Portfolio Meaning In Hindi | पोर्टफोलियो का अर्थ क्या है – यहां है पूरी जानकारी

5/5 - (2 votes)

Portfolio Meaning In Hindi शेयर मार्केट में हम जब भी अपने पैसे इन्वेस्ट करते है। तब हमारा वहा पर एक पोर्टफोलियो बनता है। तो आज हम पोर्टफोलियो क्या होता है Portfolio Meaning In Hindi के बाड़ में बात करेंगे। इसे जानना आपके लिए जरूरी इस लिए है किउ की पोर्टफोलियो शेयर मार्केट का बेसिक होता है। आप अगर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है। तो आपको इसकी बेसिक नॉलेज होना जरूरी है। 

पोर्टफोलियो मीनिंग इन हिंदी (Portfolio Meaning In Hindi)

हम सबसे पहले Portfolio Kya Hai के बाड़े मे जानते है। Portfolio Meaning In Hindi मतलब निवेश सूची होता है। इसका सीधा मतलब यह है की आपने किन किन चीज़ो में अपनी पैसों की इन्वेस्टमेंट की है। जैसे आप अगर स्टॉक्स,बॉन्ड,म्यूच्यूअल फंड्स इन सब में पैसे इन्वेस्ट करते है। तो इन सब एक Portfolio बनता है। 

Portfolio को आसान भाषा में हम बास्केट समझ सकते है। जैसे मार्केट से हम कुछ सामन लाते है जो हमारे बास्केट में रहता है। इसी तरह जो आप पेपर इन्वेस्टमेंट करते है या ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करते है। तो वह सभी आपके Portfolio में रहते है। जैसे आपने शुरू में समझा की Portfolio Ka Matlab निवेशों का समूह होता है।

इसमें आपको एक बात का ध्यान देना होता है। जब भी आप अपना Portfolio बनाते है तब आपको बताया जाता है। अपना Portfolio हमेशा Diversified रखो इसका मतलब मैं आपको आगे बताऊंगा। पर बेसिक में इतना समझो की एक ही जगह अपने सारे पैसे इन्वेस्ट नहीं करने है। पैसे हमेशा अलग अलग जगह पर इन्वेस्ट करने है इसे Diversified Portfolio In Hindi कहा जाता है।

पोर्टफोलियो वैल्यू कैसे बढ़ती है (Portfolio Value Meaning In Hindi)

Portfolio Meaning In Hindi Portfolio Kya Hai ये आपने जान लिया है अब समझते है। Portfolio की Value कैसे बढ़ती है। Portfolio होने से कुछ नहीं होता है जब तक उस Portfolio की वैल्यू नहीं बढ़ती है। Portfolio की वैल्यू बढ़ती है मतलब की आपको उस Portfolio से प्रॉफिट हो रहा है। Portfolio आपकी संपत्ति है इसे आपको काफी सोच समझकर बनाना है। इसके लिए आपको Stocks,Mutual,Funds,Gold,bonds इनकी नॉलेज होनी चाहिए। 

पोर्टफोलियो का उदाहरण (Portfolio Shoot Meaning In Hindi)

अब हम Portfolio Meaning In Hindi में एक उदाहरण से समझते है। जैसे मान लीजिये आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए 2 लाख रुपये है। अब आपने सोचा की मैं इसे अलग अलग जगह पर इन्वेस्ट करूँगा। अब आपने 1 लाख के शेयर खरीद लिए 40 हज़ार म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट कर दिए। इसके अलावा बाकि बचे 60 आपने बांड्स में इन्वेस्ट कर दिए। इस तरह अब आपके पोर्टफोलिओ की वैल्यू 2 लाख रुपये है।

अब 1 साल बाद आपने अपना पोर्टफोलिओ देखा। तो वह शेयर जो आपने 1 लाख के लिए थे अब वह 1 लाख 10 हज़ार के हो गए है। इसके अलावा Mutual Fubds 40 हज़ार अब 46 हज़ार हो गए है। जो आपने बांड्स में 60 हज़ार इन्वेस्ट किये उनकी वैल्यू अब 66 हज़ार हो गयी है। अब यहाँ अगर आप देखे तो आपके पोर्टफोलिओ वैल्यू बढ़ी है। अब कितनी बढ़ी है इसे हम कैलकुलेट करके देखते है।

आपने इन्वेस्ट किये (1 लाख + 60 हज़ार + 40 हज़ार) = 2 लाख रुपये। अब 1 साल बाद (1 लाख 10 हज़ार के शेयर + 66 हज़ार के बांड्स + 46 हज़ार के म्यूच्यूअल फंड्स) = 2 लाख 22 हज़ार तो इससे हम यह समज में आता है। 1 साल में आपका पोर्टफोलिओ 11 परसेंट से बढ़ा है। तो इस तरह आपके पोर्टफोलिओ की वैल्यू बढ़ती है।

पोर्टफोलियो के प्रकार (What Is Portfolio In Hindi)

जैसे हम अभी Portfolio Meaning In Hindi में समझा है। अब Portfolio के प्रकार भी होते है। जो हम अभी एक एक करके जानने वाले है। इसके अलावा हम Types Of Portfolio के बारेमे डिटेल्स में जानने वाले है। तो चलिए अब Types Of Portfolio Hindi जानते है। 

  • Defensive Portfolio
  • Aggressive Portfolio
  • Income Portfolio
  • Speculative Portfolio
  • Diversified Portfolio

Defensive Portfolio Meaning in Hindi

Diversified Portfolio मतलब होता है यैसा Portfolio जिसमे कम रिस्क होता है। यह सबसे Safe होता है, इसमें आपके पैसे उसी जगह पर इन्वेस्ट होते है जहा कम रिस्क हो और आपके पैसे सुरक्षित रहे। इसमें कम रिस्क होने की वजह से आपको Returns भी थोड़े कम ही देखने को मिलते है। पर इस तरह के Less Risky Portfolio उन लोगों के लिए अच्छे होते जो ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते है।

Diversified Portfolio का एक Example लेते है जैसे आप अगर Equity में पैसे इन्वेस्ट करते है। तो आप Nifty 50 इन्वेस्टमेंट करते है तो इसे हम Diversified Portfolio कह सकते है। इसमें Nifty को अगर देखे तो Data के हिसाब से Nifty 50 पिछले कुछ सालों में काफी सही Return दिए है। इसके अलावा आप अगर किसी बड़ी Large Cap कंपनी के शेयर खरीदते है।

तो यह भी एक तरह का Diversified Portfolio ही कहा जा सकता है। जैसे Reliance Industries और TCS या किसी HDFC Bank का उदाहरण ले। तो इन्होने पिछले कुछ सालों में अपने इन्वेस्टर्स को अच्छे Return दिए है। इन सभी कंपनी में आपको अच्छे Return मिलते है। इसका कारण यह है की यह कंपनी Fundamentally Strong है इसी लिए Long Term तक Return देती है।

Aggressive Portfolio Meaning in Hindi

Aggressive Portfolio का मतलब है ज्यादा रिस्की वाला पोर्टफोलिओ। इसमें आप अपने पैसे यैसे जगह इन्वेस्ट करते है जहा पर काफी ज्यादा रिस्क होती है। अब यहाँ आप रिस्क इस लिए लेते है ताकि आपको ज्यादा Return मिल सके। इस तरह के इन्वेस्टमेंट ज्यादा Return पाने के लिए किये जाते है। इसमें Risk और Reward दोनों काफी ज्यादा होता है। 

Aggressive Portfolio में आप यैसे स्टॉक्स और म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे इन्वेस्ट करते है। जो पैनी स्टॉक्स या Small Cap कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करता है। इस तरह के इन्वेस्टमेंट में आपको रिटर्न काफी ज़बरदस्त मिल सकता है। पर इसमें रिस्क काफी ज्यादा होती है कई बार तो आपकी पूरी इन्वेस्टमेंट भी ख़तम हो सकती है। Small Cap कंपनी में इन्वेस्ट करने की वजह से इसमें ग्रोथ तेज़ होती है पर इन कंपनी में आपको लोस्स भी हो सकता है।

हम Compare करे Diversified Portfolio और Aggressive Portfolio को तो इनमे काफी ज्यादा अंतर है। आप एक तरह से कह सकते है की दोनों ही Opposite Direction में है। एक तरफ आपको Diversified Portfolio में कम रिस्क और Consistent रिटर्न मिलते है। वही इसमें आपको काफी ज्यादा Updown और High Risk देखने को मिल सकता है। 

आप अगर बिलकुल नये है तो Aggressive Portfolio में बिलकुल भी इन्वेस्टमेंट मत कीजिये। यह Portfolio  सिर्फ वही लोग अच्छे से बना सकते है जिन्हे स्टॉक मार्केट की अच्छी नॉलेज है या आप चाहे तो किसी म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। पर Aggressive Portfolio में आपको पहले ही समझना होगा की इसमें आपको लॉस भी हो सकता है। तो इस Mindset से अगर आप यह Portfolio बनाते है तो ठीक है। 

Income Portfolio Meaning in Hindi

Income Portfolio में आप यैसे स्टॉक्स में अपने पैसे इन्वेस्ट करते है। जहा आपको Dividend Income मिलती रहे। Income Portfolio बनाने का मकसद Dividend इनकम बनाने के लिए किया जाता है। इसका सीधा मतलब यह है की आप यैसे कंपनी के शेयर खरीदते है जो कंपनिया आपको Dividend देती रहती है। इसमें Investor यह चाहता है की उसने जिस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट किये है।

उसे उस कंपनी से हर साल या साल में कई बार Dividend मिलता रहे। इसमें Dividend के साथ साथ कंपनी जो Share Price में Growth होती है उसका भी Investors को फायदा मिलता है। Dividend अगर आपको नहीं पता तो मैं शॉर्ट में आपको बता देता हु। हर कंपनी प्रॉफिट कमाती है अब Profit कमाने के बाद कंपनी के पास दो ऑप्शन होते है। एक तो उस Profit को कंपनी की Growth के लिए यूज़ करो। 

या Company के Investors को Dividend के रूप में वह पैसे दे दो। कुछ कंपनी Growth के लिए प्रॉफिट का यूज़ करते है। जिन्हे हम Growth कंपनी कहते है जिनके शेयर की किंमत में हमने बढ़ोतरी दिखती है। वही कुछ कंपनिया यह पैसे Investors में बाट देती है। इसे हम Dividend Company कहते है। तो Income Portfolio Meaning In Hindi आपको समझ में आया होगा। जिन कंपनी में हम Dividend लेने के लिए पैसे इन्वेस्ट करते है उन्हें हम Income Portfolio कहते है। 

Dividend देने वाले स्टॉक्स ने नाम जैसे Coal India,Indian Oil Corporation,ONGC,SAIL,Vedanta ये कुछ कंपनी है। जो आपको हर साल या साल में एक से ज्यादा बार Dividend देती है। Income Portfolio में आपको दो फायदे होते है एक तो Dividend मिलता है। दूसरा यह की जो शेयर के किंमत में बढ़ोतरी होती है। उसका भी आपको काफी फायदा होता है। तो जो लोग F.D करते है उनके लिए Income Portfolio अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Speculative Portfolio Meaning in Hindi

दोस्तो Speculative Portfolio Meaning in Hindi में ये है की आप यैसी जगह पैसे लगा रहे है। जहा आपके पैसे काफी जल्दी बढ़ या जीरो हो सकते है। जैसे ट्रेडिंग करने के लिए आप जो पैसे लगा रहे है वह Speculative Portfolio में आते है। इसमें भी काफी तरह की ट्रेडिंग होती है। जैसे Future, Options, Intraday इन सभी में सबसे ज्यादा Risky Option Trading होती है। इसमें आपके पैसे मतलब लाखो रुपये कुछ समय में ही 2 गुना हो सकते है। 

इसमें Risk भी इतना होता है की आपके पैसे कुछ समय में ही जीरो भी हो सकते है। आप अगर इन्वेस्टमेंट की जगह ट्रेडिंग करते है या किसी यैसी जगह पैसे इन्वेस्ट करते है। जो काफी काफी रिस्की है जैसे Crypto को गया तो यह Speculative Portfolio माना जाता है। इसमें आपको वही पैसे लगाने चाहिए जो अगर कही खो गए तो भी आपको फरक नहीं पड़ता हो। 

Diversified Portfolio Meaning in Hindi

Diversified Portfolio का मतलब है की अलग अलग जगह पैसे इन्वेस्ट करना। Diversified Portfolio हम इसी लिए बनाते है किउ की इसमें आपकी रिस्क कम हो जाती है। दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक मार्किट इन्वेस्टर Warren Buffett जी कहते है। Don’t Put Your Eggs In One Basket मतलब की आपको अपने पैसे एक तरह के पोर्टफोलिओ में नहीं इन्वेस्ट करने चाहिए। 

Diversified Portfolio में आप अलग अलग जगह पैसे इन्वेस्ट करते है। जैसे मान लीजिये आपके पास 10 लाख रुपये है। तो आप एक या दो कंपनी के शेयर खरीदने से अच्छा है। आप 8 से 9 कंपनी में अपने पैसे इन्वेस्ट कीजिये। इससे होगा यह की कल 4 कंपनी बंद हो गयी। पर बाकि 5 आपको अच्छे रिटर्न कमाकर देगी। इसके अलावा आप जो 9 कंपनिया चुनेंगे वह भी अलग अलग Sector की होनी चाहिए। 

इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलिओ के प्रकार (Types of Investment Portfolio in Hindi)

Portfolio Meaning In Hindi अब हम समझते है इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो के प्रकार Portfolio Investment Meaning In Hindi में सबसे पहले हम ये समजते है की इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलिओ क्या है? तो इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलिओ एसेट्स का कलेक्शन होता है। जो इन्वेस्टर्स के पास होता है। इसमें Stocks, Bonds, Real Estate, Mutual Funds, Gold ये सब शामिल होता है। 

इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलिओ इन्वेस्ट किये एसेट्स को एक जगह पर वर्गीकृत करता है। इस इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलिओ काफी सारी चीज़े शामिल होती है। इसी लिए इसे मैनेज करने के लिए आपको प्रोफेशनल फाइनेंशियल एडवायजर की जरूरत पड़ती है। पोर्टफोलियो मैनेजमेंट क्या है? Portfolio Management Meaning In Hindi इसे हम थोड़ी देर में समझते है।

पोर्टफोलियो कहां पर देख सकते हैं? (Portfolio Assessment In Hindi)

Portfolio Meaning In Hindi अब आपने Stocks,Mutual Funds,Gold इनमे से किसी एसेट में इन्वेस्ट किया है। अब सवाल ये आता है की हम किये गए इन्वेस्टमेंट को कैसे और कहा देख सकते है। इसका जवाब है की पोर्टफोलियो को देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने डीमैट अकाउंट को ओपन करना है। इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपके सामने पोर्टफोलियो नाम से एक ऑप्शन आएगा। Portfolio Meaning In Hindi इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना पोर्टफोलियो देख सकते है। इसके अलावा आप किसी दूसरे एसेट में भी इन्वेस्ट किया है। फिर भी आप ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप से अपने पोर्टफोलियो की Growth देख सकते है। अब और एक सवाल आता है की पोर्टफोलियो देखकर क्या पता चलता है और पोर्टफोलियो देखे कैसे।

पोर्टफोलियो को देखकर क्या पता चलता है? (Portfolio In Hindi)

Portfolio Meaning In Hindi मेरे हिसाब से आपको अपना पोर्टफोलियो देखते रहना चाहिए। पोर्टफोलियो देखने से आपको ये पता चलता है की आपके द्वारा की गयी इन्वेस्टमेंट कितनी बढ़ी या घटी है। इससे आपको कितना प्रॉफिट हुआ है से लेकर कितना लोस्स हुआ है ये सब Percentage में दिखता है। इसके अलावा आपके पास कितने क्वांटिटी में शेयर है और आपने किस प्राइस पर शेयर ख़रीदे है। ये सब भी आपको पोर्टफोलियो देखने से समझमें आता है। 

Portfolio बनाना क्यों जरूरी है (Portfolio Investment In Hindi)

Portfolio Meaning In Hindi पोर्टफोलियो बनाना इस लिए जरूरी है। एक तो पोर्टफोलियो में आपके पैसे अलग अलग जगह पर इन्वेस्ट होते है। इससे होता यह है की अगर कोई शेयर अच्छे रिटर्न नहीं देता या डूब भी जाता है। तो आपके अपना पोर्टफोलियो बनाया है जिसमें आपने अलग अलग Sector शेयर खरीदकर रखे हुए है। अब एक शेयर आपका डूब गया इसमें आपके पोर्टफोलियो को ज्यादा नुकसान नहीं होता। पोर्टफोलियो बनाते वक़्त जो सबसे जरूरी सवाल आता है। 

वह है की कितने शेयर में कितना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए। अब अगर आपके पास 10 लाख रुपये है और आपने इसे रिसर्च करके नहीं इन्वेस्ट किया। तो कल को ये भी हो सकता है की आपने 20 शेयर में इन पैसों को इन्वेस्ट किया उसमे से 15 शेयर ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया। 5 शेयर ने 10 गुना का रिटर्न दिया पर अपने इन 5 शेयर में 5 हज़ार प्रति शेयर ही इन्वेस्ट किये है। तो कहने का मतलब है की कितने कंपनी शेयर पोर्टफोलियो में कितने क्वांटिटी में रखने है। इसे भी आपको सीखना होगा।

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट क्या है? (Portfolio Management Meaning In Hindi)

Portfolio Meaning In Hindi पोर्टफोलियो मैनेजमेंट यानि Portfolio Management In Hindi इसमें आप रिस्क मैनेज करके अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते है। जैसे मान लीजिये आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग करते है। अब आपने फंडामेंटल एनालिसिस किया और उसमे आपको समझ में आया की Banking Sector और IT Sector अभी फ्यूचर में काफी ग्रो करने वाला है। अब यह Example है तो इसे सच मत समझ लेना। 

तो अब आपने Banking Sector ग्रो होने वाला है। इसी वजह से Private Sector बैंक्स के शेयर Buy कर लिए। मान लीजिये आपने दो प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयर खरीद लिए जो अलग अलग बैंक्स है। पर उनका काम करने का तरीका है एक जैसा ही है। अब दोनों बैंक ने कल किसी कंपनी को लोन दिया। कल को वह कंपनी डूब गयी। अब आपने उन दोनों में ही अपने पैसे इन्वेस्ट किये है। 

तो इस न्यूज़ की वजह से उन बैंक्स के शेयर में गिरावट आती है। इससे क्या हुआ की आपको नुकसान हो गया। इसी लिए आपको हमेशा एक ही सेक्टर में अलग अलग कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करना होता है। इससे Risk Manage होता है। इसके अलावा आपको पोर्टफोलियो हमेशा कुछ Risky शेयर और कुछ Safe या Large Cap कंपनी के शेयर को भी रखना चाहिए।

जैसे आपको पता चला की IT सेक्टर ग्रो होने वाला है। तो सही तरीका क्या है की आपने एक बड़ी कंपनी के शेयर खरीदी किये और कुछ Small Cap IT कंपनी के शेयर खरीदी किये। इससे क्या होता है की अगर कल IT इंडस्ट्री में Boom आता है। तो Small Cap कंपनी आपको कमाकर दे सकती है। इसके अलावा IT में तनाव रहता है तो Safe रिटर्न आपको Large Cap में मिलते है। तो आपका पोर्टफोलियो हमेशा स्टेबल रहता है। 

Foreign Portfolio क्या है? (Foreign Portfolio Investment In Hindi)

Foreign Portfolio का मतलब है की आप अपने देश के बहार। स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फंड्स, बांड्स इन सब में बहार के देशों की कंपनी में इन्वेस्ट करते है। तो उसे हम Foreign Portfolio कहते है। आज इंडिया में कुछ ऍप्स की मदत से आप Foreign Portfolio बना सकते है। आप इंडिया से ही Apple, Facebook, Google, Tesla इन सब बड़ी कंपनी में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है।


Portfolio Meaning In Hindi से जुड़ी FAQ

किसी कंपनी का पोर्टफोलियो क्या है?

दोस्तो पोर्टफोलियो का मतलब होता है कोई भी समान का लिस्ट बनाना अगर आपको मैं आसान भाषा में बताऊं तो शेयर मार्केट में बड़े या छोटे अमाउंट इन्वेस्ट किया हुआ जैसे की म्यूचल फंड, ब्रांड, स्टॉक, रियल स्टेट आदि सूची कोई ही पोर्टफोलियो कहते है।

पोर्टफोलियो कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तो अगर आपको जानना है पूरे सही तरीके से की पोर्टफोलियो कितने प्रकार के होते हैं तो ये लेख को सुरु से पढ़े इसमें बताया हुआ है इसके बाड़े में पूरी जानकारी

शिक्षा में पोर्टफोलियो का अर्थ क्या है?

दोस्तो ये स्टूडेंट के जरिए किया गया पढ़ाई के Volume तथा Sample के रूप में प्रस्तुतिकरण करता है जिनसे स्टूडेंट के सीखने के कैपेसिटी और एक्साइटमेंट को परखा जाता है।

पोर्टफोलियो के जनक कौन है?

दोस्तो उस समय में गवर्नर जनरल Viceroy Lord Canning ने पोर्टफोलियो सिस्टम के शुरुआत किया है।

पोर्टफोलियो बनाने में कितना समय लगता है?

दोस्तो आप किस चीज का पोर्टफोलियो बनाने की कोशिश कर रहे है अगर में आपके सिंपल भाषा में बताऊं तो एक घंटे से हफ्तों का समय पोर्टफोलियो को बनाने में लग जाता है

निष्कर्ष

अपलोग Portfolio Meaning In Hindi के बाड़े में ये लेख के माध्यम से पूरी जानकारियां अच्छा से समझ में आ गया होगा और ये जानकारी आपके लिए Portfolio Meaning In Hindi में जानने में बहोत मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इसी तरह और भी बहोत सारी जानकारियां जानना चाहते है

तो हमारी ये ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारियां जान सकते हैं और ये Portfolio Meaning In Hindi लेख के द्वारा आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट में जरूर पूछिए ताकि हम आपकी सहायता कर सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment