Marketing Kaise Kare के ये 30+ तरीके से बहुत जबरदस्त कमाई करे

5/5 - (1 vote)

Marketing Kaise Kare नमस्कार दोस्तो आज हम आपको बताएंगे Marketing Kaise Kare दोस्तो आज के समय में कोई भी बिजनेस शुरू करना बहुत आसान हो गया है। इसलिए आज हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू कर रहा है।

लेकिन दोस्तो इतने सारे बिजनेसेज़ में बहुत कम ही बिजनेसेस होते है जो सफल हो पाते और मार्केट के अंदर अपना बड़ा नाम कमा पाते है आज के समय में ज्यादातर बिजनेसेस के बन्द होने का सबसे बड़ा कारण उस बिजनेस की मार्केटिंग है।

दोस्तो किसी भी चीज को बेचने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है उसकी सही मार्केटिंग आज के बिजनेस में मार्केटिंग कितनी जरूरी हो गई है इस बात का अंदाजा आप इस से ही लगा सकते है की बड़ी बड़ी कंपनिया अपने एनुअल रेवेन्यू का 10 परसेंट से 12 परसेंट तक अपने मार्केटिंग पर खर्च करती है। 

आज के इस ब्लॉग में हम आपको अपने इस ब्लॉग के अंदर प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे करे, Marketing Tips In Hindi, Marketing Kaise Sikhe, Business Karne Ke Tarike, Sales Marketing In Hindi इत्यादि चीजों के बारे में बताएंगे।

दोस्तो अगर आप भी अपने बिजनेस के रेवेन्यू को बढ़ाना चाहते और एक सही मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको इस ब्लॉक को पूरा पढ़िए।

Table of Contents

मार्केटिंग क्या है और इसकी जरूरत क्यों है। (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो अगर हम मार्केटिंग के परिभाषा की बात करे तो “मार्केटिंग एक ऐसी क्रिया है जिसके अंदर एक बिजनेसमैन अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगो के अंदर जागरूकता बढ़ाता है और उस जागरूकता के मदद से अपने प्रोडक्ट को बेचता है।

दोस्तो मार्केटिंग एक जरिया होती है जिससे कोई भी बिजनेस या कंपनी लोगो तक अपने सर्विस या प्रोडक्ट की जानकारी को पहुंचाती है और उसी जानकारी के मदद से लोग उनके सामान को खरीदते है अगर दूसरे शब्दो में कहे तो दोस्तो मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जो प्रोडक्ट की सीधी जानकारी लोगो तक पहुंचाती है।

दोस्तो आज के समय में बिजनेस और कंपनीज के लिए मार्केटिंग एक बहुत ही जरूरी चीज बन गई है बहुत सी ऐसी कंपनीज है जिन्होंने अपने मार्केटिंग के जरिए पूरे दुनिया के लोगो में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और यही वजह है की लोग उनके प्रोडक्ट की इज्जत करते है।

उदाहरण के लिए आप “APPLE” मोबाइल कंपनी को ले सकते है। आज के समय में एप्पल के मोबाइल को लोग अमीरी की निशानी मानते है।

दोस्तो ऐसा मुमकिन हो पाया है Apple कंपनी की दमदार मार्केटिंग की वजह से इन सब के अलावा भी बहुत से ऐसे उदाहरण आपके सामने आपको मिल जायेगे जिसमे आपको पता चल जायेगा की हमे मार्केटिंग की जरूरत क्यों है।

दोस्तो आज के समय में बिजनेस मार्केटिंग कितनी जरूरी हो गई है इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है की इंडिया में मार्केटिंग का बिजनेस INR 743.0 बिलियन रुपए का है।

यह आंकड़ा साल 2022 का है और अगले कुछ सालों में यह और भी ज्यादा बड़ा हो जायेगा अनुमान है की साल 2028 तक में यह मार्केट 1500 बिलियन रुपए से ज्यादा से ज्यादा का हो जायेगा।

मार्केटिंग कितने टाइप को होती है। (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसको सीखने से पहले हमको यह पता होना चाहिए की मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है। जिससे की लोगो को मार्केटिंग की सही सही जानकारी हो जाए और उन्हें पता चल जाए की कौन सी मार्केटिंग उन्हे भविष्य के लिए सीखना चाहिए। 

मार्केटिंग मुख्यता 2 प्रकार की होती है।

  1. Traditional Marketing या आउट बाउंड मार्केटिंग
  2. Internet Marketing  या इनबाउंड मार्केटिंग

Traditional Marketing Kya Hota Hai

दोस्तो Traditional Marketing एक पुरानी मार्केटिंग तकनीक है। जिसके अंदर हम अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की मार्केटिंग को बिजनेस की पुरानी ट्रेडिशनल तरीके के इस्तेमाल से करते है। उदाहरण के लिए टीवी, पोस्टर, अखबार और रेडियो इत्यादि।

वर्तमान की दुनिया चाहे कितनी भी तरक्की कर ले पर अभी भी मार्केटिंग की ये पद्धति लोगो के द्वारा अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को की मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही है और इससे लोगो को अपने बिज़नेस और सर्विसेज का प्रचार करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन और आसान प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध होती है।

Internet Marketing Kya Hai

दोस्तो जैसे को इसके नाम से ही जाहिर हो रहा है की लोग इसमें अपने बिजनेस की मार्केटिंग को इंटरनेट पर करते है इंटरनेट मार्केटिंग के अंदर लोग अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज के मार्केटिंग के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है।

बदलते समय के साथ आज इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत अधिक बढ़ गया है और लोग अपना ज्यादातर समय इंटरनेट के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर ही बिताते है। इसके अलावा इंटरनेट मार्केटिंग, ट्रेडिशनल मार्केटिंग से बहुत सस्ती भी है जिसके कारण हम कम पैसे में ही बहुत ज्यादा कस्टमर तक पहुंच सकते है।

अगर बात करे इंटरनेट मार्केटिंग के लिए प्लेटफॉर्म की तो इसमें फेसबुक, गूगल, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि मुख्य रूप से जाने जाते है दोस्तो आप अपने किसी भी तरह के प्रोडक्ट या सर्विसेज की मार्केटिंग को यहां पर कर सकते है बदलते वक्त के साथ लोगो को भी बदलना चाहिए जिससे वो आने वाले वक्त में भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सके। 

मार्केटिंग कैसे करें (Marketing Tips In Hindi)

दोस्तो यहां पर हम आपको Marketing Karne Ka Tarika बताएंगे। हम यहॉ पर बताएंगे की आप कैसे अपने बिजनेस या सर्विस के लिए एक सही मार्केटिंग कर सकते है यहां पर हम आपको बिजनेस Marketing Kaise Karen इसके 8 तरीके बताएंगे।

अगर आप हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीको का सही से पालन करते है तो आपके बिजनेस की मार्केटिंग बहुत अच्छी तरह से हो जायेगी और आपका बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो करने लगेगा।

किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग को करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजे होता है की आप अपने बिजनेस के लिए आने वाले अवसरों पर रिसर्च करे अपने टारगेट मार्केट को आइडेंटिफाई करे यूनिक प्रोपोजिशन को डेवलप करे और अपने चैनल को चुने ये सभी फैक्टर्स आपके बिजनेस को ग्रो करने में बहुत मदद करेंगे।

मार्केट रिसर्च करे। (Marketing Kaise Kare)

मार्केट रिसर्च किसी भी मार्केटिंग स्ट्रेटजी का सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है इसके मदद से आपको अपने कस्टमर्स के सोच, उनके खरीदारी के तरीके, और उनके स्थान के बारे में जानकारी मिलती है।

इसके अतिरिक्त भी मार्केटिंग रिसर्च आपको अपने सेल्स का पहले से अनुमान लगाने, मार्केट ट्रेंड को पता करने में और अपने बिजनेस कंपटीटर क्या कर रहे है इसके बारे जानकारी जुटाने में मदद मिलती है

अपने टारगेटेड प्रोफाइल ग्रुप के पहचाने। (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो अपने बिजनेस मार्केटिंग को हर एक एज ग्रुप, और हर एक जेंडर को प्रमोट करने से आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज की कीमत और मार्केटिंग दोनो की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी और दोनो ही इफेक्टिवनेस हो जायेगी।

अपने बिजनेस के मार्केटिंग को इफेक्टिवफुल बनाने के लिए जरूरी है की आप अपने बिजनेस के मार्केटिंग को टारगेटेड कस्टमर के लिए करे ऐसा करने के लिए आप अपने कस्टमर को कुछ विशेषताओं के आधार पर बात सकते है इससे आप अपने मार्केटिंग एफर्ट पर ध्यान दे पाएंगे।

निम्न फैक्टर्स के आधार पर आप अपने कस्टमर का विभाजन कर सकते है।

  • जियोग्राफी
  • कहा पर वह रहते है।
  • वो क्या काम करते है।
  • डेमोग्राफिक्स
  • जेंडर
  • एज
  • उनकी साक्षरता दर
  • ऑक्युपेक्शन
  • इनकम
  • बिहेवियर
  • आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज को इस्तेमाल करने का मुख्य कारण
  • आपके प्रोडक्ट या सर्विस के यूजेज रेट क्या है।
  • आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज की जानकारी उन्हे आमतौर पर किन सोर्सेज से हुई है। 
  • उनकी लाइफ स्टाइल और वैल्यूज
  • उनकी फैमिली सिचुएशन क्या है।
  • उनकी लाइफ में सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या है।
  • उनकी हॉबीज और इंटरेस्ट क्या है।
  • क्या उनके बच्चे है।
  • क्या उनके पास पालतू जानवर है।

दोस्तो आपके द्वारा टारगेटेड कस्टमर को आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज की जरूरत होनी चाहिए और उनके लिए उसे पैसा खर्च करने की इच्छा भी होनी चाहिए तभी वो आपके लिए एक टारगेटेड मार्केट बन पाएगी।

अपने Unique Selling Proposition (USP) को पहचाने। (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो एक बिजनेस के अंदर USP एक बहुत ही यूनिक रीजन होता है की लोग आपके पास आ रहे है आपके कंपटीटर के पास नही या इसका उल्टा भी हो सकता है जिसमे कस्टमर आपके पास ना आकार आपके कंपटीटर के पास चले जाए।

यूनिक सेलिंग प्रोपोजीशन यानी की बिक्री के लिए अनोखा प्रस्ताव जिसके अंदर आप अपने कस्टमर के लिए कुछ ऐसा अलग करते है जो आपको आपके बिजनेस कंपीटीटर्स से अलग बनाता है यह आपको स्पेशल नॉलेज और बेहतर स्किल को दिखाता है।

आपके यूनिक सेलिंग प्रोपोजिशम USP के अंदर शायद कुछ नया या फिर कुछ यूनिक नेस है जिसके वजह से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज में बेहतर तरीके से कर रहे है अगर आप भी अपने USP को जानना चाहते है तो निम्न प्रश्नों का आंसर देकर आप अपने USP को पता कर सकते है।

  • आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज के बारे में  सबसे ज्यादा क्या पसंद करते है। 
  • आपके अंदर कौन सी स्पेशल नॉलेज या फिर स्किल है।
  • आपके बिजनेस कंपटीटर के बजाय लोग आपके पास क्यों आते है। 
  • आपके कस्टमर्स को आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज को लेकर क्या फायदा या नुकसान होता है। 
  • आप अपने बिजनेस का जिक्र दूसरो से करते हुए अपने बिजनेस के किन पहलुओं पर सबसे ज्यादा जोर देते है।

अपने बिजनेस के ब्रांड को बनाए (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो सभी बिजनेसेस को अपने साइज की परवाह किए बगैर अपने लिए एक ब्रांड को बनाना चाहिए। किसी भी कंपनी के लिए उसकी मार्केटिंग का सबसे जरूरी चीज होता है उसकी ब्रांड लोगो।

एक ब्रांड अपने नाम, रंग या टैगलाइन से कही अधिक इमोशनली अपने कस्टमर्स से जुड़ा हुआ होना चाहिए एक ब्रांड अपने टारगेटेड कस्टमर से जुड़ कर उन्हे उनके बारे में बताता है और उन्हें बताता है की आपको किस चीज की जरूरत है और वो जरूरी चीज उन्हे उनका ही प्रोडक्ट दे सकता है।

अपने टारगेटेड मार्केट का पता लगाए। (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो किसी भी तरह के बिजनेस के मार्केटिंग में जरूरी होता है की आप अपने टारगेट ऑडियंस का पता लगाए आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को देते समय इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए की आप जिन लोगो के लिए अपने प्रोडक्ट बना रहे है उन्हे आपके मार्केटिंग टीम टारगेट करे।

अपने टारगेटेड कस्टमर को पता करने के लिए आप निम्न चीजों का सहारा ले सकते है।

  • बिजनेस वेबसाइट
  • सोशल मीडिया
  • ब्लॉगिंग
  • ब्रोशर्स और फ्लायर्स
  • नेटवर्किंग इवेंट्स
  • प्रिंट एडवरटाइजिंग
  • वर्ड ऑफ माउथ
  • कोल्ड कॉलिंग
  • लेटर ड्रॉप 

अपने गोल और बजत को तय करे। (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो अपना बिजनेस Goal Kaise Set Kare यह किसी भी बिजनेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है किसी भी बिजनेस को रन करने के लिए जरूरी होता है की आप उसके भविष्य के गोल्स को पहले से ही सेट करके रखे।

आज के समय में उसी इंसान का बिजनेस आगे बढ़ा है जिसने समय से पहले ही उस चीज का अंदाजा लगा लिया हो इसलिए जरूरी है की आप अपने सोच को दूरदर्शी बनाए और अपने फ्यूचर गोल्स को सेट करके रखे।

अपने गोल्स ले साथ ही एक बिजनेस के लिए दूसरी सबसे ज्यादा जरूरी होती है, “बजट” दोस्तो किसी भी बिजनेस के लिए दूसरी सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है की वह वन बजट को संभाल कर चले और चीजों का हिसाब बराबर रखे।

क्युकी दोस्तो कई बार बड़े बड़े बिजनेसेस का भी अगर एक बार बजट गड़बड़ हो जाता है तो उनको दिवालिया होने में वक्त नहीं लगता है।

किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग उसके फ्यूचर गोल्स को भी डिफाइन करती है मार्केटिंग एक्टिविटी के जरिए आप फ्यूचर गोल्स को पता कर सकते है इसलिए मार्केटिंग के लिए जरूरी है की आपके गोल्स स्मार्ट, स्पेसिफिक, मीजरेबल, अटेनेबल, रेलेवंत और टाइम बेस्ड होना चाहिए।

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसको जानने के लिए को जाने आपको अपने मार्केटिंग एक्टिविटी के लिए जरूरी है की आप उसके लिए अलग से बजट को एलोकेट करे आपके मार्केटिंग बजट के अंदर निम्न तरह की चीजों को शामिल करने की जरूरत होगी। 

  • वेबसाइट डेवलपमेंट और मेंटानेंस
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन स्ट्रेटजी
  • ब्रांडिंग की डिजाइनिंग
  • प्रोमोशनाल्स मैटेरियल की प्रिंटिंग जैसे (बिजनेस कार्ड, ब्रोशर्स, साइनेज Etc)
  • Advertisement 
  • डोनेशन और स्पॉन्सरशिप
  • मार्केटिंग एक्टिविटी में स्टाफ एंप्लॉय को प्रयोजन

अपने कस्टमर्स को अपने बिजनेस के लिए लॉयल बनाए। (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो Marketing Kaise Kare ये जानने के लिए सबसे जरूरी है की आप अपने कस्टमर्स को अपने बिजनेस के लिए लॉयल कैसे बनाए ये जाने किसी भी बिजनेस के सक्सेस में अगर कोई चीज सबसे ज्यादा जरूरी होती है तो वह होती है उसके ग्राहक।

इसलिए दोस्तो यह बहुत जरूरी हो जाता है की आप अपने लायल कस्टमर्स को पहचाने और उनको महत्व दे, क्युकी यही कस्टमर आपके बिजनेस के बुरे समय के दौरान आपके बिजनेस के बैकबोन साबित होंगे।

दोस्तो लायल कस्टमर हम ऐसे कस्टमर्स को कहते है जिनके पास उनकी जरूरत की बहुत सारी ऑप्शन होने के बावजूद उन्होंने आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज को चुना है ऐसा कस्टमर्स को आपको हमेशा अपने टॉप प्रायोरिटी लिस्ट में रखना चाहिए और उनके जरूरत को पूरा करना चाहिए।

अपने कस्टमर्स को एक्सेप्शनल सर्विस प्रोवाइड करके आप अपने कस्टमर को अपने पास दुबारा बुला सकते है इससे आप अपने कंपीटीटर्स से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

कस्टमर्स को लॉयल कैसे बनाए।

दोस्तो किसी भी बिजनेस के लिए जरूरी होता है की वह अपने बिजनेस के प्रोडक्ट या सर्विसेज के ग्राहकों को लॉयल बनाए किसी भी कस्टमर को लॉयल बनाने के लिए हम यहां पर कुछ टिप्स आपको बता रहे है। 

  • दोस्तो कस्टमर्स को लॉयल बनाने के लिए जरूरी है की आप उनसे रेगुलरली बात करते रहे इसके लिए आप सोशल मीडिया, ब्लॉग्स या E-News का सहारा ले सकते है। 
  • अपने कस्टमर्स को आप एक्स्ट्रा बेनिफिट या गिफ्ट्स दे सकते है। 
  • इसके साथ ही दोस्तो आप अपने कस्टमर्स को लॉयल बनाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज के लिए उनका फीडबैक ले सकते है। और उन्हे इंप्रूव करके अपने कस्टमर्स को बेहतर सर्विस या प्रोडक्ट दे सकते है। 
  • इसके साथ ही दोस्तो अपने कस्टमर्स को लॉयल बनाने के लिए सबसे जरूरी है की आप अपने कस्टमर्स से अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज की  बातो को सुने। 
  • आप अपने बिजनेस को ग्रो करने और अपने कस्टमर्स को लॉयल बनाने के लिए अपने स्टाफ को बेसिक सेल्स प्रोसेसेस और कस्टमर सर्विस की ट्रेनिंग दे सकते है।

देखे और रिव्यू करे। (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसे को जानने के अलावा आपको अपने मार्केटिंग एक्टिविटी को कैसे रिव्यू करे ये जानना है किसी भी तरह के मार्केटिंग एक्टिविटीज को लगातार मॉनिटर करना, और उसका रिव्यू लेना बहुत आवश्यक होता है।

और ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है क्युकी इसी से हमे पता लगता है की हमे हमारे मुताबिक आउटकम यानी की बिजनेस में प्रॉफिट हो रहा है की नही।

शुरुआती समय में आपको हर 3 महीने में अपने मार्केटिंग प्लान का रिव्यू करना चाहिए जिससे आपको यह पता चल सके की आपकी बिजनेस एक्टिविटी सही तरीके आपकी बिजनेस स्ट्रेटजी को सपोर्ट कर रही है की नही।

इतना सब करने के बाद जब आपका बिजनेस पूरी तरह से एस्टेब्लाइज्ड ही जाए तब आप जब भी अपने बिजनेस के अंदर एक नए प्रोडक्ट या सर्विसेज को ले आए तो उसकी रिव्यू भी करे।

और पता करे की आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज का कोई नया कंपटीटर या कोई दूसरी समस्या तो नही पैदा हो गई जो आपके बिजनेस को इफेक्ट करे।

अपने बिजनेस एक्टिविटी को रिव्यू करने के अंदर आपके बिजनेस सेल्स फिगर्स को एक नियमित रूप से चेक करना या एडवरटाइजिंग कैंपेन के दौरान अपने कस्टमर एक्टिविटी को मॉनिटर करना हो सकता है।

इसके साथ ही दोस्तो आप अपने बिजनेस को रिव्यू के लिए रिव्यू फ्री एनालिटिक टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आप अपने सोशल मीडिया या बिजनेस वेबसाइट पर चलाएं गए कैंपेन के इफेक्टिवेंस को चेक कर सकते है।

Customer Se Kaise Baat Kare In Hindi (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसके साथ ही जरूरी है की आप अपने कस्टमर्स से कैसे बात करते है किसी भी बिजनेस के लिए जरूरी है की आप अपने कस्टमर्स से अच्छे से बात करे।

अगर कोई व्यक्ति आपके पास आपके सर्विस या प्रोडक्ट के लिए आपके पास आता है तो आपको निम्न तरीको का इस्तेमाल करके उनसे बात करना चाहिए।

Step 1. अपने कस्टमर की जरूरत को समझे

Step 2.अपने कस्टमर्स को विश्वास में ले

Step 3. अपने कस्टमर्स से जरुरत से ज्यादा नहीं बोले

Step 4. अपने कस्टमर्स को इज्जत दे

Step 5. अपने कस्टमर्स की बातो को सुने

Step 6. अपने कस्टमर्स के पसंद और उनके द्वारा दिए फीडबैक पर ध्यान दे।

मार्केटिंग के 6 पी (Apna Business Kaise Start Kare In Hindi)

दोस्तो अगर आपको जानना है की Marketing Kaise Sikhe तो आपको सबसे पहले मार्केटिंग के 6 P यानी मार्केटिंग के 6 सबसे अहम हिस्सो को जानना होगा। 6 P के अंदर Product, Price, Place, Pramotion, People, और Process आते है।

यहां पर हम आपको इन सब के बारे में संछेप में जानकारी देंगे जिनसे आपको पता चल जाए कि Apna Business Kaise Start Kare In Hindi अगर आप कोई भी बिजनेस को शुरू करते है तो उसमे ये सभी आपके बहुत काम आयेंगे।

प्रोडक्ट :

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसको जानने के लिए जरूरी है की आप मार्केटिंग के पहले P यानी Product Ko जाने, अगर पहले P की बात करे तो यह है “प्रोडक्ट” दोस्तो आप जब भी गूगल पर Business Kaise Kare In Hindi को सर्च करते है

तो उसमे आपको सबसे पहले एक प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके के बारे में कहा जाता है यहां पर प्रोडक्ट से मतलब वस्तु और सेवा दोनो से है जो बिजनेसमैन अपने कस्टमर्स को देते है।

अगर आप का बिजनेस सर्विस टाइप है तो आपको इसकी पैकेजिंग और लेबरिंग जैसे फीचर्स की चिंता नहीं करनी पड़ेगी आपको सिर्फ अपने ब्रांड नेम और लोगो के ऊपर ध्यान रखना होगा इसके साथ ही आप अपने बिजनेस में सबसे बेस्ट सर्विस प्रोवाइडर भी हो ये भी जरूरी है।

दूसरी तरफ अगर आपका बिजनेस  प्रोडक्ट बेस है तो आपको अपने लेबलिंग, ब्रांडिंग, क्वालिटी जैसी बहुत सी चीजों पर बराबर ध्यान देना पड़ेगा इसके अलावा आपका प्रोडक्ट लोगो के लिए सेफ हो और उनके आस पास के मार्केट में मौजूद रहे इसका भी आपको ध्यान देना होगा।

प्राइस :

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसको जानने के लिए जरूरी है की आप मार्केटिंग के 2nd P यानी की Price के बारे में जाने। प्राइस किसी भी बिजनेस के अंदर उसके प्रोडक्ट या सर्विस की वह कीमत होती है जिसको कस्टमर्स को प्रदान करने के बाद आप उनसे लेते है।

मार्केटिंग का दूसरा नियम यही है की  किसी भी वस्तु या सेवा की कीमत को तय करते समय अपने आस पास के बाजारों में मौजूद दूसरे बिजनेस कंपटीटर के प्रोडक्ट या सर्विस के कीमत का भी ध्यान रखे।

इसके अलावा प्राइस को तय करते समय अगर आपके पास कोई ऐसा एडवांटेज है जो आपके विरोधी बिजनेसमैन के पास नही है तो आप अपने प्रोडक्ट की प्राइस अपने मन के मुताबिक रख सकते है।

लेकिन दोस्तो किसी भी प्रोडक्ट के प्राइस को तय करते समय उसके लिए तय किए हुए ग्राहकों का भी आपको ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्युकी अगर आपके ग्राहकों आपके तय प्राइस पर उस वस्तु को खरीद कर खुश नहीं हो रहे है तो आपके बिजनेस के लिए ये एक बड़ा सेटबैक साबित हो सकता है।

प्लेस :

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसके लिए आप मार्केटिंग के 3rd P यानी की Place को भी समझना जरूरी है प्लेस यानी की जगह वह होती है, जहां से आपके कस्टमर आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज को खरीदते है।

इसके अंदर मार्केटिंग के सभी चैनल शामिल होते है। सभी तरह के मार्केटिंग चैनल को हमने नीचे विस्तार से बताया है।

Direct To Customer Retailing :

दोस्तो सभी बड़े ब्रांड और बिजनेसेस आज कल डायरेक्ट टू कस्टमर रिटेलिंग को अपना रहे है इसका सबसे बड़ा कारण है इसमें होने वाला प्रॉफिट डायरेक्ट टू रिटेल मार्केटिंग के अंदर बिजनेसेस अपने डायरेक्ट स्टोर को या अन्य आउटलेट को खोलती है और सीधे अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को कस्टमर्स को देती है।

उदाहरण के लिए Apple, Samsung, LG, Sony जैसे बहुत से बड़े बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट कस्टमर्स को सेल करते है इससे उनके प्रोडक्ट या सर्विसेज की कीमत कम हो जाती है क्युकी उसमे बीच के चैनल में लगने वाला खर्च खत्म हो जाता है प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा बिजनेसमैन खुद कमा लेते है।

प्रोडक्ट्स को होलसेलर के द्वारा बेचना:

दोस्तो यह सेक्टर मुख्यता प्रोडक्ट्स के लिए है जिसके अंदर बिजनेसेस अपने प्रोडक्ट के बढ़ते डिमांड पर उनको होलसेल के रूप में लोगो को प्रोवाइड कराते है।

और बिजनेस के अंदर होलसेलर वह कड़ी होता है जिसके अंदर कंपनीज के प्रोडक्ट्स कस्टमर्स तक पहुंचता है जब भी एक बिजनेस का दायरा बड़ा होता है उसे होलसेलर की जरूरत पड़ने लगती है। 

फ्रेंचाइजी :

दोस्तो जिस तरह से प्रोडक्ट्स के लिए होलसेल के माध्यम से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचने में मदद मिलती है उसी तरह से फ्रेंचाइजी के जरिए आप अपने सर्विसेज के दायरे को भी बड़ा सकते है।

फ्रेंचाइजी के अंदर आप लोगो को अपने सर्विसेज की विशेष ट्रेनिंग देकर उसके दायरे को बढ़ा सकते है। फ्रेंचाइजी के जरिए आज बहुत सी सर्विस बेस्ड बिजनसेस सफल हुए है उदाहरण के लिए आप मैकडोनाल्ड, डॉमिनोज, स्टारबक्स, कोकाकोला, जोमेटो, अमेजन इत्यादि आती है।

रिटेल ऑनलाइन :

दोस्तो आज के समय में अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन रिटेल करना बहुत जरूरी हो गया है इसका कारण है आज के समय में ऑनलाइन मार्केटिंग के चलन का बढ़ना।

ऑनलाइन रिटेलिंग में आप अपने सर्विसेज या प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल करते है इससे बिजनेसेस ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच पाते है और लोगो को भी अपने घर पर बैठ कर हजारों वैरिटी की चीजों को देखने और सबसे अछेबदम पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

हम ने यहां पर आपको कुछ प्लेसेज बताए जिनका इस्तेमाल आप अपने सर्विस या प्रोडक्ट को सेल करने के लिए कर सकते है इन सब के अलावा भी आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर, कंसलटेंट या एजेंट का इस्तेमाल कर सकतें है।

Pramotion:

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसको जानने के लिए आपको मार्केटिंग के 4th P क्या है ये जानना होगा। दोस्तो 4th P का मतलब प्रमोशन होता है। प्रमोशन किसी भी बिजनेस के मार्केटिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

इसी के जरिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को अपने कस्टमर्स तक पहुंचाते है। दोस्तो आज के समय में हमारे पास प्रमोशन के बहुत से तरीके मौजूद है।

इन तरीको में वेबसाइट्स, सोशल मीडिया, यूट्यूब, न्यूज पेपर, रेडियो, पैंपलेट, पोस्टर, कोल्ड कॉलिंग, लॉयल्टी एंड रिवार्ड प्रोग्राम, इत्यादि कई तरह के प्रमोशन के प्लेटफॉर्म मौजूद है।

जिनके मदद से आप अपने बिजनेस के मार्केटिंग को बहुत ही आसानी से और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कम समय मे पहुंच सकते है।

पीपल :

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसके लिए हमें मार्केटिंग के 5th P को भी समझना जरूरी है यहां 5th P का मतलब People है दोस्तो यहां पर People का अर्थ कस्टमर्स से न होकर बिजनेस के एंप्लॉयज, सप्लायर, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, स्टैक होल्डर इत्यादि से है।

किसी भी बिजनेस के लिए सबसे जरूरी होता है की वो अपने बिजनेस मार्केटिंग के 5th P पर बराबर ध्यान दे क्युकी किसी बिजनेस की  सफलता के अंदर कभी भी एक आदमी का हाथ नही होता है, उसमे कई लोगो का बहुत सी जगह पर कुछ न कुछ योगदान जरूर होता है।

प्रोसेस :

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसको जानने के लिए आपको मार्केटिंग के 6th P यानी Process को जानना होगा। दोस्तो किसी भी बिजनेस के सफल होने के लिए उसकी मार्केटिंग प्रोसेस और कस्टमर सर्विस बहुत जरूरी होती है।

बात करे मार्केटिंग प्रोसेस की तो इसके अंदर प्रोडक्ट के नए स्टॉक को ऑर्डर करना, उसको कस्टमर तक पहुंचाना, उनसे प्रोडक्ट का फीडबैक लेना, और उसके बाद फाइनेशियल रिपोर्ट तैयार कर उसका एनिलिसिस करना इत्यादि कई सारे फैक्टर्स आते है।

मार्केटिंग प्रोसेस एक बिजनेस का बहुत जरूरी एक्सपेक्ट होता है और अगर उसमे कुछ गड़बड़ी आ जाती है तो आपके बिजनेस और टारगेटेड मार्केट दोनो पर इसका इंपैक्ट पड़ने लगता है।

दोस्तो Marketing Kaise Kare इसको जानने के लिए हम आपको यहां पर मार्केटिंग के 6 P की जानकारी दी है यह सभी मार्केटिंग के 6 सबसे महत्वपूर्ण चीजे है जिन्हे हम मार्केटिंग के समय ध्यान रखना होता है।

अगर आप जब कभी भी अपने लिए नए बिजनेस को स्टार्ट करने की सोचते है तो आपको उसके मार्केटिंग के लिए इन 6 चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Advertising Kya Hota Hai (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो मार्केटिंग कैसे करे इसको जानने के लिए जरूरी है कि आप एडवरटाइजिंग क्या होती है इसके बारे में जाने दोस्तो किसी भी तरह के बिजनेस के लिए जरूरी होता है की वह अपने प्रोडक्ट या सर्विस के मार्केटिंग करे इसके लिए वह अपने बिजनेस की एडवरटाइजिंग करवाता है।

अगर आसान शब्दों में कहे तो एडवरटाइजिंग किसी प्रोडक्ट या सर्विस का उसके टारगेटेड कस्टमर तक संचार का एक साधक है इसके जरिए बड़ी बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी लोगो तक पहुंचाती है।

किसी भी बिजनेस के द्वारा की गई एडवरटाइजिंग का उद्देश्य उसके किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगो के बीच में जागरूकता पैदा करना होता है जिससे लोग आकर्षित हो और उसके प्रोडक्ट या सर्विसेस का इस्तेमाल करे।

Advertisement Kaise Banaye (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो किसी भी बिजनेस के अंदर उसके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की मार्केटिंग करने के लिए जरूरी है की आप उसके लिए बेहतरीन एडवरटाइजमेंट करे दोस्तो बिज़नेस मार्केटिंग के लिए आप बहुत से अलग अलग ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है।

उदाहरण के लिए पोस्टर, अखबार, रेडियो फेसबुक, गूगल, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ब्लॉग, वेबसाइट, ट्विटर, इत्यादि। दोस्तो इन सभी जगह पर आप अपने प्रोडक्ट के लिए एडवरटाइजमेंट कर सकते है एडवरटाइजमेंट बनाने के लिए बहुत से चीजों का सहारा ले सकते है।

अगर आप न्यूजपेपर, रेडियो पोस्टर, इत्यादि चीजों से ऑफलाइन मार्केटिंग करते है तो आप अपने प्रोडक्ट की जानकारी और कुछ खास डिटेल बता कर डायरेक्ट उनसे अपने लिए एक एडवरटाइजमेंट बनवा सकते है।

इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग करते है तो आप किसी प्रोफेशनल के माध्यम से अपने सर्विस के लिए एडवरटाइजमेंट बना सकते है।

Apne Business Ko Online Kaise Kare (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो अगर आपको जानना है की Online Marketing Kaise Kare, Online Business Karne Ka Tarika क्या है या फिर Marketing Strategy In Hindi क्या होती है तो उन सभी चीजों को जानकारी हम यहां पर देंगे।

अगर बात करे की Online Marketing Kese Kare तो इसके लिए हम आपको कुछ कुछ तरीको के बारे में जानकारी देंगे।

ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्रोडक्ट या सर्विस का से जुड़ी हुई वेबसाइट को बना लेना है आपको अपने वेबसाइट को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के हिसाब से बनाना चाहिए जिससे जो भी लोग उसको देखे उन्हे पता लग जाए की ये की वस्तु के लिए वेबसाइट बनाई गई है।

ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज है की आप उसके लिए बेहतरीन कंटेंट बनाए और उसका प्रमोशन करे आपके कंटेंट जितना अधिक अट्रैक्टिव होंगे उतने अधिक लोग आपके प्रोडक्ट के तरफ भी आकर्षित होंगे।

ऑनलाइन मार्केटिंग की तीसरी जरूरी चीज है उसके द्वारा बनाए गए सोशल मीडिया ऐप्स आज के समय में ये सोशल मीडिया ऐप्स ऑनलाइन मार्केटिंग का एक बहुत अच्छा जरिया है।

ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आखरी सबसे जरूरी चीज है उसके कस्टमर सर्विस अगर कम्पनी अपने कस्टमर के साथ ऑनलाइन अच्छे से कोपरेट करती है और ऑनलाइन ही उसके सभी सवालों के जवाब देती है तो ये ऑनलाइन मार्केटिंग का बहुत अच्छा प्रदर्शन हो सकता है।

Business Ka Sahi Tarika (Marketing Kaise Kare)

दोस्तो अब हम बताएंगे की Online Business Karne Ka Tarika क्या है यहां पर हम तरीके बताएंगे जिनके मदद ऐसा अपने लिए ऑनलाइन बिजनेस कर सकते है।

  1. Tech service provider
  2. E commerce website
  3. Online teaching
  4. Game/app developer
  5. Podcast

Marketing Kaise Kare से जुड़ी FAQ

मार्केटिंग में होने के लिए क्या करना पड़ता है?

मार्केट में नाम कर के पैसा कमाने के लिए Bachelor Degree के जरूरत पार्टी है जिसमे आपके गोल्स के आधार पे कंप्यूटर या ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे बहुत सारे जगह कंसंट्रेशन होना चाहिए internship industry में नाम और अपना पद पाने के लिए बहुत अच्छी जगह है

मार्केटिंग के बारे में कैसे सीखें?

दोस्तो डिजिटल मार्केटिंग में अपना नाम और करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ये बिजनेस में समझ बनाना बहुत जरूरी है आप अगर कोई कॉलेज से डिग्री लेकर आए हैं तो फिर आपको डिजिटल मार्केटिंग फील्ड इंटर्नशिप करना होगा

किसी भी प्रोडक्ट को कैसे बेचे?

  1. प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी बताएं
  2. कस्टमर की ज़रूरत को जाने
  3. अपने प्रोडक्ट की खुद पूरी जानकारी रखें
  4. हद से ज्यादा दबाव नहीं डालें
  5. बहुत अच्छी मार्केटिंग करें
  6. अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी बढ़ाये
  7. अपने कस्टमर के कांटेक्ट में रहे

ग्राहक को आकर्षित कैसे करें?

  1. कस्टमर की आवश्यकताओ को समझे
  2. प्रोडक्ट के परोफित के बारे में बताओ
  3. उन्हें विशेष ऑफर के जानकारी दें
  4. कस्टमर को भली भांति समझो
  5. कस्टमर के सवालों तथा शिकायतों को ध्यान से सुनिए
  6. कस्टमर को लॉयल बनाए
  7. कस्टमर की रूचि तथा उसके व्यक्तित्व को जानो

कस्टमर से कैसे बात करनी चाहिए?

  1. जरुरत से जायदा मत बोले
  2. कस्टमर की सुने
  3. कस्टमर की जरूरतें को समझे
  4. कस्टमर को तवज्जो दे
  5. कस्टमर को विश्वास में ले

निष्कर्ष

अपलोग Marketing Kaise Kare के बाड़े में ये लेख के माध्यम से पूरी जानकारियां अच्छा से समझ में आ गया होगा और ये जानकारी आपके लिए Marketing Kaise Kare को जानने में बहोत मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इसी तरह और भी बहोत सारी जानकारियां जानना चाहते है

तो हमारी ये ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारियां जान सकते हैं और ये Marketing Kaise Kare लेख के द्वारा आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट में जरूर पूछिए ताकि हम आपकी सहायता कर सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment