इसी कारण से लोग आज के समय में शेयर बाजार में अपना पैसा लगाकर पैसे कमाने की कोशिश कर रहे है शेयर मार्केट के अंदर हर साल कई तरह के शेयर आते है और लोगो को पैसा कमा के देते है।
कई बार ऐसे भी नए शेयर आते है जो कम समय में ही शेयर बाजार में टॉप पर लिस्ट हो जाते है अगर कोई ऐसे अच्छे शेयर को समय रहते खरीद लेता है तो उसे अच्छे प्रॉफिट होने के चांस बने रहता है एक अच्छा शेयर खरीदना बहुत ही मेहनत वाला काम होता है।
इसके लिए शेयर मार्केट की अच्छी रिसर्च, नॉलेज और एक्सपीरियंस की जरूरत होती है इसके अलावा अगर आप सही शेयर नही खरीदते है तो आपको उसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
आज हम यहां पर Tilak Ventures Share Price Target के शेयर के बारे में जानकारी देंगे। पिछले कुछ दिनों से आपने इस कम्पनी के शेयर के बारे में बहुत से न्यूज आर्टिकल और एक्सपर्ट्स लोगो से सुना होगा।
हम आपको आज यहां पर Tilak Nagar Industry Share Price, Tilak Ventures Share Price Target 2022, Tilak Ventures Share Price Target 2023, Tilak Ventures Share Price Target 2025, Tilak Ventures Share Price Target 2030, Tilak Ventures Share के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम आपको Tilak Venture Share Price के बैकग्राउंड,
Tilak Ventures Share Price Target 2025 के रिस्क, Tilak Ventures Share Price Target 2025 के भविष्य के बारे में भी जानकारी देंगे आप इस जानकारी का इस्तेमाल शेयर मार्केट में Tilak Ventures Share Price का शेयर खरीदने में कर सकते है।
Tilak Ventures Share Price Target 2025 का बैकग्राउंड
दोस्तों Tilak Ventures Company Profile की बात करे तो इस कम्पनी की शुरुआत 1980 में हुई थी शुरुआत में इस कम्पनी का नाम तिलक फाइनेंस लिमिटेड था।
यह एक पब्लिक कंपनी है जो कि फाइनेंस बिजनेस में काम करती है इस कम्पनी का हेडक्वार्टर मुंबई, इंडिया में स्थित है Tilak Ventures Ltd कम्पनी के डायरेक्टर गिरराज किशोर अग्रवाल, तनु गिरिराज अग्रवाल, चिराग गोयल, विकास कुल्हारिय, प्रथम जेठलिया और आशीष कंछारा है।
आज के समय में कंपनी कमोडिटी ट्रेडिंग, शेयर ट्रेडिंग, फाइनेंस एंड इन्वेट्समेंट्स के अंदर काम कर रही है कंपनी के दो मेन सेगमेंट्स है, पहला है कमोडिटी ट्रेडिंग और दूसरा है फाइनेंस सेगमेंट जिनमें से ज्यादातर रेवेन्यू कमोडिटी ट्रेडिंग सेगमेंट से ही आता हैं।
कंपनी का मेन बिजनेस मार्केट भारत ही है Tilak Finance Share Price कंपनी एक स्माल कैप कम्पनी है इस कंपनी का मार्केट कैपटलाइजेशन मात्र 87.89 रुपए है यह कंपनी आज के समय में केवल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी की BSE पर ही लिस्टेड है इस कंपनी पर आज के समय में कोई भी बड़ा कर्जा नहीं है।
Tilak Ventures News की बात करे तो आज के समय में इस कम्पनी की पूरी मार्केट कैप 12.9 मिलियन डॉलर का है तिलक वेंचर के टोटल Shares
223 मिलियन है तिलक वेंचर का टोटल Average Volume 1.19 मिलियन डॉलर का है अभी तक में कंपनी को केवल एक इन्वेस्टमेंट मिला है। इसके अलावा इस कंपनी में किसी भी तरह की कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट नही हुई है।
Tilak Ventures Share Price Target 2022
दोस्तो Tilak Ventures Ltd एक फाइनेंस स्पेशलाइज्ड कंपनी है और इस सेक्टर में कंपनी पिछले 43 सालो से काम कर रही है इस कंपनी का पहले नाम Tilak Finance Limited था जो बाद में बदलकर Tilak Ventures Limited हो गया।
तिलक वेंचर कम्पनी ने पिछले कई सालों में लगातार मेहनत करके आज इस मुकाम तक पहुंची है लेकिन फिर भी कंपनी की वैल्यूएशन उस स्तर पर नहीं पहुंच पाई है जिससे लोगो को इसमें इन्वेस्ट करने पर बहुत प्रॉफिट मिल सके।
कंपनी के उपर हाल फिलहाल में कोई बड़ा कर्जा भी नही है पर इसके रेवेन्यू न जनरेट कर पाने के कारण लोग इस कंपनी में पैसा लगाने से बच रहे है कंपनी के पिछले सालो के टोटल रेवेन्यू की बात करे तो यह 18.38 करोड़ रुपए तक ही रहा।
इसमें अगर कंपनी के प्रोडक्ट की सेल की बात करे तो वह 17.52 करोड़ रहा इस तरीके से हम कह सकते है की कंपनी का प्रॉफिट मात्र 0.27करोड़ रुपए ही रहा।
Tilak Ventures Target Price 2022 की बात करे तो इस कंपनी का पहला टारगेट मात्र 4 रूपया था और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 5 रुपए तक था कम्पनी की साल 2022 में लॉस का सामना करना पड़ा था
साल 2022 के टोटल रेवेन्यू की बात करे तो 3.89 करोड़ रूपए थी जिसके कारण कंपनी को -0.39का लॉस हुआ था।
Tilak Ventures Share Price Target 2023
Tilak Share Price का अधिकतम रेवेन्यू गुड्स को बेचकर आता है आज के समय में तिलक वेंचर कम्पनी अपने फाइनेंस सेक्टर के अलावा टेक्सटाइल इंडस्ट्री में भी काम कर रही है इस कंपनी प्रमोटर्स के पास आज के समय में 62.07 परसेंट तक की टोटल शेयर होल्डिंग है।
बाकी की बची हुई शेयर होल्डिंग फ्री मार्केट में लोगो के पास मौजूद है प्रमोटर्स होल्डिंग की नजर से यह एक बहुत बढ़िया आंकड़ा नजर आता है पर इस कम्पनी की स्थिति कुछ और ही बात कहती है।
साल 2022 में Tilak Share Price के अंदर कम्पनी को वित्तीय घाटे का सामान करना पड़ा था जिस कारण इसके आने वाले रेवेन्यू पर भी इसका असर देखा जा सकता है इसके साथ इसके शेयर प्राइस की वैल्यू भी लगातार कम हो रही है जिसके कारण इसमें पैसा लगाने से लोग बच रहे है।
इस सब आंकड़ों को देखने के बाद और कंपनी के पिछले साल हुए लॉस को ध्यान में रखते हुए अगर हम Tilak Nagar Industries Share Price के पहले टारगेट की बात करे तो यह 5 रुपए हो सकता है।
वही अगर दूसरे टारगेट की बात करे तो यह 7 रुपए के करीब हो सकता है Tilak Hindi कम्पनी के फाइनेंस मैनेजमेंट के हिसाब से ही आने वाले भविष्य में कंपनी के अच्छे प्रॉफिट की उम्मीद की जा सकती है।
Tilak Ventures Share Price Target 2025
दोस्तो Tilak Ventures Ltd Share Price का मेन बिजनेस सेक्टर कमोडिटी ट्रेडिंग, शेयर ट्रेडिंग, फाइनेंस एंड इन्वेट्समेंट्स है इसके बावजूद यह कम्पनी इस सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रही है।
आज के समय में कम्पनी का ज्यादातर रेवेन्यू कंपनी के टेक्सटाइल इंडस्ट्री के गुड्स को बेच कर आ रहा है अगर कंपनी अपने मेन बिजनेस को छोड़ कर इस टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में ही मेहनत करती है
तो हो सकता है की Tilak Ventures Share Price Target 2025 तक में कंपनी को अच्छा खासा रेवेन्यू मिलने लगे कंपनी के उपर किसी भी तरह का बड़ा कर्जा न होना इस कम्पनी को सेफ टू बनाता है पर यही एक चीज इस कंपनी के बिजनेस के को बूस्ट करने में परेशानी भी पैदा कर रहा है।
आज के समय में कम्पनी के पास किसी भी तरह की कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट नही नही मिली है जिससे कंपनी अपने आपको फाइनेंशियल स्टेबल कर पाए। इसी कारण से कंपनी को साल 2022 में फाइनेशियल लॉस का भी सामना करना पड़ गया था।
कम्पनी के लगातार कम होते रेवेन्यू और किसी भी बड़ी इन्वेट्समेंट का न मिल पाना इस कम्पनी के लिए आने वाले समय में बहुत बड़ी परेशानी पैदा कर सकता है। अगर कम्पनी इन सभी परेशानियों से अपने आपको बचा लेती है तो वह आसानी से आने वाले भविष्य में आपको पैसा कमा कर दे सकती है।
इसलिए अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2025 के पहले टारगेट की बात करे तो हम इसे 13 रुपए तक मान सकते है और दूसरे Tilak Ventures Share Price Target 2025 की बात करे तो यह 17 रुपए तक हम मान सकते है। कम्पनी के भविष्य का पूरा प्रॉफिट कम्पनी के अभी के समय में लिए गए निर्णयों पर निर्भर करेगा।
Tilak Ventures Share Price Target 2030
दोस्तो Tilak Ventures Share Price Target 2030 की बात करे तो इतने लंबे समय में Tilak Venture Share Price आपको अच्छा रिटर्न कमा के दे सकता है।
पर यदि आप चाहते है की आपको इस कंपनी से बहुत अधिक रिटर्न मिल जाए तो फिर आपको अपना पैसा किसी और कंपनी में लगाना चाहिए क्युकी Tilak Nagar Share Price Today के हालात इस समय ऐसे नही है की यह आपको अच्छा खासा रिटर्न कमा के दे सके।
हालाकि दोस्तो तिलक वेंचर कम्पनी ने अपनी इस हाल को समझते हुए अब अलग अलग सेक्टर में भी हाथ आजमाने लगी है जिसमे से एक सेक्टर अब Power Project Business भी है जिसके अंदर कम्पनी अपना इंटरेस्ट दिख रही है।
पर अभी के समय में इस सेक्टर में कम्पनी को किसी भी तरह का प्रॉफिट नही हुआ है इसके अलावा तिलक वेंचर कम्पनी टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी अपना हाथ आजमा रही है जिसमे उसने अच्छा प्रदर्शन किया है।
और अभी यही सेक्टर कम्पनी को रेवेन्यू कमा के दे रहा है अगर कम्पनी अपने फाइनेंस को सुधारना चाहती है तो उसे अपने मैनेजमेंट और रेवेन्यू सोर्सेज पर अच्छा खासा ध्यान देने की जरूरत है। अगर कंपनी इस चीज को मजबूत कर लेती है तो यह कंपनी के भविष्य के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है।
इन सब बातो पर और Tilak Ventures Share Price Target 2025 पर ध्यान देने पर हम पाते है की कंपनी आने वाले भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है
और अपने निवेशकों को लाभ कमा कर दे सकती है अगर Tilak Ventures Share Price Target 2030 के पहले टारगेट की बात करे तो यह 30 रुपए तक और दूसरा टारगेट 35 रुपए तक जा सकता है।
Tilak Ventures Share Price Target 2025 के भविष्य
दोस्तो किसी भी कंपनी के अंदर अपने पैसे को इन्वेस्ट करने से पहले जरूरी है की आप उसके 10-15 सालो के भविष्य का भी अंदाजा लगा ले कि आगे आने वाले समय में वह कंपनी कैसा परफॉर्मेंस कर सकती है।
क्युकी अगर आप बिना किसी कम्पनी के फ्यूचर को प्रेडिक्ट किए उसमे पैसा लगा देते है तो उसमे आपको लॉस हो सकता है।
बात करे Tilak Ventures Share Price Target 2025 के भविष्य की तो लोग ऐसे कम कीमत वाले शेयर को Penny Stocks समझ बैठने की गलती कर बैठते है उन्हे लगता है की जो कम्पनी पिछले 30 40 सालो से लगी हुई है और आज जाकर अपने को लिस्ट कर रही है उसमे पैसा लगाने से उन्हे भविष्य में प्रॉफिट होगा।
पर ऐसा नही होता है Tilak Ventures Share Price Target 2025 के भविष्य में पैसा कमाने की उम्मीद बहुत कम है
इसका शेयर का प्राइस भी साल 2030 तक में 40 रुपए या 50 रुपए से अधिक जाने की उम्मीद बहुत कम है Tilak Ventures Share Price Target 2025 अपने भविष्य में केवल अपने बिजनेस मैनेजमेंट और सेल्स मैनेजमेंट को सुधार कर ही प्रॉफिट कमा सकती है।
इसके अलावा यदि कम्पनी अपने बिजनेस सेक्टर को बदलती है तो उसे अच्छे प्रॉफिट कमाने की उम्मीद बढ़ जाती है।
Tilak Ventures Share Price Target 2025 के रिस्क
Tilak Ventures Share Price Target 2025 के रिस्क आज के समय में बहुत अधिक है क्युकी कंपनी लगातार अपने बिजनेस के अंदर प्रॉफिट को जेनरेट करने में नाकाम हो रही है।
अगर हम इस कम्पनी के टेक्सटाइल प्रोडक्ट के सेलिंग के रेवेन्यू को छोड़ दे तो यह कंपनी अपने किसी भी सेक्टर में प्रॉफिट जेनरेट करने में नाकाम साबित हुई है।
हम यहां पर आपको ऐसे किसी भी कंपनी में पैसे लगाने की सलाह नही देंगे जिसके अंदर आपके पैसे डूब जाने के चांस इतने ज्यादा हो Tilak Ventures Share Price Target 2025
अपने मेन सेक्टर में सेल्स की ग्रोथ नही कर पा रहे है। अगर कम्पनी अपने सेल्स की ग्रोथ नही कर पाएगी तो वह खुद भी नही ग्रो कर सकती है और अगर वह ग्रो नही करेगी तो वह भविष्य में भी अधिक समय तक नही टिक पाएगी।
दूसरी तरफ अगर हम Tilak Ventures Share Price Target 2025 के मैनेजमेंट की बात करे तो वह भी बिल्कुल मजबूत नजर नही आ रहा है Tilak Ventures Share Price Target 2025 पूरी तरह से रिस्क से भरी हुई कम्पनी है।
और इसका पूरा भविष्य कंपनी के मैनेजमेंट के द्वारा लिए गए अभी के निर्णय पर ही टिका हुआ है अगर कंपनी अपने बिजनेस सेक्टर को बदलती है तो यह प्रॉफिट कमा सकती है।
पर बाकी कंपनीज के प्रॉफिट से यह बहुत ही कम रहेगा। इसलिए आप को हमारी सलाह यही रहेगी की आप किसी अन्य कम्पनी के अंदर पैसे को इन्वेस्ट करे।
Tilak Ventures Share Price Target 2025 से जुड़ी FAQ
क्या तिलक वेंचर्स एक अच्छा निवेश है?
अगर अपलोग अच्छे रिटर्न वाले स्टॉक की खोज में हैं, तो तिलक वेंचर्स लिमिटेड का स्टॉक एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। तिलक वेंचर्स लिमिटेड का रियल समय उद्धरण 2023/09/16 को 4.810 INR के बराबर है, लेकिन भविष्य में आपके वर्तमान इन्वेस्टमेंट का अवमूल्यन हो सकता है।
तिलक वेंचर्स का बिजनेस क्या है?
तिलक वेंचर्स लिमिटेड फाइनेंस बिजनेस में काम करता है कंपनी कमोडिटी ट्रेडिंग, शेयर ट्रेडिंग, फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट में लगी हुई है कंपनी के दो सेगमेंट हैं, कमोडिटी ट्रेडिंग और फाइनेंस सेगमेंट, जिनमें से जायदा लोग कमोडिटी ट्रेडिंग सेगमेंट से हैं।
तिलक वेंचर्स का नया नाम क्या है?
कंपनी का नाम 28 दिसंबर 2011 को “तिलक फाइनेंस लिमिटेड” से बदलकर आउट ऑफ सिटी ट्रैवल सॉल्यूशंस लिमिटेड कर दिया गया था, जिसका ऑब्जेक्टिव ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटरों को भारत या अन्य जगहों पर यात्रा करना और टूर एंड ट्रैवल्स से कनेक्टेड सभी सेवाएं प्रोवाइड करती है।
तिलक मेहता कंपनी का टर्नओवर कितना है?
सफलता अटल Dedication और Perseverance के माध्यम से, तिलक कंपनी ने 100 करोड़ रुपये से जायदा का अमेजिंग कारोबार हासिल किया है 2021 तक उनकी पूरा प्रॉपर्टी 65 करोड़ रुपये थे जिसमें 2 करोड़ रुपये की नोटेबल मंथली इनकम है।
निष्कर्ष
अपलोग Tilak Ventures Share Price Target 2025 के बाड़े में ये लेख के माध्यम से पूरी जानकारियां अच्छा से समझ में आ गया होगा और ये जानकारी आपके लिए Tilak Ventures Share Price Target 2025 को जानने में बहोत मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इसी तरह और भी बहोत सारी जानकारियां जानना चाहते है
तो हमारी ये ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारियां जान सकते हैं और ये Tilak Ventures Share Price Target 2025 लेख के द्वारा आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट में जरूर पूछिए ताकि हम आपकी सहायता कर सके।