दोस्तो मैथ सब्जेक्ट के अंदर कई बार ऐसे ऐसे सवाल सामने आ जाते है जिनको देखकर समझ ही नही आता की करना क्या है ऐसे सवालों को हल करना बहुत मुश्किल काम होता है। आपको गणित में ज्यादा परेशानी न हो और आप जल्दी जल्दी अपने मैथ के सवालों को सॉल्व कर ले।
इसके लिए हम आपको आज यहां पर math को सॉल्व करने वाले ऐसे 8 app के बारे में जानकारी देंगे। जिनके मदद से आप आसानी से अपने मैथ के प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर सकते है।
दोस्तो आज के समय में टेक्नोलॉजी के बढ़ने से कई सारे ऐसे ऐसे ऐप्स आ गए है जिनके मदद से आज के समय में अपनी रोजाना की जिंदगी के बहुत सारी परेशानियों को खत्म किया जा सकता है। उन्ही सब में से एक परेशानी पढ़ाई की भी है जिसको ठीक करने के लिए आप इंटरनेट पर मौजूद बहुत study app का इस्तेमाल कर सकते है।
आज हम आपको एक पार्टिकुलर सब्जेक्ट मैथ को सॉल्व करने वाले ऐप के बारे में जानकारी देंगे। दोस्तो आप हमारे द्वारा बताए गए मैथ ऐप की मदद से अपने सवालों को हल करने के साथ मैथ को सॉल्व करने और उसके नए नए मैथड को भी सीख सकते है।
Math Solve Karne Wala App
दोस्तो हम आपको आज जिन math solving app की जानकारी यहां पर देंगे वह 100 प्रतिशत सही ऐप है और उनके द्वारा बताए गए सभी आंसर पूरी तरह से करेक्ट है। इन math solving app का इस्तेमाल से आप अपने किसी भी तरह के मैथ के सवालों को कुछ ही सेकंडो में बना सकते है।
इससे आपको अपने होम वर्क, असाइनमेंट और क्लास टेस्ट की तैयारी करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही दोस्तो आपको math के नए नए नियम और कुछ शॉर्ट ट्रिक्स के बारे में भी पता चलेगा जिसकी मदद से आप को मैथ पढ़ने में और भी ज्यादा मजा आने लगेगा।
1. Mathway App
दोस्तो अगर आपको मैथ के सभी तरह के सवालों के जवाब पूरी डिटेल में चाहिए तो आपको mathway app का इस्तेमाल करना चाहिए। इस ऐप के अंदर आप सभी के मैथ जैसे अलजेब्रा, जियोमेंट्री, आरिथमैटिक और स्टेटिक्स के क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते है इसके साथ ही आपको इस ऐप से बेसिक मैथ को सीखने में भी मदद मिलेगी।
दोस्तो बात करे अगर ऐप की तो इस ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत अच्छा है और इसको आप चाहे जितनी बार इस्तेमाल करे यह क्रैश नही करता है। आप इसमें क्वेश्चन की फोटो को खींचकर अपने सवाल का जवाब पा सकते है।
इसके साथ ही आपको इसमें अपने सवालों को टाइप करके भी पूछा जा सकता है और उसके आपको जवाब भी मिल जाते है।
आप को इस ऐप में बेसिक मैथ के साथ एडवांस मैथ के प्रोब्लम को भी हल करने में मदद मिलेगी इसको आप अपने स्कूल की परीक्षा के साथ साथ किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी कर सकते है।
Mathway App Features
Mathway app एक होम ट्यूटर की तरह आपको आपके math के सभी सवालों के जवाब पूरे विस्तार से बहुत कम समय में समझा देता है इसमें मैथ के सभी टॉपिक्स को अलग अलग चैप्टर में बताया गया है।
बात करे अगर mathway app की तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसकी टोटल साइज 15 एमबी की है। और इसको 10 मिलियन से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे है।
2. Math Scanner By Photo
mathway app की तरह यह ऐप भी आपको फोटो खींचकर math Scanner app से स्कैन करने पर यह आप को किसी भी तरह के मैथ के सवाल का जवाब दे सकता है।
आज के समय में math Scanner app का इस्तेमाल लाखो लोग अपने math को मजबूत बनाने और इसकी मदद अपने परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कर रहे है। यह एक बहुत ही शानदार math solving app है।
दोस्तो Math Scanner app के बाकी खूबियों को बात करे तो इस ऐप में आप अलजेब्रा, आरिथमेटिक, और जियोमेंट्री तक के सवालों को हल कर सकते है।
दोस्तो इस ऐप के सभी सवालों के जवाब आपको स्टेप बाई स्टेप मिलेंगे और इसमें आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के मैथ के सवालों को सॉल्व कर सकते हैं।
अगर हम math scanner app के एक्स्ट्रा फीचर को बताए तो इसमें आपको कई सारे कूल फीचर्स मिल जाते है जैसे की इसमें आपको अपने दिमाग की कसरत के लिए fun activities और math chat का फीचर मिल जाता है।
बेसिक कैलकुलेशन के भी सभी जवाब आपको तुरंत मिल जाते है इसके साथ ही दोस्तो आपको ज्योमेट्री के सभी सवालों के जवाब 2D और 3D ज्योमेट्री शेप्स में मिल जाती है।
Math Scanner By Photo Feature
दोस्तो बात करे अगर मैथ स्कैनर बाय फोटो की तो इसको Pic photo collage maker & photo editor के द्वारा बनाया गया है इसके अंदर आपको मैथ के सवालों को सॉल्व करने के सभी फीचर्स मिल जाते है।
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसको ⅘ की ग्लोबल रेटिंग प्राप्त है। इसको 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है।
इसे भी पढ़े
3. YHomework
दोस्तों yhomework एक बहुत ही यूनिक और शानदार ऐप है जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने math के प्रोब्लम को सॉल्व कर सकते है।
दोस्तो yhomework app को आज के समय में बहुत से लोग अपने कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने में करते है और यह ऐप उनके मैथ की परीक्षा की तैयारी करने में बहुत मदद करता है।
दोस्तो अगर बात करे इसके गणित के सवालों को सॉल्व करने की एबिलिटी की तो इस ऐप से आप मुश्किल से मुश्किल सवालों को आप कुछ सेकंड में ही सॉल्व कर सकते है।
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको yhomework app को खोलकर उससे अपने सवाल को स्कैन करना होगा या फिर आप अपने फोन पर सवाल को लिख कर भी पूछ सकते है। आपको सवाल का सही जवाब कुछ ही सेकंड में मिल जायेगा।
Yhomework App Features
yhomework app पूरी तरह एडफ्री है। मतलब की आपको इसमें किसी भी तरह के फालतू के पॉपअप एड्स नही देखने पड़ेंगे इस ऐप के सभी सवालों के जवाब बिलकुल सटीक और स्टेप बाई स्टेप होते है।
Yhomework app को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसकी टोटल साइज 29 एमबी है और इसको 1 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।
4. Microsoft Math Solving App
दोस्तो microsoft math solving app एक बहुत ही बढ़िया math solving app है इसे उसी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है, जिसके फाउंडर बिल गेट्स है।
दोस्तो microsoft math solving app के अंदर आपको सभी नए नए फीचर्स और मैथ के ट्रिक मिलते है जिनकी मदद से आप बेसिक से लेकर एडवांस तक के सभी सवालों को सॉल्व कर सकते हैं।
दोस्तो microsoft math solving app को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने ऐप से मैथ के सवाल को स्कैन करना होगा ऐसा करने पर आपके सवाल का सही और स्टेप बाई स्टेप और ग्राफ और 3D या 2D एनीमेशन के साथ जवाब आपके सामने आ जाएगा।
इसमें आप अपने सवाल को लिख कर भी अपने सवाल का जवाब खोज सकते है इसमें आपको अपने सवाल को खोजने के साथ ही बहुत सारे math से रिलेटेड वीडियो लेक्चर भी मिल जाते है जो आपको मैथ को सीखने में मदद करते है।
माइक्रोसॉफ्ट मैथ सॉल्विंग ऐप के अंदर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से सभी सवालों के जवाब बिलकुल सटीक और पूरे एक्सप्लेनेशन के साथ मिल जाता है।
इसमें आपको algebra, geometry, और arithmetics के साथ साथ, statics, calculus, trigonometry और कई सारे math के कई सारे ट्रिक्स देखने को मिल जायेगे।
Microsoft Maths Solver Features
दोस्तो बात करे microsoft math solver ऐप के एक्स्ट्रा फीचर की तो यह पूरी तरह मुफ्त है और इसमें कोई एडवरटाइजिंग नही आती है इसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत सटीक और तुरंत जवाब देने में सक्षम है।
इसमें आप किसी भी लैंग्वेज में अपने सवाल को पुछ सकते है। मैथ के अलावा और भी बहुत सारे सब्जेक्ट को पढ़ सकते है ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसको 10 मिलियन से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी रेटिंग 4.6/5 की है और ऐप की साइज मात्र 28 एमबी है।
5. Brainly App
अगर आप बहुत समय से अपने क्वेश्चन को सॉल्व करने के लिए ऑनलाइन ऐप्स का सहारा ले रहे है तो आपने brainly app ke बारे में जरूर सुना होगा।
दोस्तो यह ऐप आपको CBSE के साथ साथ सभी बोर्ड एग्जाम के सवाल और JEE और Neet तक के एडवांस लेवल के सवालों के जवाब भी कुछ ही समय में दे देता है।
दोस्तो आज के समय में Brainly app का इस्तेमाल एवरेज स्टूडेंट्स के साथ साथ टॉपर्स स्टूडेंट्स भी अपने डाउट्स को सॉल्व करने के लिए करते है इसके साथ इसमें आपको सभी तरह के सवालों के जवाब पूरे एक्सप्लेनेशन के साथ मिल जाते है इसमें आप भी दूसरे क्वेश्चन के सवालों के जवाब दे सकते है।
जिससे आपकी भी मैथ तेज हो जायेगी और दूसरो की हेल्प भी हो जायेगी math के अलावा इसमें आपको बाकी सभी सब्जेक्ट जैसे इंग्लिश, हिंदी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, सोशल स्टडीज इत्यादि सभी के जवाब मिल जाते है।
Brainly App Features
ब्रेनली ऐप लोगो का एक स्टडी ग्रुप ऐप है जिसमे आप क्वेश्चन पूछने के साथ दूसरे लोगो के क्वेश्चन को सॉल्व भी कर सकते है इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी रेटिंग 4.3 की है और इसे 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है।
इसे भी पढ़े
6. Symbolab Math Solving App
दोस्तो symbolab math solving app एक शानदार ऐप है इसको लाखो लोग आज के समय में भी अपने मैथ के सवालों को सॉल्व करने के लिए कर रहे है।
दोस्तो इसपर आपको सभी मैथ के सवालों के जवाब एक प्राइवेट ट्यूटर की तरह तुरंत और आसान भाषा में मिल जाता है। यह एक बहुत अच्छा गणित के सवालों को हल करने वाला फ्री एडवांस टूल है।
symbolab math solving app में आप ज्योमेट्री, अलजेब्रा और आरिथमैटिक के सवालों के जवाब तुरंत प्राप्त कर सकते है। आपको symbolab app में आपको ट्रिग्नोमेट्री, कैलकुलस, स्टेटिक, और अलग अलग मैथ टॉपिक्स के सवालों के जवाब मिल जायेगे।
Symbolab Math Solving App Features
दोस्तो बात करे इसके फीचर्स की तो इसपर आपको 100 से ज्यादा अलग अलग मैथ के टॉपिक्स से रिलेटेड सवालों के जवाब स्टेप बाई स्टेप मिल जायेगे। इसपर आप बेसिक के साथ एडवांस मैथ के सवालों को भी हल कर सकते है।
यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा इसको 10 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और इसको 4.4 की रेटिंग भी मिली है। इसकी टोटल साइज मात्र 14 एमबी है।
7. Maple Calculator App
दोस्तो Maple calculator app एक बहुत ही शानदार ऐप है जिसका इस्तेमाल आप math solve karne Wala app के तौर पर कर सकते है। यह ऐप आपको कुछ ही सेकंड्स में बड़े बड़े मैथ के सवाल का जवाब दे देती है इसके सभी जवाब पूरी तरह से सही और स्टेप बाई स्टेप होते है।
दोस्तो maple calculator app पर आप ज्योमेट्री, अलजेब्रा और आरिथमैटिक सभी तरह के क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते है इसपर आपको सभी ज्योमेट्री के क्वेश्चन 2D और 3D ग्राफ की मदद से समझने को मिल जायेगे।
इसके साथ ही आपको सभी ज्योमेट्री, आरिथमैटिक और अलजेब्रा के सभी सवाल पूरे विस्तार और स्टेप बाई स्टेप देखने को मिल जायेगे।
Maple app को इस्तेमाल करने के लिए आप इसके स्कैनर की मदद से सवाल को स्कैन करके उसका जवाब मालूम कर सकते हैं इसमें साथ ही आप सवाल को ऐप पर लिखकर भी उसका जवाब आसानी से पता कर सकते है।
आप maple app का इस्तेमाल अपने स्कूल के होमवर्क को पूरा करने के साथ ही अपनी बोर्ड और कंपीटीटीव एग्जाम की तैयारी के लिए भी कर सकते है।
Maple Calculator Features
दोस्तो अगर बात करे maple app के फीचर्स की तो इसके अंदर आप को स्टेप बाई स्टेप सवाल का जवाब मिल जाता है इसके साथ आपको Calculus, Matrix, और statics के सवालों के भी जवाब मिल जाते है।
आप को सभी जवाब सही इक्वेशन और उस इक्वेशन की जरुरूत क्यों पड़ी इन सभी नियमो के साथ मिल जाता है maple app आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। जहा इसकी रेटिंग 4.2/10 है इसको 1 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और इसकी टोटल ऐप साइज मात्र 15 एमबी है
Math Solve Karne Wala App से जुड़ी FAQ
सबसे बेस्ट मैथ सॉल्व करने वाला ऐप कौन है?
दोस्तो मैथ सॉल्व करने वाले सबसे बेस्ट ऐप्स को हम ने यहां पर बताया है। आप किसी भी ऐप को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
Math Solve Karne Ke Liye Free App?
दोस्तो हमारे द्वारा बताए गए सभी ऐप्स बिलकुल फ्री है और आप इनसे किसी भी तरह के मैथ के सवाल को सॉल्व कर सकते है।
Math App That Solve Any App
दोस्तो आप यहां से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है। और इनसे किसी भी तरह के मैथ के सवालों को solve कर सकते हैं।
Math Solve Karne Wala App
दोस्तो आप यहां बताए गए किसी भी ऐप्स से मैथ के सवालों को आसानी से सॉल्व कर सकते है।
- Photomath
- Mathlab
- Maple App
- brainly App
निष्कर्ष
अपलोग ये लेख के माध्यम से पूरी जानकारियां अच्छा से समझ में आ गया होगा और ये जानकारी आपके लिए बहोत मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इसी तरह और भी बहोत सारी जानकारियां जानना चाहते है तो हमारी ये ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारियां जान सकते हैं
और ये Math Solve Karne Wala App लेख के द्वारा आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट में जरूर पूछिए ताकि हम आपकी सहायता कर सके।