 

  1. कार या बाइक रिपेयरिंग शॉप
  2. बेकरी का बिजनेस
  3. ट्यूशन या कोचिंग संस्थान
  4. बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
  5. बर्तन बेचने और बनाने का बिजनेस
  6. एंटीक और अनोखी चीजों को बनाना और उनको बेचने का बिजनेस
  7. टेक्सटाइल का बिजनेस
  8. होम डिजाइनिंग का बिजनेस
  9. इवेंट या शादी के मैनेजमेंट का बिजनेस
  10. डांस या म्यूजिक क्लास 
  11. मोबाइल, लैपटॉप, टीवी रिपेयरिंग का बिजनेस
  12. नाश्ता और फास्ट फूड का बिजनेस
  13. ब्यूटी पार्लर और लेडीज हेयर सैलून का बिजनेस
  14. ऑर्गेनिक फल और सब्जियों का बिजनेस
  15. फिटनेस सेंटर का बिजनेस
  16. होटल या घर को किराए पर देने का बिजनेस
  17. कुकिंग क्लास
  18. साबुन और सोडा बनाने का बिजनेस
  19. इंश्योरेंस पॉलिसी का बिजनेस
  20. सीएनजी या पेट्रोल पंप का बिजनेस
  21. डिजिटल लाइब्रेरी का बिजनेस
  22. यूट्यूब और इंस्टाग्राम का मैनेजिंग का बिजनेस
  23. ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का बिजनेस
  24. वीडियो और फोटो एडिटिंग का बिजनेस
  25. मैगजीन और न्यूज पेपर का बिजनेस
  26. ऐप डेवलपर का बिजनेस
  27. वेबसाइट डेवलपमेंट का बिजनेस
  28. हार्डवेयर का बिजनेस
  29. एसी, फ्रीज, और वाशिंग मशीन रिपेयरिंग बिजनेस
  30. इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक व्हीकल रिपेयरिंग बिजनेस
  31. डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस
  32. डेयरी का बिजनेस 

बिजनेस करने का खर्च जोड़े पहले

अगर आप कोई Business शुरू कर रहे है तो आपको उसमे लगने वाले हर एक खर्च को ध्यान में रखना चाहिए। और किसी भी तरह के फिजूल खर्च से भी बचना चाहिए। अगर आप अपने पैसे को सही जगह और सही समय और सही चीजों पर करते है तो आपके पैसे का बिलकुल सही इस्तेमाल होगा और कम पैसे से भी आसानी से अच्छा खासा बिजनेस खड़ा कर सकते है। आपको बिजनेस सुरु करने से पहले कैसे खर्च जोड़ना है ये अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें लेख में समझ आ गया होगा

बिजनेस का स्थान तय करें पहले

किसी भी सफल बिजनेस के लिए जरूरी है की आपके बिजनेस का स्थान कहा है। अगर आपके बिजनेस का स्थान ऐसी जगह है जहां पर आपके प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड नही है तो फिर आपके बिजनेस को चलने में बहुत ज्यादा परेशानी आएगी। इसलिए अपने बिजनेस को अपने कस्टमर के पहुंच में ले जाए। जिससे आप के कस्टमर तक आपकी पहुंच हो जाए।

आपके बिजनेस का स्थान एक ऐसी जगह पर होना चाहिए जहा पर लोगो की भीड़ बनी रहे है और लोग रुककर आपके पास आ सके। आपके बिजनेस करने के स्थान पर पार्किंग की भी सुविधा होनी जरूरी है। इसके अलावा आपके बिजनेस का स्थान ऐसी जगह पर होना चाहिए जहा से लोग रूबरू हो और आपके बिजनेस के प्रतिद्वंद्वी के स्थान से दूर में हो। दोस्तो आपको Business Kaise Kare लेख के अंदर में बिसनेज का स्थान के बाड़े में समझ में आ गया होगा

बिजनेस में अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें

अगर आप एक Business शुरू करते है तो आपको हमेशा लोगो से मिलते रहना चाहिए और उनके साथ विनम्रता का व्यवहार करना चाहिए। अगर आप अपने कस्टमर से जान पहचान बनाते है तो वो भी खुल के आपसे बात कर सकेंगे और आपके पास दुबारा जरूर आयेंगे। आप जब भी अपने कस्टमर से मिले तो उनसे हस कर मिले और उनके साथ वैसा ही व्यहवार करे जैसा आप दूसरे लोगो से पाने की चाहते है। आपको ग्राहकों के साथ कैसे अच्छा व्यवहार करना है ये अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें लेख में अच्छे से समझ में आ गया होगा 

बिजनेस का पहले अच्छा नाम चुने

किसी भी बिजनेस के लिए जरूरी है की उसका कोई नाम हो जिससे लोग उसको याद रख सके और उसका नाम लेते ही आपके बिजनेस प्रोडक्ट या सर्विस की याद आ जाए। हमेशा ही अपने बिजनेस का नाम अपने प्रोडक्ट या सर्विस से मिलता जुलता ही रखना चाहिए। आपका यही बिजनेस का नाम ही आगे चल कर आपकी अपनी एक पहचान बन जाएगी।

इसलिए इसके नाम में बिल्कुल भी लापरवाही न करे। अगर आप अपने बिजनेस का एक अच्छा नाम रखते है तो लोगो पर इसका असर पड़ेगा और लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विस को एक बार जरूर इस्तेमाल करेगे। किसी भी बिजनेस का नाम उसके बिजनेस का मकसद और उस बिजनेस का नेचर (प्रकृति) भी बता देता है जिससे लोगो के बारे में उसको लेकर अच्छी या बुरी धारणा बन सकती है। 

आज के समय में इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट्स मौजूद है जो बिजनेस के लिए एक अच्छा नाम बता सकती है इसलिए आप अपने बिजनेस के नाम के  लिए उनका इस्तेमाल कर सकते है। तो आपको Business Kaise Kare लेख में अपना बिजनेस करने के पहले कैसे अच्छा नाम चुनना है के बारे में समझ में आ गया होगा

अपने बिज़नेस का पहले ब्रान्ड और विज्ञापन करें

आप अगर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक अच्छा विज्ञापन और एक ब्रांड की जरूरत पड़ती है जो आपके Business का प्रमोशन करता है। और आम तौर पर कई सारे बड़े बड़े बिजनेसेज कई तरह के विज्ञापन तैयार करते है और ब्रांड के लिए बड़े बड़े सेलेब्रिटी का इस्तेमाल करते है। लेकिन अगर आपका बिजनेस अभी छोटा है तो आप इसको ऑनलाइन विज्ञापन और न्यूज पेपर और रेडियो इत्यादि पर विज्ञापन देकर कर सकते है।

इसके अलावा आज के समय में कई सारे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर मौजूद है जिनके पास लाखो तक के फॉलोवर्स है। और ऐसे ही किसी एक यूट्यूबर को जिसको आप सोचते हो की ये हमारे बिजनेस से मैच करता है उसको अपना ब्रांड एंबेसडर बना सकते है। और अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करवा सकते है। तो दोस्तो आपको ब्रान्ड और विज्ञापन के बाड़े में अच्छे से समझ में आ गया होगा ये Business Kaise Kare लेख में

अपने इंटरेस्ट के हिसाब से बिजनेस करें

किसी भी बिजनेस को शुरू करना तो एक बार आसान होता है लेकिन उसको लगातार जारी रखना मुस्किल होता है। इसलिए आपको किसी ऐसे बिजनेस को शुरू करना चाहिए जिसको करने में आपको मजा आता हो और जिसमे आप कभी भी थके न। अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करते है जिसमे आपको अधिक रुचि नहीं है तब शायद आप आगे चलकर उसे जारी न रख पाए।

इसके अलावा आप ये भी कर सकते है की अपने बिजनेस को ही अपनी रुचि बना सकते हैं। अगर आप अपने बिजनेस को पूरी लगन से लगातार जारी रखते हैं तो आपके बिजनेस को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। तो अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें लेख में इंटरेस्ट के हिसाब से बिजनेस करना चाहिए के बाड़े में समझ में आ गया होगा

बिजनेस और बाजार के जगह को रिसर्च करे पहले

अगर आप किसी बिजनेस को  शुरू के करने जा रहे है तो आपको उसके उपर पूरी रिसर्च कर लेनी चाहिए। और उसके बाद ही अपना Business शुरू करना चाहिए। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उस फील्ड के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

अगर आपने अपनी रिसर्च ऐसी किसी चीज के बारे में कर ली है और आप उसका बिजनेस करने जा रहे है तो आप बहुत जल्द एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते है। तो दोस्तो आपको बिजनेस और बाजार के जगह को कैसे रिसर्च करना है के बाड़े में ये Business Kaise Kare लेख में सब सही से समझ में आ गया होगा

बिज़नेस के लिए लोन लेना?

बिजनेस के लिए सभी जरूरी चीजों में से एक चीज है बिजनेस फंडिंग। अगर आपके पास अपने बिजनेस के लिए पैसा है तो ये बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आपके पास अपने बिजनेस के लिए पर्याप्त फंडिंग नही है तो आप अपने बिजनेस के लिए लोन भी ले सकते है। आज के समय में मौजूद स्टार्टअप कल्चर के कारण आपको बैंक से आसानी से लोन मिल सकता है।

इसके अलावा आप अपने बिजनेस में फंडिंग के लिए दूसरे तरीके जैसे एंजल इनवेस्टिंग इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते है। आज के समय में बहुत से बैंक अच्छा और सस्ते किस्तों पर बिजनेस का लोन दे रहे है। तो उम्मीद है दोस्तो आपको ये अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें लेख में बिजनेस के लिए लोन लेने के बारे में समझ में आ गया होगा

बिज़नेस के Lisence एवं Tax Registration पहले करना है

आपके बिजनेस के नाम और लोगो का कोई भी कॉपी न कर ले या फिर कोई आपके Business नाम को चोरी न कर ले इसके लिए जरूरी है की आप अपने बिजनेस का लाइसेंस बनावा ले और उसका टैक्स रजिस्ट्रेशन भी करवा ले। आप अपने बिजनेस में जितना ज्यादा प्रत्यक्ष होकर कागजी करवाई कर लेते है ये आपके बिजनेस के उतना ही ज्यादा अच्छा रहेगा। अगर आप अपने बिजनेस को बहुत आगे और बड़ा होता हुआ देखने चाहते है तो जरूरी है की अपने बिजनेस से जुड़े सभी जरूरी कागजातो को तैयार कर के रखे ताकि कभी भी जरूरत पड़ने पड़ आप उनका इस्तेमाल कर सके। 

अपने बिजनेस रजिस्ट्रेशन के साथ ही अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम कर रहे है जो आपका बिजनेस पार्टनर है तो उसके साथ सभी तरह के एग्रीमेंट कर के रखे। इसके साथ ही अपने क्लाइंट के साथ भी एग्रीमेंट करना ना भूले। इससे भविष्य में आपको कभी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। तो आपको Lisence एवं Tax Registration करनी के बाड़े में समझ में आ गया होगा ये Business Kaise Kare ब्लॉग पोस्ट में

Top 30 घर से बिजनेस कैसे शुरू करें

यहां पर हम आपको घर से कर सकने वाले 30 ऐसे बिजनेस आइडिया को बता रहे है जिनको आप कम फंडिंग के साथ घर पर ही कर सकते है। इसके लिए आपको बस एक सही बिजनेस स्ट्रेटजी की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही अगर आप इन बिजनेसेज में समय देते है तो ये कम समय में ही बहुत जल्दी बड़े हो सकते है।

  1. कपड़े बेचने का बिजनेस
  2. मोबाइल/टीवी/लैपटॉप रिपेयरिंग शॉप
  3. स्टडी लाइब्रेरी का बिजनेस
  4. ट्यूशन या कोचिंग सेंटर
  5. फास्ट फूड की दुकान
  6. वेडिंग मैनेजमेंट
  7. बुक स्टोर
  8. चॉक बनाने का बिजनेस
  9. फोटो एडिटिंग या फोटो शूट का बिजनेस
  10. वीडियो ग्राफी और वीडियो एडिटिंग
  11. जनसेवा केंद्र
  12. बेबी सिटिंग का बिजनेस
  13. मेहंदी लगाने का बिजनेस
  14. लॉन्ड्री का बिजनेस
  15. अचार, पापड़, इत्यादि का बिजनेस
  16. फ्रूट जूस और फ्रूट सलाद का बिजनेस
  17. पेपर बैग बनाने का बिजनेस
  18. सफाई करने का बिजनेस
  19. Youtube पर वीडियो बनाने का बिजनेस
  20. ऑनलाइन कंटेंट मेकिंग बिजनेस
  21. वेब डिजाइनिंग का बिजनेस
  22. ऐप डेवलपिंग का बिजनेस
  23. ऑनलाइन गेमिंग का बिजनेस
  24. शेयर मार्केट बिजनेस
  25. टेलरिंग
  26. बेकरी शॉप
  27. टैक्सी ट्रैवल एजेंसी
  28. ड्राइविंग स्कूल
  29. स्पोर्ट टीचर
  30. डांस / म्यूजिक स्कूल

Business Kaise Kare से जुड़ी FAQ

सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

अभी के समय में सबसे जायदा चलने वाले रेस्टोरेंट का Business है और भी बहोत सारे है जैसे रेडीमेड खाद्य, कोचिंग इंस्टीट्यूट, पदार्थों का बिजनेस, कैटरिंग का बिजनेस, रियल एस्टेट डीलिंग का बिजनेस, इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस, क्रीडा वस्तु का बिजनेस, ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस सब सबसे जायदा चल रहे है आप इनमे से कोई भी बिजनेस कर के महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है

5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

आप सिर्फ 5000 लगा कर फूलो का माला के बिजनेस कर सकते है और साइकिल रिपेयरिंग दुकान, जूस शॉप, चायपत्ती का बिजनेस, छोटी किराने की दुकान कर के अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते है

खुद का बिजनेस करने के लिए क्या करें?

अगर आप खुद का बिजनेस करना चाहते है तो आप इस लेख लो शुरू से पढ़े आपको 2023 में खुद का बिजनेस करने के लिए क्या – क्या करना परता है पूरा डीटेल्स में बताया गया है

सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा होता है?

आप अगर बिजनेस करना और बिजनेस को ग्रो करना चाहते है और महीना का अच्छा पैसा कमा चाहते है तो आप ये लेख को शुरू से पूरा पढ़े आपको ये लेख में बताया गया है की सबसे अच्छा Business कौन सा है और बिजनेस को आगे बढ़ाने की बहोत सारी बाते बताया गया है जिससे आप अपने बिजनेस को ग्रो कर महीने का बहोत अच्छा पैसा कमा सकते है

अपने ऑनलाइन बिजनेस का प्रचार कैसे करें?

आपका जो भी कैटेगरी का बिजनेश है आप सोशल मीडिया के यूज कर के अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते है जैसे आपका दुकान में जो भी प्रोडक्ट है उसका वीडियो शूट कर के ऑफर चला कर सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे आपको बहोत अच्छा रिस्पांस मिलेगा

इसे भी पढ़े  20+ ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2023 | Paise Kamane Wali Website {20 हज़ार महीना आसानी से}

निष्कर्ष

मुझे यकीन है अपलोग ये लेख के माध्यम से Business Kaise Kare और बिजनेश कहा करना चाहिए, बिजनेश को कैसे आगे बढ़ाना है और भी बिजनेश से जुड़ी सभी बाते ये लेख के माध्यम से पूरी जानकारियां अच्छा से समझ आ गया होगा

और ये जानकारी आपके लिए बहोत मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इसी तरह और भी बहोत सारी जानकारियां जानना चाहते है तो हमारी ये ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारियां जान सकते हैं और इस लेख से रिलेटेड आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट में जरूर पूछिए ताकि हम आपकी सहायता कर पाए।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment