100+ गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस | Village Business Ideas In Hindi

5/5 - (1 vote)

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस गांव हो या शहर हर किसी को रोजगार की जरूरत होती है। इसी लिए लोग जॉब और बिज़नेस करते है। शहर में तो आप आसानी से बिज़नेस और जॉब कर सकते है। पर गांव में आप जॉब नहीं कर सकते है।

इसी लिए हम गांव का बिजनेस जो सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस आइडियाज है इनके बारेमे बात करेंगे। मैं आपके साथ कुछ यैसे बिज़नेस आइडियाज शेयर करूँगा।

हम आज Best Business In Village के बारेमे बात करेंगे। यैसे Small Business Ideas के बारेमे बात करेंगे जिन्हे आप कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है। पर यह कम इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छी कमाई करके देने वाले Business Ideas है।

तो एक एक करके मैं आपको सभी Village Business Ideas In Hindi के बारेमे बताऊंगा। Gav Me Business शुरू करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा वह भी मैं आपको बताऊंगा। 

Table of Contents

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडियाज (Gaon Mein Chalne Wala Business Ideas)

दोस्तो आपको 20 गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने गांव में कर के घर परिवार के साथ महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो और अपने घर वगैरा चला सकते हो

1. फूल की खेती

गांव में किया जाने वाला सबसे पहला बिज़नेस है फूल की खेती का बिज़नेस। यह बिज़नेस काफी हद तक खेती से जुड़ा हुआ है। इसमें आपको फूल की खेती करनी होती है।

हम कभी किसी पार्टी या शादी में जाते है। तब हमे वह पर फूल दिखाई देते है। यह फूल ज्यादा तर गांव में ही उगाये जाते है। इसके लिए आपको बगीचे की जरूरत होती है। 

आप अगर गांव में रहते है और Gaon Me Kya Business Kare यह सोच रहे है। तो इस बिज़नेस को आप गांव में बड़ी आसानी से कर सकते है। इसमें आपके पास खेती होनी चाहिए आपको ज्यादा खेती की जरूरत भी नहीं है।

इसके अलावा फूल काफी महंगे होते है। इसी लिए इस बिज़नेस से आपकी अच्छी कमाई होती है। यह बिज़नेस गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस में से एक है।

2. आटा चक्की का बिज़नेस (Gharelu Business Idea In Hindi)

आप अगर एक महिला है और गांव में रहकर Gharelu Business Idea ढूंढ रही है। तो आप आटा चक्की का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की भी आज गांव में काफी डिमांड है।

पहले के समय में महिला खुद गेहू और दाल पिसा करती थी। पर आज के समय में हर महिला चक्की से गेहू और दाल पिसवा कर लाती है। इस बिज़नेस में आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट करनी होगी। इसमें आप Ghar से चक्की शुरू कर सकते है।

इसमें आपको चक्की खरीदनी पड़ेगी। आटा चक्की आपको 20 हज़ार के आसपास मिलेगी इसके लिए आपको अलग से इलेक्ट्रिक मीटर लगवाना पड़ सकता है। इस तरह से आप गांव में Gharelu Business Idea In Hindi कर सकते है। 

3. किराना दुकान का बिज़नेस (Best Business In Village Area In Hindi)

आप अगर गांव में हैं और गांव में Best Business In Village को खोज रहे है। तो मैं आपको बता दू की गांव में सबसे अच्छा बिज़नेस किराना दुकान है। किराना दुकान की सबसे अच्छी बात यह है की इसकी जरूरत हर किसी को है।

हर कोई गेहूं,चावल,दाल,शक्कर यह सब अपने घर में यूज़ करता है। इसके अलावा बाकी सामना की जरूरत भी घर में पड़ती है। इसी लिए किराना दुकान शुरू करना एक अच्छा बिज़नेस आइडियाज हो सकता है।

इसके लिए आपको 30 से 40 हज़ार रुपये की जरूरत होगी। आप अगर एक छोटी किराना दुकान शुरू करना चाहते है तो इसके अलावा आप अगर बड़ी किराना दुकान शुरू करना चाहते है। तो इससे भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट लग सकती है। आप अपने घर से भी किराना का बिज़नेस शुरू कर सकते है। 

इनकी सबसे अच्छी बात है की यह Gaon Me Chalne Wala Business है। मतलब की आप अगर इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपका बिज़नेस चलेगा की चलेगा।

पर एक बात का ध्यान रखिये की अगर पहले से ही कोई किराना दुकान हो तो आपका चलना मुश्किल है। पर अगर पहले से कोई किराना दुकान नहीं है फिर आप इसे करके अच्छे पैसे कमा सकते है। 

4. टूशन पढ़ने का बिज़नेस

आप अगर बच्चों की टूशन ले सकते है। तो आप टूशन पढ़ाकर भी महीने के ठीक पैसे कमा सकते है। गाव हो या शहर माँ बाप अपनी बच्चो की शिक्षा पर पैसे इन्वेस्ट करते है।

माता पिता एक टाइम ही रोटी नहीं खायेंगे पर अपने बच्चो की शिक्षा पर कंजूसी बिलकुल नहीं करेंगे। इसी लिए यह बिज़नेस गांव में भी चल सकता है। इसमें आपको कुछ नहीं करना सिर्फ आपके घर के आसपास के बच्चो को पढ़ना है। 

आप अगर 20 बच्चो को भी पढ़ाते है और महीने के उनसे 500 लेते है। तो आप महीने के 10 हज़ार रुपये घर पर बैठे कमा सकते है। इसमें आपको ज्यादा टाइम भी नहीं देना है दिन में सिर्फ 2 घंटा आपको बच्चों को पढ़ाना है

और इस तरह आप महीने के 10 हज़ार कमा सकते है। आप अगर खुद भी कोई पढाई करते है तो आप बच्चों को पढ़ाते पढ़ाते खुद भी पढ़ सकते है। 

5. मेडिकल स्टोर का बिज़नेस

आप अगर पढ़े लिखें हो या आपने मेडिकल रिलेटेड पढाई की है। तो आप ये सोच रहे होंगे हम Gaon Mein Kaun Sa Business Karen तो मैं आपको बता देता हु की आप गांव में मेडिकल स्टोर का बिज़नेस कर सकते है।

मेडिकल भी गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है। इसके लिए आपको मेडिकल के लाइसेंस की जरूरत होगी। आपने अगर B.Pharm या D.Phram इसमें से कोई कोर्स किया हुआ है।

तो आप अपना एक मेडिकल स्टोर खोल सकते है। गांव में भी लोग बीमार पड़ते है पर उन्हें दवाई लेने के लिए शहर में जाना पड़ता है। पर आप गांव में रहकर उनकी इस प्रॉब्लम को Solve कर सकते है। तो आप अच्छी कमाई कर सकते है।

गांव में अगर पहले से कोई मेडिकल नहीं है। तो इसमें आपको और भी फायदा हो सकता है। मेडिकल के बिज़नेस में आपको पता है की मार्जिन भी काफी अच्छे मिलते है। 

6. प्लांट नर्सरी का बिज़नेस 

गांव में रहकर आप अपनी खुद की नर्सरी भी शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले जगह देखनी होगी। इसके बाद आपको नर्सरी में बेचने के लिए प्लांट लेने होंगे। इस बिज़नेस में आपको प्लांट्स की काफी अच्छे से देखभाल करनी होगी। इसमें ग्राहक आपने नर्सरी में आकर अपनी पसंद का प्लांट लेकर जाते है।

आपको सिर्फ प्लांट लाने होते है और उन्हें अच्छे से रखना होता है। नर्सरी के पौधे बेचने में भी काफी अच्छी कमाई होती है। इसमें एक ही ग्राहक आपसे काफी पौधे लेकर जा सकता है। आज हर कोई अपने घर में प्राकृतिक सुंदरता चाहता है। इसी लिए नर्सरी इस बिज़नेस की भी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। 

7. हेयर सैलून का बिज़नेस

हेयर सैलून बिज़नेस भी एक यैसा बिज़नेस है जो गांव में काफी ज्यादा चल सकता है। गांव में हेयर कट तो सभी करते है। तो इसमें आप भी अपना सैलून खोलकर इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते है।

आज हेयर कट 70 से 100 रुपये का है। इस तरह आप दिन में 10 लोगों के भी हेअरकट करते है। तो आपकी काफी अच्छी कमाई होती है। सैलून भी गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस में है। सैलून का बिज़नेस एक यैसा बिज़नेस है जिसमें कभी मंदी नहीं आती है। 

यह तो मैंने आपको काफी कम बताया है अगर आप रविवार की बात करे। तो इससे ज्यादा भी आपकी कमाई हो सकती है। इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।

हेयर सैलून बिज़नेस एक सर्विस बेस बिज़नेस है। इसी लिए आपको हेयर कट अच्छा करने पर ध्यान देना है। इसमें आपको शॉप की जरूरत पड़ेगी। शॉप आप गांव के शुरू होने वाली जगह पर लगा सकते है। 

8. अचार बनाने का बिज़नेस (Side Business Ideas In Hindi)

आचार बनाने का बिज़नेस एक काफी बिज़नेस गांव की महिलाओं के लिए हो सकता है। आप भी अगर एक महिला है और Small Business In Village की तलाश कर रही है।

तो मैं आपको बता दू की आम का आचार या अन्य किसी भी प्रकार का आचार बनाकर आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है। गांव की महिला खाना बनाने में काफी अच्छी होती है। 

गांव में बनाया हुआ आचार Taste में काफी अच्छा होता है। गांव में बनाया हुआ अचार शहर में लोग काफी पसंद करते है। इसी लिए आप अगर अगर आचार बनाते है तो आपको इसे ज्यादातर शहर में बेचना होगा।

अब आप शहर में अपना अचार कैसे बेचेंगे। तो इसके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर अपना अचार बेच सकते है। इससे आपको डायरेक्ट आर्डर आयेंगे और आप उसे खुद से या किसी और से डिलीवर भी कर सकते है। 

9. ढाबा का बिज़नेस 

गांव के पास ढाबा का बिज़नेस भी काफी से चलता है। आप अगर किसी यैसे गांव में रहते है जहा हाईवे काफी नजदीक है। तो आप उस हाईवे पर अपना एक ढाबा शुरू कर सकते है। ढाबा शुरू करने के लिए आपको पैसे की इन्वेस्टमेंट लगेगी।

आप कम पैसो में भी अपना ढाबा शुरू कर सकते है। पर अगर आप ढाबा शुरू करते है और आपका ढाबा चल गया तो आपकी अच्छी कमाई शुरू होती है। ढाबा आपको बनाते वक़्त यैसा बनाना है की जो प्रकृति को दर्शाता हो। 

जैसे आप टेंट हाउस जैसा ढाबा बना सकते है। इसके अलावा आप Open Space ढाबा बना सकते है। कुछ अलग कहने मतलब है की अगर कोई आपके ढाबे पर आता है। तो उन्हें थोड़ा अलग एक्सपीरियंस मिलना चाहिए तभी आप ढाबा बिज़नेस से अच्छी कमाई कर पायेंगे।

ढाबा का बिज़नेस भी गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है पर इसमें इन्वेस्टमेंट लगती है पर आपको मार्जिन काफी अच्छा मिलता है। 

10. चाय और नास्ते की दुकान 

गांव में चाय नास्ते की दुकान भी चल सकती है। चाय की दुकान तो एक यैसा बिज़नेस है जो अगर सही किंमत पर है। तो वह कई पर भी चल सकती है

इसका Example है की हमारे देश में काफी लोगों ने चाय के नाम पर कितने बड़े बिज़नेस खड़े कर दिए है। चाय के साथ अगर आप नास्ते की दुकान भी शुरू करते है तो यह भी एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है।

इसमें आपको सुबह सुबह जल्दी उठकर चाय और नास्ता बनाने की सुरुवात करनी है। लोग आपके पास चाय और नास्ता करने आयेंगे। इस बिज़नेस को आप गांव में किसी मैंन जगह पर शुरू कर सकते है।

जैसे कोई गांव का चौक हो सकता है कोई मंदिर हो सकता है। या हो सकता है कोई यैसी जगह हो जहा लोग बैठते होंगे। तो आप यहाँ अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। 

11. सिलाई का बिज़नेस 

गांव में Kaun Sa Business Karen ये अगर सोच रहे है। तो मैं आपको एक यैसा बिज़नेस बताता हु जिसके बारेमे काफी कम लोगो को पता है। इस बिज़नेस का नाम है सिलाई करने का बिज़नेस।

इस बिज़नेस के बारेमे काफी कम लोगों को पता है। सिलाई का बिज़नेस करने से पहले आपको सिलाई करना सीखना पड़ेगा। आप सिलाई आसानी से किसी से भी सिख सकते है।

सिलाई आप शहर से ही सीख सकते है। गांव में लोगों को कपडे सिलाई करने वाले की जरूरत होती है। गांव में आज भी काफी महिला और पुरुष अपने कपडे सिलाई करके ही पहनते है। इसके अलावा शादी में भी कपडे सिलाई करने की डिमांड बढ़ जाती है।

इस लिए आप अगर इस काम को सीखकर करना शुरू करते है। तो आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सिलाई मशीन की जरूरत होगी। 

12. मोटर साइकिल रिपेरिंग का बिज़नेस 

आप अगर कोई युवा लोग अगर ये आर्टिकल पढ़ रहे है। तो आप हमेशा ये सोचते है की Gaw Me Konsa Business Kare पर मैं आपको बता दू की आप अगर मोटर साइकिल रिपेरिंग सीखते है।

तो आप का मोटर साइकिल रिपेरिंग शॉप खोल सकते है। इसमें आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी Garage से मोटर साइकिल रिपेरिंग सीख सकते है।

इसमें आपको शुरू में प्रैक्टिस करनी होगी। इसके लिए आप जॉब कर सकते है। आप इसके बाद खुद की शॉप शुरू कर सकते है। जिसमे आप मोटर साइकिल रिपेरिंग कर सकते है।

आप अगर गांव में इस बिज़नेस को नहीं करना चाहते है। तो आप शहर में किसी Service Station में नौकरी भी कर सकते है। इसमें आपको नौकरी मिलने के भी काफी हाई चांस है।

13. मुर्गी पालन का बिज़नेस 

मुर्गी पालन का बिज़नेस भी एक अच्छा बिज़नेस है। गांव में रहकर आप आप एक Poultry Farm शुरू कर सकते है। अंडो का सेवन तो सभी लोग करते है। अंडो का सेवन काफी अच्छा होता है अब ये लोगों को समझ में आ चूका है।

इसी लिए मुर्गी पालन का बिज़नेस एक अच्छा बिज़नेस है। इसे शुरू करने के लिए आपको जगह की जरूरत होगी। इस बिज़नेस में सिर्फ आपको ध्यान ये रखना है की मुर्गियों को बीमारी न लगे नहीं तो नुकसान भी हो सकता है। 

14. लोन देने का बिज़नेस 

लोन देने के बिज़नेस के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होती है। पर कुछ लोग बिना लाइसेंस के भी लोन लेन देन का काम करते है। गांव में लोगों को पैसो की जरूरत पड़ती है।

खेती के लिए बीज खरीदने के लिए इसके अलावा पाइप लगाने के लिए इन सब चीज़ो के लिए आपको पैसे चाहिए होते है। अब पैसे अगर नहीं है तो आप लोन लेते है। 

तो गांव में कुछ लोग होते है जो ब्याज पर पैसे देते है। तो अगर आपके पास पैसे है तो आप इस तरह का बिज़नेस भी कर सकते है। हाला की ब्याज बहोत ज्यादा नहीं लेना चाहिए।

हम इस बिज़नेस को कीजिये यैसा नहीं बता रहे है। हम आपको सिर्फ इनफार्मेशन दे रहे है। आपको अगर ये बिज़नेस ठीक लगता है तो आप इसे कर भी सकते है।

15. E मित्र शॉप का बिज़नेस

आज का समय ऑनलाइन तरीके से काम करना का है। आप अगर कंप्यूटर की जानकारी रखते है। तो आप E मित्र शॉप शुरू कर सकते है। गांव में आज भी लोगों को कोई डॉक्युमेंट्स बनाने है।

तो शहर में जाकर बनवाने पड़ते है। इसके अलावा जो उम्र में बढे लोग है उन्हें अपनी पेंशन लेने के लिए बैंक में जाना पड़ता है। पर आप अगर अपने गांव में E मित्र शॉप शुरू करते है।

तो आप पेंशन निकलने पर 1% ले सकते है। इसके अलावा काफी सारे लोग competion exam की तैयारी करते है। तो आप इसके भी फॉर्म भर सकते है इन सभी चीज़ो के लिए E मित्र शॉप काफी जरूरी है।

आप एक फॉर्म भरने के 100 रुपये ले सकते है। इस तरह आप अगर काम करते है तो महीने के 20 से 25 हज़ार आराम से कमा सकते है। 

16. कपडे का बिज़नेस 

गांव में कपडे का बिज़नेस भी किया जा सकता है। गांव में लोग कपडे खरीदते है। इसके अलावा जब घर पर मेहमान आते है। तो लोग उन्हें कपडे करते है तो इसके लिए भी वह गांव से ही कपडे लेते है।

गांव में आप बच्चो और महिला के लिए साडी यह सब की दुकान शुरू कर सकते है। इस शॉप को आप अपने घर से एक रूम से चला सकते है। कपडे का बिज़नेस भी एक गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है। 

17. डेयरी फार्मिंग का बिज़नेस

आप अगर गांव में रहते है तो आप डेयरी फार्मिंग का बिज़नेस कर सकते है। डेयरी फार्मिंग में आप यैसे जानवर को पालते है। जो आपको दूध देते है जैसे गाई,भैस ये जानवर दूध देते है। तो आप इन्हे गांव में आसानी से पाल सकते है।

गांव में इनके रहने लायक वातावरण होता है। आप इनसे दूध निकालकर बेच सकते है। इस तरह आप महीने के 20 से 25 हज़ार कमा सकते है। 

18. मोबाइल रिपेरिंग का बिज़नेस 

गांव में रहकर भी आप मोबाइल रिपेरिंग की बिज़नेस शुरू कर सकते है। मोबाइल रिपेरिंग की जरूरत भी सभी को पड़ती है। इसी लिए यह एक यैसा बिज़नेस है जो गांव में चलता ही है। सिर्फ आपको मोबाइल रिपेरिंग कैसे करते है इसकी नॉलेज होनी चाहिए।

मोबाइल रिपेरिंग सीखने के लिए आप किसी भी तरह का कोर्स कर सकते है। आप मोबाइल रिपेरिंग के साथ ही मोबाइल रिचार्ज और एक्सेसरीज बेचने का काम भी शुरू कर सकते है। 

19. ऑटो रिक्शा चलाने का बिज़नेस

गांव में बहार आने जाने के लिए लोग गाड़ी का इस्तेमाल करते है। पर ज्यादातर लोग ऑटो रिक्शा का भी यूज़ करते है। आप भी ऑटो रिक्शा चलाने का बिज़नेस कर सकते है।

आज कल इलेक्ट्रिक रिक्शा का भी नया ट्रेंड आ चूका है। आप इलेक्ट्रिक रिक्शा लेकर भी इस बिज़नेस की सुरुवात कर सकते है। इस बिज़नेस से आपकी महीने की 20 से 30 हज़ार कमाई होती है। 

20. पापड़ बनाने का बिज़नेस

पापड़ बनाने का बिज़नेस भी गांव में चल सकता है। आप अगर एक महिला है और सोच रही है की Gaav में Business Konsa Kare तो पापड़ बनाने बिज़नेस भी अच्छा है। पापड़ बनाने के लिए आपको जो चीज़े चाहिए वह आपके घर में पहले से ही है।

इसके अलावा सिर्फ आपको आर्डर लेने है। इस तरह से आपका पापड़ का बिज़नेस शुरू हो जाता है। यह बिज़नेस महिला के लिए Gharelu Business Idea की तरह काम करता है। 

तो आपको ये लेख में 20 गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में बता दिया हु आप इनमे से कोई सा भी बिजनेस कर सकते हो

गांव में ऑनलाइन किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज

दोस्तो आपको तो 20 गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बारे में बता ही दिया हु अब गांव में ऑनलाइन किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज भी बता देता हु जिनसे आप आसानी से महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हो और घर परिवार चला सकते हो

1. ब्लॉग बनाने का बिज़नेस

अब हम बात करेंगे कुछ यैसे Village Business Ideas की जो आप गांव में ऑनलाइन तरीके से कर सकते है। इसमें सबसे पहले नंबर पर आता है Blogging आप गांव में Blog से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत होगी। इसमें आप फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है। ब्लॉग बनाने के बाद आपको उसपर Content डालना पड़ता है। इसके बाद जैसे जैसे आपके Blog पर Traffic आता है। 

इसके बाद आपकी कमाई एड्स और Affiliate Marketing से शुरू होती है। ब्लॉग्गिंग भी गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है। गांव में आज हर किसी एक पास इंटरनेट है। तो इंटरनेट की मदत से आप पैसे भी कमा सकते है।

ब्लॉग्गिंग को लोग बिज़नेस की तरह नहीं देखते है। पर ब्लॉग्गिंग भी एक तरह का बिज़नेस है। जो आपको Consistant गांव में पैसे कमा कर दे सकता है। 

2. यूट्यूब पर वीडियोस बनाने का बिज़नेस 

Blog की तरह ही आपको अगर Videos बनाने में मज़ा आता है। तो आप यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर पैसे कमा सकते है। इसमें आपको मोबाइल की ही जरूरत है और कुछ Basic Skills की जो आप गूगल से सिख सकते है।

Youtube पर अगर आपके Videos को लोग देखते है और पसंद करते है। तो Youtube से भी आपकी एड्स से कमाई होती है वह भी छोटी मोटी नहीं अगर व्यूज अच्छे आते है। तो कमाई लाखो के की जा सकती है।

3. Freelancing करने का बिज़नेस

आप गांव में Freelancing करके भी पैसे कमा सकते है। सबसे पहले Freelancing क्या है इसे हम Short में समज लेते है। Freelancing का मतलब यह है की आप दूसरे लोगों के लिए काम करते है पर वह आपको सैलरी नहीं देते आप उनके लिए Project के हिसाब से पैसे चार्ज करते है।

Freelancing अच्छी बात यह है की आप इसमें एक साथ अलग अलग क्लाइंट के साथ काम कर सकते है। आप अपने मोबाइल से घर बैठे फ्रीलांसिंग करके भी गांव में रहकर पैसे कमा सकते है। 

तो आपको ये गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस लेख में गांव में ऑनलाइन किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज के बारे में भी बता दिया हु ये भी कर के आप अच्छा पैसा कमा सकते है

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस (Gaon Me Konsa Business Kare)

अब हम बात करते है की गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कोनसा है। वैसे तो जो मैंने आपको बिज़नेस आइडियाज बताये है। यह सभी गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडियाज ही है।

पर अगर आप हमसे पूछते है की तो मैं आपको कहूंगा की आप खेती से जुड़े बिज़नेस को कर सकते है। खेती एक यैसा बिज़नेस है जो गांव में गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है। 

भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ की इकॉनमी ज्यादातर खेती पर ही चलती है। हमारे देश में आज भी खेती से जुड़े काफी कम Startup है। तो आप गांव में रहकर इसमें बिज़नेस या स्टार्टअप कर सकते है। इसमें आपको सरकार की तरफ से भी मदत मिल सकती है।

गांव में किये जाने वाले अन्य बिज़नेस आइडियाज

    • मिनी सिनेमा हॉल
    • खाद और बीज की दुकान
    • सरसो के तेल की मिल
    • ब्यूटी पार्लर
    • बकरी पालन
    • मधुमक्खी पालन
    • मछली पालन
    • गांव में केले की खेती का बिजनेस
    • गांव में जिम का बिज़नेस
    • कारपेंटर बिज़नेस
    • गांव में ट्रैक्टर रेंट पर देने का बिज़नेस
    • गुड़ बनाने का बिज़नेस
    • राशन की डीलरशिप का बिज़नेस
    • मकान बनाने का बिज़नेस
    • स्टेशनरी की दुकान
    • जूस की दुकान
    • आइसक्रीम की दुकान
    • धान्य भंडार
    • मैट्रीमोनी सर्विस
    • भविष्य देखना
    • मिट्टी के बर्तन बनाना
    • पैकेजिंग का बिजनेस
    • इट बनाने का बिज़नेस
    • माचिस बनाने का बिज़नेस
    • पंचर बनाने का बिज़नेस
    • पान की दुकान का बिज़नेस
    • लोहे की दुकान का बिज़नेस
    • वेल्डिंग की दुकान
    • सीमेंट की दुकान का बिज़नेस
    • मेहंदी लगाने का बिज़नेस
    • इलेक्ट्रॉनिक की दुकान
    • डाटा एंट्री का बिज़नेस
    • पानी की कैन बनाने का बिज़नेस
    • चप्पल बेचने की दुकान
    • मास्क बनाने का बिज़नेस
    • ट्रैवलिंग एजेंट
    • फोटोग्राफी
    • मनी ट्रांसफर का बिजनेस
    • चॉकलेट बनाने का बिज़नेस
    • घर किराये पर देने का बिज़नेस
    • फेरी वाला बिज़नेस
    • कटलरी बिज़नेस
    • पुस्तकालय
    • चूड़ियों की दुकान
    • ट्रेनिंग का बिज़नेस
    • ट्रेडिंग का बिज़नेस
    • पानी पूरी और चाट की दुकान
    • इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग
    • हार्डवेयर
    • कॉस्मेटिक की दुकान
    • मशरूम की खेती
    • ज्वेलरी बनाने का बिजनेस
    • कार ड्राइविंग स्कूल खोले
    • मिठाई की दुकान
    • सेकंड हैंड कार और बाइक बेचे
    • दोने पत्तल बनाने का व्यवसाय
    • झाड़ू बनाने बनाने का बिजनेस
    • मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
    • राखी बनाने का बिजनेस
    • मूर्ति बनाने का बिज़नेस
    • फोटो फ्रेम करने का बिज़नेस
    • नूडल्स बनाने का बिज़नेस
    • पूजा की सामग्री की दुकान
    • पेंटिंग का काम
    • दरवाजा बनाने का काम
    • पौधे को पानी देने का काम
    • खेती करने का काम
    • कीटनाशक फवारणी का काम
    • इंधन लाने का काम
    • दवाखाना का बिज़नेस
    • चप्पल सिलाई का बिज़नेस
    • गैस रिपेरिंग का बिज़नेस
    • क्रिकेट बैट बनाने का बिज़नेस
    • मच्छी पकड़ने का बिज़नेस
    • लैब बिज़नेस शुरू करें
    • डेयरी बिज़नेस शुरू करे

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस से जुड़ी FAQ

गांव में कौन सा बिजनेस अच्छा रहता है?

दोस्तो अपने गांव में कौन कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा होता है तो सबसे पहला इंटरनेट कैफे का बिजनेस, दूसरा किराना दुकान के बिजनेस, तीसरा गाड़ी सर्विसिंग करने के बिजनेस, चौथा मछली या मुर्गी पालन के बिजनेस, पचवा डेयरी का बिजनेस ये सबसे अच्छा फायदा वाले बिजनेस है

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

दोस्तो अगर आप 12 महीने लगातार बिजनेस चलने वाला के बारे में सोच रहे हो तो आपके लिए पार्लर का बिजनेस भी सही ऑप्शन है और दूध, घी, पनीर ये सब सामान के जरूरत हमेशा होती ही है और साथ ही साथ कोल्डड्रिंक, बिस्कुट, मिठाई जैसी सामान भी रख सकते हो

नया बिजनेस कौन सा करें 2023?

  1. आप एक फ्रीलांसर बन कर पैसा कमा सकते है
  2. आप YouTube से पैसे कमा सकते है
  3. आप ब्लॉगिंग कर के पैसे कमा सकते है
  4. आप रियल एस्टेट कंसल्टेंसी कर के पैसे कमा सकते है
  5. आप ऑनलाइन मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है

कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?

दोस्तो अपने इंडिया में सबसे जायदा कमाने वाला बिजनेस

  1. चाय के दुकान कर के पैसे कमा सकते हो
  2. रेस्टोरेंट्स का दुकान कर के पैसे कमा सकते हो
  3. खेल और मनोरंजन पार्लर कर के भी पैसे कमा सकते हो
  4. कैटरिंग बिज़नेस कर के पैसे कमा सकते हो
  5. रेडीमेड नमकीन, नाश्ते की दुकान कर के पैसे कमा सकते हो

2025 में कौन सा बिजनेस चलेगा?

1. 3D प्रिंटिंग 2. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी 3. IoT सर्विस 4. SEO सर्विस 5. क्लाउड किचन 6. रोबोट वैक्यूम क्लीनर सर्विस 7. सोलर पैनल का बिज़नेस ये सब में से कोई सा भी बिजनेस करोगे तो 2025 में अच्छा चलेगा

निष्कर्ष

अपलोग गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस के बाड़े में ये लेख के माध्यम से पूरी जानकारियां अच्छा से समझ में आ गया होगा और ये जानकारी आपके लिए गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस को जानने में बहोत मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इसी तरह और भी बहोत सारी जानकारियां जानना चाहते है

तो हमारी ये ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारियां जान सकते हैं और ये गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस लेख के द्वारा आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट में जरूर पूछिए ताकि हम आपकी सहायता कर सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment