Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

Rate this post

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में। इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे की Yes Bank में इन्वेस्टमेंट में भविष्य के परिणाम हो सकते है। क्या Yes Bank में इन्वेस्टमेंट करना सही है और आगे चलकर भविष्य में Yes Bank एक सफल बैंक बन सकती है।

Yes Bank इंडिया का एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसकी शुरुआत 2004 में की गई थी। Yes Bank कई तरह के सर्विसेज आम लोगो के लिए उपलब्ध कराती है जैसे कि Financial Product और Services जिसके अंदर बचत खाता और चालू खाता, Mortgages, Personal Loans और Credit Card इत्यादि शामिल है। Yes Bank भारत के लगभग सभी शहरों में अपनी सर्विस दे रहा है। यह बैंक अपने Technology-driven अप्रोच के लिए जाना जाता है। 

पिछले कुछ सालों में Yes Bank ने बहुत सी फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना किया है। Yes Bank के फाइनेंशियली कमजोर हो जाने के कारण यह बैंक डिफॉल्ट होने के कगार पा आ खड़ा था। इन्ही सब फाइनेंशियल दिक्कतों को खत्म करने और Yes Bank को डिफॉल्ट से बचाने के लिए भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मिलकर मार्च 2020 में एक रेस्क्यू प्लान लेकर आए। 

Yes Bank Share Price Target

Yes Bank Share Price Target का अवलोकन

भारत के अंदर Yes Bank एक फुल सर्विस कमर्शियल बैंक की तरह काम करता है और इसके साथ ही रिटेल और कॉर्पोरेटिव बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज सहित बैंकिंग प्रोडक्ट और सर्विसेज की पूरी सीरीज उपलब्ध कराती है। Yes Bank को इंडिया के अंदर बैंकिंग सेक्टर में एक टेक्नोलॉजी ड्राइवेन अप्रोच के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही Yes Bank भारत के अंदर बैंकिंग में सबसे पहले डिजिटलीकरण और मोबाइल बैंकिंग को अपनाने वाले बैंक में से एक है। 

पिछले कुछ सालो के दौरान Yes Bank को वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इसमें उसके एसेट्स में बहुत ज्यादा गिरावट, हाई लेवल ऑफ नॉन परफॉर्मिंग लोन और कैपिटल कांस्ट्रेंट्स शामिल है। मार्च 2020 में भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मिलकर Yes Bank के इस समस्या में हस्तक्षेप किया। और उसके लिए  एक रेस्क्यू पैकेट लेकर आए। इस रेस्क्यू पैकेट के अंदर Yes Bank के लीडरशिप और कैपिटल इनफ्यूजन को बदलना भी शामिल था।

अगर बात करे Yes Bank के भारत के अंदर उपस्थिति की तो वह भारत में सभी बड़ी सिटी में 1,000 से ज्यादा ब्रांच और ATMs के साथ मौजूद है।

Yes Bank का बिजनेस मॉडल

अगर हम बात करे Yes Bank के बिजनेस मॉडल की तो यह पूरी तरह से रिटेल बैंकिंग, कॉरपोरेटिव बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के आसपास केंद्रित है। Yes Bank लोगो को सेविंग अकाउंट और करेंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड्स, बिजनेस लोन, और ट्रेड फाइनेंस के साथ कई बैंकिंग प्रोडक्ट और सर्विसेज प्रदान करती है। इसके साथ ही Yes Bank अपने कस्टमर्स के लिए वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज, इंश्योरेंस पॉलिसी, और बहुत से डिजिटल सर्विसेज भी देता है। बैंक का रेवेन्यू इंटरेस्ट इनकम, फीस और कमीशन, और दूसरे नॉन इंटरेस्ट इनकम के जरिए बनता है।

Yes Bank का Share Price

Yes Bank एक इंडियन प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसका हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है। Yes Bank को इंडिया में पब्लिकली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में ट्रेड किया गया है। एनएसई पर कंपनी का Ticker Symbol  “YESBANK” है और बीएसई पर “532648” है। 17 अगस्त 2018 को, येस बैंक शेयर मूल्य 393.20 के आसपास सबसे ज्यादा था।

कम्पनी का नाम Yes bank 
शेयर का नाम  YESBANK
फाउंडेड इन 2004
हेड क्वार्टर  मुंबई
फाउंडर राणा कपूर
रेवेन्यू 22,423 करोड़ INR (US$2.9 बिलियन, 2022)
मार्केट कैपिटलाइजेशन INR ₹491.7 बिलियन
प्राइमरी एक्सचेंज NSE, BSE
ऑफिशियल वेबसाइट  www.yesbank.in

Yes Bank की Share होल्डिंग

Yes बैंक की शेयर होल्डिंग निम्न प्रकार है।

  • प्रमोटर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Yes bank का सबसे बड़ा शेयर होल्डर है। SBI के पास Yes Bank के टोटल शेयर का 48.21% है। 
  • Foreign institutional investors (FIIs): फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर भी Yes Bank में एक अच्छी खासी हिस्सेदारी रखती है। जिसमे उसके पास 27% की पूरी ओनरशिप है।
  • Public: Yes Bank का बचा हुआ शेयर पब्लिक, इंडिविजुअल शेयर होल्डर और दूसरे इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के द्वारा होल्ड किया जाता है।

Yes Bank की सब्सिडियरी और ज्वाइंट वेंचर

दोस्तो Yes Bank की भारत में और विदेशो में बहुत सी सब्सिडियरी और ज्वाइंट वेंचर मौजूद है। यहां पर हम आपको यस बैंक की कुछ नोटेबल सब्सिडियरी और ज्वाइंट वेंचर के बारे में बताएंगे।

  • Yes Securities Limited: एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जो की इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इंस्टीट्यूशनल ब्रोकिंग, और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज करती है।
  • Yes Asset Management Limited: एक सब्सिडियरी जो Yes Bank के म्यूचुअल फंड बिजनेस को संभालता है।
  • Yes Bank International Limited: Yes Bank की एक सब्सिडियरी कंपनी जो की कॉरपोरेट बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की सर्विसेज यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में देती है।

इन सब के अलावा भी Yes Bank के कई और ज्वाइंट वेंचर और सब्सिडियरी मौजूद है।

  • YES Bank-ESAF माइक्रोफाइनेस ज्वाइंट वेंचर: Yes Bank का एक ऐसा ज्वाइंट वेंचर ESAF माइक्रोफाइनेंस है जो की लो इनकम वाले परिवार को  माइक्रोफाइनेंस सर्विसेज देता है
  • YES-Axis Bank होम लोन: Yes Bank का एक ऐसा ज्वाइंट वेंचर जो की Axis Bank के साथ मिलकर होम लोन और दूसरी बैंक से रिलेटेड सर्विसेज देता है।
  • YES Capital (India) Limited: Yes Bank का दूसरे सभी इन्वेस्टर के साथ एक ज्वाइंट वेंचर जो की वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी सर्विसेज प्रदान करती है।

Yes Bank ने अपने व्यापार को बड़ा करने और अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए भारत और कई विदेशी  कंपनियों साथ साझेदारी और सहयोग कर रहे है।

इसे पढ़े  Business Kaise Kare | अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें 2023 | ये है बहोत सही तरीका

Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050

Target year  1st target  2nd target 
2023 Rs 25 Rs 28
2024 Rs 34 Rs 39
2025 Rs 46 Rs 51
2026 Rs 56 Rs 61
2027 Rs 67 Rs 72
2030 Rs 105 Rs120
2040 Rs 590 Rs625
2050 Rs 2200 Rs 2450

Yes Bank Share Price Target 2023

अगर यस बैंक की कोई सबसे बड़ी समस्या रही है तो वह है उसका NPA। इसी के कारण Yes Bank के अंदर कोई भी बड़ा उछाल नही आ पा रहा है। लेकिन हाल फिलहाल में Yes Bank अपने NPA में तेजी से काम कर रहा है। जिससे उसके शेयर प्राइस में बढ़ने के उम्मीद अब बढ़ने लगी है।

आगे आने वाले कुछ दिनों में जैसे जैसे Yes Bank के एनपीए में सुधार देखने को मिलेगा, वैसे वैसे ही बैंक के शेयर प्राइस में तेजी देखने को मिल सकती है। वैसे इतने बड़े बैंक को अपने NPA को जल्दी रिकवर करने में बहुत समय लगेगा। इसलिए Yes Bank के लिए ये काम बिलकुल भी आसान नहीं होगा। इसलिए ये बात मान के चलना चाहिए की जितना वक्त Yes Bank का  NPA ठीक होगा, उतना ही वक्त Yes Bank के शेयर  प्राइस में उछाल देखने को मिलेगा।

लेकिन इतना सब होने के बाद भी धीरे धीरे ही सही NPA के रिकवर होने की उम्मीद लगभग सभी को है। इसी के कारण Yes Bank Share Price Target 2023 के शेयर प्राइस के बढ़ने की उम्मीद है। यहा पर इसके प्राइस का पहला टारगेट 27 रुपए और दूसरा टारगेट 30 रुपए तक जा सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2024

Yes Bank एक बहुत बड़े ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुज़र रहा है। और उसने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन में सुधार के लिए कई कदम बीके उठाए है जिसमे फंड इकठ्ठा करना, रिस्क मैनेजमेंट को सुधारना और उसकी डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाना है। 

अगर बात करे Yes Bank Share Price Target 2024 की तो यह 40 रुपया से लेकर 45 रुपए तक चले जाने की अटकलें लगाई जा रही है।

Yes Bank Share Price Target 2025

अपनी फाइनेंशियल प्रोब्लम के बावजूद, Yes Bank को विभिन्न फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट और पब्लिकेशन के द्वारा भारत में “सर्वश्रेष्ठ बैंक”  का अवार्ड मिल चुका है। और बहुत सी मान्यताएं भी प्राप्त है। फ्यूचर के लिए उम्मीद की जा रही है की यस बैंक अपने शेयर इन्वेस्टर को अच्छा परिणाम देगा।

इन्ही सब कारणों के वजह से उम्मीद की जा रही है की Yes Bank Share Price Target 2025 का पहला टारगेट 46 रुपए हो सकता है और दूसरा टारगेट 51 रुपए तक हो सकता है जो की एक बेहतर प्राइस है।

Yes Bank Share Price Target 2026

Yes Bank के पास साल 2021 से 22 तक में यूपीआई के लेनदेन के पूरा 43% बाजार का हिस्सा है। बैंक ने अपने साल 2020 से 21 तक में 30% की तुलना में रिटेल एडवांस को भी बढ़ाकर 30% तक कर दिया गया है। बैंक के ग्रोथ का नया पिलर डिजिटलाइजेशन है। Yes Bank अब तक तकरीबन 16,000 तक के कई MSMEs और बिजनेसेज़ को लोन दे चुका है। 

इन्ही सब कारणों से  Yes Bank Share Price Target 2026 को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है की इसका पहला टारगेट 56 रुपए होगा और दूसरा टारगेट 61 रुपए तक का होगा।

Yes Bank Share Price Target 2027

हाल के सालो में Yes Bank ने महत्वपूर्ण प्रोब्लम का सामना किया है। जिसके अंदर इसके लोन बुक में स्ट्रेस, गवर्ननेंस के मुद्दे, और मैनेजमेंट में बदलाव इत्यादि शामिल है। इतनी सारी परेशानियों के बाद भी यस बैंक ने अपने फाइनेंशियल और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में बहुत सुधार किए है।

इन्ही सब सुधारो के कारण उम्मीद की रही है की Yes Bank Share Price Target 2027 में इसका पहला टारगेट 67 रुपए का और दूसरा टारगेट 72 रुपया तक का हो सकता है। 

Yes Bank Share Price Target 2030

Yes Bank को कई सारे आर्थिक मंडी और एसेट क्वालिटी प्रेशर के कारण कई सारे चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इन्ही सभी चुनौतियों को दूर करने के लिए भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई)  ने इस Banking सेक्टर का समर्थन करने और उसकी स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बहुत सारे उपाय किए। और इन उपायों के ही कारण Yes Bank और अन्य बैंकों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में बहुत मदद की है।

Yes Bank को बचाने में भारत सरकार और आरबीआई ने जो मदद की है उससे उम्मीद की जा रही है की Yes Bank Share Price Target 2030

का पहला टारगेट 105 रुपया और दूसरा टारगेट 120 रुपया तक हो सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2040

आज के समय में जिस हिसाब से Yes Bank का शेयर प्राइस आगे बढ़ रहा है। उस हिसाब से Yes Bank Share Price Target 2040 का पहला टारगेट 800 रुपए तक और दूसरा टारगेट 900 रुपए तक का होने का अनुमान है।

Yes Bank Share Price Target 2050

इन्वेस्टमेंट के अंदर बहुत से शेयर मार्केट इन्वेस्टर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए कहते है। लेकर कुछ लोग इतना लंबा इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच लेते है जो की सही नही होता है। कोई भी इन्वेस्टमेंट ज्यादा से ज्यादा 20 साल बहुत होता है लेकिन फिर भी बहुत से लोग Yes Bank Share Price Target 2050 के बारे में जानना चाहते हैं। 

यहां पर हम आपको बता दे की Yes Bank के ग्रोथ को देखकर यह उम्मीद की जा सकती है की इसका पहला टारगेट 3000 रुपए तक हो सकता है और दूसरा टारगेट 3200 रुपए तक हो सकता है। 

Yes Bank के शेयर का भविष्य

Yes Bank को हाल के सालो में बहुत सी महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ा है । Yes Bank की इन चुनौतियों में लोन बुक, गवर्नमेंस के मुद्दे और मैनेजमेंट में बड़े बदलाव इत्यादि शामिल है। Yes Bank के अंदर इतनी सारी परेशानियों के बावजूद Yes Bank ने अपने फाइनेंस और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार की कोशिश की है और साल 2021 22 में नेट प्रॉफिट की सूचना दी है।

Yes Bank अगर लगातार अपने रिस्क मैनेजमेंट, एसेट क्वालिटी, और गवर्नेंस पर ध्यान देता है और अपने कस्टमर की बदलती जरूरतों को पूरा करने और बैंकिंग इन्वायरमेंट में होते बदलाओं के साथ रेगुलेट करने के साथ साथे टेक्नोलॉजी और डिजिटल सर्विसेज में इन्वेस्ट करते रहते है तो उनकी स्थिति में और अधिक सुधार आ सकता है। इसके साथ ही अगर यस बैंक  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) और दूसरे रेगुलेट्स के साथ नए रूल और रेगुलेशन का अनुपालन करता है तो यह उसके ग्रोथ में मदद करेगा।

इसके अलावा, Yes Bank बैंकिंग सेक्टर में चल रहे डिजिटल चेंजेज को भी नेविगेट करता है। और नई इनोवेटिव फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनीज (फिनटेक) के साथ इफीक्टिवली कंपीट करता है। 

Yes Bank के शेयर का खतरा

Yes Bank दूसरी फाइनेंस कंपनियों की ही तरह जोखिमों के अधीन है। कुछ मुख्य जोखिम जो बैंक को कभी देखने पड़ सकते है।

  • Credit Risk: यह खतरा बैंक को तभी होता है जब उसके द्वारा दिए हुए लोन को लोग डिफॉल्ट कर देते है या फिर उस लोन से उनको हानि होती है तो यह बैंक के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को प्रभावित करती है।
  • Market Risk: यह इंटरेस्ट रेट, करेंसी एक्सचेंज रेट, और इक्विटी की कीमतों जैसे बाजार स्थितियों में बदलाव से जुड़े जोखिम को शो करता है, जो बैंक के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है
  • Operational Risk: यह एक अपर्याप्त या फेल्ड इंटरनल प्रोसेसेस, सिस्टम, मानवीय गलती से जुड़े जोखिमों को रेफर करता है। जो की बैंक के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को इफेक्ट करता है।
  • Reputation Risk: यह बैंक की रेपुटेशन पर नकारात्मक प्रभाव से जुड़े हुए जोखिम को इंपैक्ट करता है, जो की इसके कस्टमर के आधार और ओवरऑल बिजनेस को प्रभावित कर सकता है।

इसे पढ़े  20+ ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2023 | Paise Kamane Wali Website {20 हज़ार महीना आसानी से}

Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 से जुड़ी FAQ

क्या यस बैंक के शेयर 3 साल के लिए बंद हैं

दोस्तो बहोत Deduction के साथ यस बैंक Turnover कर रही है क्युकी इन्वेस्टर के लिए 3 साल का Lock-in Period अभी समाप्त हो रहा है Reconstruction योजना 2020 में सभी investors के लिए 2023 तक के Lock-in Period चालू किया है

क्या यस बैंक का शेयर 100 डॉलर तक पहुंच सकता है?

बहोत सारे लोगो का कहना है की यस बैंक NS: YESB का शेयर 50 या 100 रुपए तक जा सकता है हाला की अभी कुछ दिनों में यस बैंक के स्टॉक ऑलमोस्ट 400 रुपए के कारोबार किया था और अभी भी बड़ा है बैंक के बिजनेस आकार और ऐसे में ऐसा बड़ा बैंक 1 पैसे की कीमत पर कारोबार कर रहा है इसलिए अभी के समय पर ये बहोत सस्ता है

क्या मैं यस बैंक के शेयर खरीद सकता हूं?

कोई भी डिमैट अकाउंट बना के और kyc Documents वगैरा ऑनलाइन अपलोड कर के फिर आप बहोत आसानी से यस बैंक का शेयर खरीद सकते है

क्या यसबैंक लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी है?

आप यसबैंक का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना चाहते है तो 15 से 17 रुपए के आसपास तक खरीद सकते है यसबैंक के शेयर प्राइस में अत्याधिक तेजी आ सकता है क्यों की 20 रुपए शेयर लेवल से ऊपर रहता है

यस बैंक का मुख्य शेयर धारक कौन है?

इसका रुगुलर शेयरधारक के रूपर्ट द्वारा यस बैंक शेयर को 3 बड़ी कंपनिया ली हुई है पहला बीमा कंपनी 43%, यूटीआई 10%, और म्यूचल फंड भी 10% है

निष्कर्ष

अपलोग Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 आदि क्या होने वाला है और ये शेयर लेना चाहिए या नहीं इत्यादि के बाड़े में ये लेख के माध्यम से पूरी जानकारियां अच्छा से समझ में आ गया होगा और ये जानकारी आपके लिए Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 इत्यादि जानने और शेयर खरीदने में बहोत मददगार साबित हुआ होगा अगर आप इसी तरह और भी बहोत सारी जानकारियां जानना चाहते है तो हमारी ये ब्लॉग वेबसाइट मौजूद है जिससे आप अपने आवश्यकता के अनुसार जानकारियां जान सकते हैं और इस लेख के द्वारा आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट में जरूर पूछिए ताकि हम आपकी सहायता कर सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment